250+उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में | Gk in Hindi - 250 + Uttarakhand GK Question Answers in Hindi | Gk in hindi
250 + Uttarakhand GK Question Answers in Hindi | Gk in hindi
- उत्तराखण्ड में न्यूनतम महिला साक्षरता ;वाला जिला कौन सा है ? टिहरी गढ़वाल (61.77%)
- उत्तराखण्ड में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन सा है ? उधमसिंह नगर (74.44%)
- उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कब शुरू की गयी थी ? 1884
- उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कहा से कहा तक बिछाई गयी थी ? किच्छा से काठगोदाम
- उत्तराखण्ड में प्रथम स्वतंत्रता सैनानी होने का गौरव किस व्यक्ति को प्राप्त है ? कालू सिंह महरा
- उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध स्थल गंगोत्री किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर है ? राजमार्ग संख्या 108
- उत्तराखण्ड में प्रस्तावित जिले कौन से है ? यमुनोत्री , कोटद्धार , डिड़ीघाट , रानीखेत
- उत्तराखण्ड में प्राचीन काल में शिक्षा के दो प्रमुख केन्द्र कौन से थे ? बद्रिकाश्रम एवं कण्वाश्रम
- उत्तराखण्ड में प्राचीन काल में शिवालिक पहाड़ियों को क्या कहा जाता था- मेनका
- उत्तराखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या कितनी है ? 254
- उत्तराखण्ड में बुरांस के फूल की कितनी प्रजाति है – 24
- उत्तराखण्ड में ब्रिटिश कल में अंतिम भूमि बंदोबस्त कब और किसके नैतृत्व में हुआ था – 1928 ( इबटसन के नेत्रत्व में केवल गढवाल में )
- उत्तराखण्ड में मसूरी की पहाड़ी हिमालय की किस श्रेणी में आती है ? मध्य हिमालय श्रेणी
- उत्तराखण्ड में मुख्या फैसले कौन सी है ? धान , गेहू चना
- उत्तराखण्ड में मूल्य वर्धित कर (VAT) किस वर्ष लागु किया गया था ? 1 अप्रैल 2005
- उत्तराखण्ड में मेती आंदोलन का उद्देश्य किससे था ? वृक्षारोपण को बढ़ावा देने से
- उत्तराखण्ड में यमनोत्री कौन से राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित है – 94 (रा.रा.माँ.)
- उत्तराखण्ड में राज्य के वनों की नीलामी के लिए आंदोलन कब हुए थे ? वर्ष 1977
- उत्तराखण्ड में रूपकुण्ड ताल किस जिले में स्थित है ? चमोली
- उत्तराखण्ड में लाखवाड बांध कौन सी नदी पर बना है – यमुना नदी पर (253.0) मीटर
- उत्तराखण्ड में लोहारीनाग पाला जल विधुत परियोजना किस नदी पर है ? भागीरथी नदी पर
- उत्तराखण्ड में वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन कब शुरू हुआ ? 1884
- उत्तराखण्ड में वनों की नीलामी के लिए किस वर्ष आंदोलन किया गया ? 1977
- उत्तराखण्ड में विनयोग माउंटेन क्लेव वन्य जीव विहार की स्थापना किस वर्ष हुई थी -1993
- उत्तराखण्ड में शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन थी ? कुणिन्द शासक
- उत्तराखण्ड में श्री-ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल के नेतृत्व में दिल्ली में पृथक राज्य की मांग हेतु प्रदर्शन किस वर्ष किया गया ? 1968
- उत्तराखण्ड में सड़को की सर्वाधिक लंबाई किस मण्डल में है ? गढवाल मण्डल
- उत्तराखण्ड में सबसे छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन किस स्थान पर है ? टनकपुर (चंपावत )
- उत्तराखण्ड में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाती जनसँख्या किस राज्य किस जिले में है – (हरीद्वार) 3,13976
- उत्तराखण्ड में सबसे पहली वन पंचायत नियमावली किस वर्ष बनी ? 1931
- उत्तराखण्ड में सबसे पुरानी सूती वस्त्र इकाई कहा स्थित है ? काशीपुर (उधमसिंह नगर )
- उत्तराखण्ड में सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन सा है ? पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड में समन्वित डेयरी विकास परियोजना कब शुरू की गयी थी ? 2002-2003 में
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है- हरिद्धार 817
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक दशकीय जनसँख्या वृद्धि वाला जिला कौन सा है ? उधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है ? देहरादून (79.61%)
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वनक्षेत्र किस जिले में स्थित है ? पौड़ी
- उत्तराखण्ड में सल्ट की घटना किस वर्ष हुई – 5 सितम्बर 1942
- उत्तराखण्ड में सोना नदी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कहा स्थित है – पौड़ी गढ़वाल
- उत्तराखण्ड विधुत निगम का गठन कब किया गया ? अप्रैल 2001
- उत्तरांचल राज्य की स्थापना कब हुई? – 9 नवम्बर, 2000 को
- उत्तरांचल राज्य की स्थायी राजधानी के लिए स्थान चयन हेतु कौन सा आयोग है? – दीक्षित आयोग
- उत्तरांचल राज्य-निर्माण के समय केन्द्र में किस पार्टी की सरकार थी? – राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
- उत्तरांचल विधानसभा में किस समुदाय से एक सदस्य नामित किया जाता है? – एग्लो-इण्डियन
- ऋषिकेश में स्थित 'मुनि की रेती' किस जिले के अन्तर्गत है? – टिहरी में
- एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा कब प्राप्त हुआ – 15 जनवरी 2009
- एवरेस्ट पर चढने वाले उत्तराखण्ड के पहले व्यक्ति कौन थे – हरीश चन्द्र सिंह रावत 29 मई 1965
- ऐपण क्या है – चित्रकला
- कलुआ और बिजा थे – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
- कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई थी – 1936 ई. में
- कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी. है? – 520.82
- काशी का प्राचीन नाम – बडाहट
- किस ग्रंथ में उत्तराखंड के लिए ‘देवभूमि’ शब्द आया है? – ऋग्वेद
- किस पर्वतारोही को उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल को पर्यटन मानचित्र पर लाने का श्रेय दिया जाता है? – चंद्रप्रभा सन्त्वाल
- किस पुराण मे केदारखण्ड तथा मानव खण्ड का वर्णन किया गया है – स्कन्ध पुराण
- किसके शासन काल में कुमाओं पर रोहिलों का आक्रमण हुआ था? – कल्याण चंद चतुर्थ
- कुमाऊँ का पहला जिला कौन सा बना ? गढ़वाल (वर्ष 1839 में )
- कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर कौन था – ई.गार्डनर
- कुमाऊँ परिषद् की स्थापना कब हुई? – 1916 में
- कुमाऊँ में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ – 1790 में
- कुमाऊँ रेजिमेंट का गठन कब किया गया था – 1945
- कुमाऊँ साहित्य के पहले कवि कौन है – पं. गुमानी पंत
- कुमाओं और नेपाल को कोन सी नदी अलग करती है? – काली नदी
- केदारनाथ उत्तराखण्ड के किस राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित है – 109 (रा.रा.माँ.स.)
- केदारनाथ के लिये पवन हंस कंपनी द्वारा हेलिकोप्टर सर्विस कब से प्रारंभ की गयी? – १६ मई २००३
- केदारनाथ में स्थापित हैं – भगवान शिव
- केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहने वाली नदी कौन सी है – मंदाकिनी
- कैलाश-मानसरोवर यात्रा प्रायः किस दर्रे से होकर की जाती है? – लिपुलेख
- कोटेश्वर बांध एवं जल विद्युत परियोजना कितने मेगावॉट की है? – 400 मेगावॉट
- कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है – भागीरथी नदी
- कोन सी नदी हिमनद से नही निकलती है – कोसी
- कोशिकी देवी का मंदिर कहाँ है – अल्मोड़ा
- कौन मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंगों में सम्मिलित है? – केदारनाथ
- कौन सा दर्रा उत्तराखंड में है – माना
- क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है ? 18 वा
- क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है – गंगोत्री नेशनल पार्क
- क्षेत्रीय नेता जिन्होंने प्रथम बार उत्तराखंड राज्य के निर्माण का विचार दिया – बद्री दत्त पांडे
- गंगा का उद्गम है – गंगोत्री से
- गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया? – 2008 में
- गंगा नदी के तट पर सर्वाधिक पवित्र माने जाने वाला हर की पौड़ी स्थित है – हरिद्वार में
- गंगाद्वार के नाम से किस शहर को जाना जाता है – हरिद्वार
- गढ़रत्न सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है? – पर्यावरण क्षेत्र में
- गढ़वाल के लिए ‘केदारखण्ड’ व कुमाऊँ के लिए ‘मानसखण्ड’ शब्द का किस पुराण में उल्लेख है? – स्कन्दपुराण
- गढ़वाल पेंटिंग के लेखक – मुकन्दी लाल
- गढ़वाल पेंटिंग बनाने वाले हैं – मौला राम
- गढंवाल पेंटिंग्स के लेखक कौन है? श्री मुकन्दी लाल
- गढ़वाल राज्य की नीव डालने वाले प्रथम राजा कोन थे? – अजयपाल
- गढ़वाल शैली के प्रसिद्ध चित्रकार मौलाराम किसके पुत्र थे – मंगतराम
- गाँधी जी ने कुमाऊँ की यात्रा सर्व प्रथम कब की थी – जून 1929
- गाँधी जी ने गढ़वाल क्षेत्र की यात्रा वर्ष की ? 16-24 अकटूबर (1929
- गुरुकूल कांगड़ी विद्यालय की स्थापना स्वामी श्रद्धानन्द ने हरिद्वार में किस वर्ष की थी? – 1902 में
- गोपेश्वर जोशीमठ, श्रीनगर उत्तराखण्ड की कौन सी नदी के तट पर स्थित है – अलकनंदा
- गोरखों ने कुमाऊँ पर कब अधिकार कर लिया था? – 1790 ई. में
- गोरखों ने गढ़वाल पर किस वर्ष पूर्ण अधिकार किया? – 1804 में
- गोविन्द बल्लभ पन्त जी को भारत रत्न किस वर्ष दिया गया? – १९५७
- गौचर मेले का आरंभ कब हुआ – 1943
- घाघरा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है – चुंगु हिमनद
- चिपको आंदोलन का नेतृत्व किन्होंने किया – गौरा देवी
- चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन है – सुन्दर लाल बहुगुणा
- चिपको आन्दोलन सर्वप्रथम किस जिले से शुरू हुआ था – चमोली
- चिपको आन्दोलन सर्वप्रथम किस जिले से शुरू हुआ था? – चमोली
- जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड का लिंगानुपात में देश में स्थान है? – 13वाँ
- जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है- 20 वा
- टिफिन टॉप स्थित है – नैनीताल
- टिहरी जलाशय (स्वामी रामतीर्थ सागर) का क्षेत्रफल कितना है? – 42 वर्ग किमी
- टिहरी डैम विश्व का चौथा सबसे ऊँचा डैम है, इसका एशिया में कौन सा स्थान है? – प्रथम
- टिहरी परियोजना का 1000 मेगावाट का प्रथम चरण कब चालू किया गया? – 2006 में
- टिहरी परियोजना में सहयोग हेतु रूस से समझौता कब किया गया? – १९८६
- टिहरी राज्य किस तिथि को उतरप्रदेश में सम्मिलित हुआ – 1 अगस्त 1949
- टिहरी रियासत का भारत में विलय कब हुआ? – 1949 में
- देश के उच्च न्यायालयों के बीच उत्तराखंड के उच्च न्यायालय का दर्जा है – 20वाँ
- देश के किस राज्य मे पहली डीजीपी महिला कौन थी – कंचन चौधरी भट्टाचार्य
- देहरादून में आरबीआई की शाखा कब स्थापित की गई? – जून 2005 में
- देहरादून से राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गढ़वाली नामक साप्ताहिक का प्रकाशन कब शुरू हुआ था? – 1905 में
- नया राज्य ‘उत्तराखण्ड’ कब स्वरूप में आया? – 9 नवम्बर, 2000 को
- नर व नारायण पर्वतों के मध्य क्या स्थित है? – बद्रीनाथ
- निम्न में से किन्हें उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है – इंद्रमणि बाडोनी
- निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तराखंड की जनजाति नहीं है – नागा
- नेपाल नरेश अशोक चल्ल ने उत्तराखंड पर कब आक्रमण कर कुछ पर्वतीय क्षेत्र पर अधिकार कर लिया था? – 1191 में
- नेशनल एकेडमी आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कहां स्थित है? – मसूरी में
- नैनीताल की सीमा को कितने जिलों की सीमाएँ छूती हैं – 4
- नैनीताल के कालाटुंगी व रामगढ़ क्षेत्र में क्या धातु सर्वाधिक मिलती है? – लोहा
- नैनीताल के संस्थापक हैं – पी. बैरोन
- पिंडार नदी का उद्गम है – पिंडारी ग्लैशियर
- पिथौरागढ़ से 165 किमी दूरी पर स्थित पर वह स्थान जहाँ ऊनी वस्तुएँ (शाल, कालीन, कम्बल, पंखी, पश्मीना दुशाले) आदि मिलती हैं? – मुन्स्यारी
- पिथौरागढ़ से 165 किमी दूरी पर स्थित पर वह स्थान जहाँ ऊनी वस्तुएँ मिलती हैं – मुन्स्यारी
- पूर्णागिरी मेला उत्तराखण्ड के किस जिले में लगता है – टनकपुर (चम्पावत)
- पृथक राज्य की माँग सर्वप्रथम श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस वर्ष के अधिवेशन में उठायी गयी? – 1938 में
- प्रत्येक वर्ष धानों की रोपाई के समय हिजयात्रा उत्सव कहां मनाया जाता है? – पिथौरागढ़ में
- प्रदेश की कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है – थारू
- प्रदेश में संस्कृत अकादमी कहाँ स्थित है? – हरिद्वार
- प्रसिद्व गौचर मेला कब से प्रारम्भ हुआ था – 1943 से
- प्राचीन ग्रंथो में केदारनाथ को किस नाम से जाना जाता था ? भृंगतुंग
- फूलों की घाटी को यूनेस्को द्वारा कब विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया? – 2005 में
- बद्रीनाथ कहां स्थित है – चमोली में
- बद्रीनाथ कहां स्थित है? – चमोली में
- बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग सेंटर स्थित है – रुड़की में
- ब्रह्म कमल उत्तराखण्ड में हिमालय की पहाड़ियों में कितने फुट उच्चाई पर मिलते है ? 12-15 हजार फुट ऊंचाई
- ब्रिटिश उत्तरांचल को संयुक्त प्रान्त आगरा व अवध का अंग कब बनाया गया था ? वर्ष 1912
- भागीरथी एवं मन्दाकिनी नदियों का संगम होता है – देवप्रयाग में
- भारत का प्रथम रास्टीय पार्क कौन सा है – जिम कार्बेट रास्टीय पार्क
- भारत के स्वतंत्र होने के समय गढ़वाल का राजा कोन था? – मानवेंद्रशाह
- भूकंप को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड को किस जोन में रखा गया है – जोन 4 तथा 5
- मधुमिता बिष्ट किस खेल से सम्बन्धित है – बेडमिन्टन
- मलिक्कार्जुन मंदिर उत्तराखण्ड के किस राज्य में स्थित है – धारचूला
- महात्मागांधी ने राज्य के किस स्थान को 'भारत का स्विट्जरलैण्ड' कहा था? – अल्मोड़ा (कोसानी)
- मांकदपुर नामक एक गाँव आर्गेनिक खेती करने के कारण आर्गेनिक गाँव बन गया है। यह गाँव किस राज्य में स्थित है - उत्तराखण्ड
- मायावती आश्रम उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है – लोहाघाट (चम्पावत)
- मोनाल पक्षी किस ऊँचाई तक मिलती हैं? – 8000-20000 फीट
- रज्जत कितने वर्षों के अन्तराल में मनाया जाता है – 12 years
- राज्य की कितनी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है? – 65
- राज्य की सर्वाधिक ऊँचाई वाली अधिकांश पर्वत चोटियां कहां स्थित है? – चमोली में
- राज्य की सर्वाधिक ऊँची पर्वत चोटी नंदादेवी है, इसकी ऊँचाई कितनी है? – 7817 मीटर
- राज्य के किस जिले के दर्रो से तिब्बत नेपाल के बीच व्यापार होता है? – पिथौरागढ़
- राज्य के चारों धामों में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित कौन-सा धाम हैं? – केदारनाथ
- राज्य के ज्यादातर पर्यटन केन्द्र कहां पर स्थित हैं? – वाहृद हिमालय
- राज्य में 2004 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना कहा की गयी थी ? ऋषिकेश
- राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है? – लालकुंआ में
- राज्य में खन नीति की घोषणा कब की गई? – 2001 में
- राज्य में नई औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई? – मार्च 2003 में
- राज्य में नई कृषि नीति जारी किस वर्ष जारी की गई? – 2011 में
- राज्य में बेलीडान की खेती कुमाऊँ क्षेत्र में कब शुरू की गई थी ? 1903 में
- राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती शुरू की गई थी? – बैलाडोना
- राज्य में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है? – ऊधम सिंह नगर में
- राज्य में सर्वाधिक संगमरमर भण्डार वाला जिला कौन-सा है? – देहरादून
- राज्य में सर्वाधिक सघन वन कहां मिलते हैं? – नैनीताल में
- राज्य मै दुध व दुग्ध उत्पादों को किस नाम से बेचा जाता है – ‘आंचल के ब्राण्ड नाम से’
- राज्य सरकार द्धारा राज्य प्रतीक चिन्हों का निर्धारण किस वर्ष किया गया ? 2001
- राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए किस वर्ष तक के लिए विजन प्लान तैयार किया है? – 2020 तक
- रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितनी है ? 600 किमी
- राष्ट्रकवि सुमित्रानंदन पंत का निवासस्थान है – कौसानी
- लाल बहादुर शास्त्री अकादमी कहाँ स्थित है – मसूरी
- लिपूलेख दर्रा उत्तराखण्ड में कहा स्थित है – पिथोरागढ़
- वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? – देहरादून में
- वशिष्ट गुफा स्थित है – टिहरी
- वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून किससे सम्बन्धित है – ***
- वाला सबसे कम उम्र का सैनिक है – गबर सिंह नेगी
- 'विंटर लाइन' नामक प्राकृतिक घटना किस माह में होती हैं? – दिसम्बर-जनवरी में
- विशिष्ट गुफा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है – टिहरी गढवाल
- विश्वस्तरीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है? – मुक्तेश्वर में
- विस्सू, पांचोई और दियाई उत्सव किस जनजाति द्वारा मनाए जाते हैं – जौनसारी
- शंकराचार्य के हिन्दू धर्म की पुनस्थापना किस स्थान पर की थी – बद्रीनाथ
- सरला बहन का मूल नाम क्या था – केथरीन हेलीमन
- सर्वाधिक बाघ किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं? – कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
- सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला (जिला जनगणना 2011) कौन-सा है? – देहरादून
- साक्षरता की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है ? 17 वा
- सिल्वर फर, ब्लू पाइन, स्प्रूस, देवदार, बर्च आदि के वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाये जाते हैं? – उप-एल्पाइन तथा एल्पाइन वन
- सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है – रुड़की
- सेराघाट परियोजना – सरयू नदी
- स्कन्द पुराण में गढवाल के लिए प्रयुक्त क्या नाम है – केदारखण्ड
- स्वतंत्रता आन्दोलन में सल्ट की भूमिका की सराहना करते हुए किसने इसे 'कुमाऊँ का बारदोली' कहा था? – महात्मा गांधी ने
- हजरत अलाऊद्धीन अहमद साबिर की दरगाँह कहाँ स्थित है – पिराने कलियर ( रुढ़की )
- हरिद्वार को किस नाम से जाना जाता है – कुंभ नगरी
- हिलांस पुस्तक कइ लेखक – भगवती चरण निर्मोही
- हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा कब प्राप्त हुआ? – १५ जनवरी २००९
- उत्तराखंड के प्रथम कमिश्नर – गार्डनर
- गंगा मैदानी क्षेत्र में किस स्थान से प्रवेश करती है – हरिद्वार
- "' विकानगर का पुराना नाम क्या था - चुडफुर।
- टिहरी में हीवेंट संस्कृत पाठशाला की स्थापना किसने की : कृतिशाह
- टंकड़ पर्वत किस जिले में स्थित है - चमोली
- उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर पंचभुजाकार है ? नल-दमयंती ताल
- उत्तराखण्ड के किस भाग में पातालतोड़ कुए पाए जाते है – तराई क्षेत्र में
- उत्तराखण्ड के किस स्थान पर सर्वाधिक जेव विविधता पी जाती है – ( फूलो की घाटी ) में
- उत्तराखण्ड के कुमाऊँ से जेल जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे – मोहन सिंह मेहता
- उत्तराखण्ड के दर्रे मिलम लिपुलेख, दारमा कौन सी जिलो के बीच है – पिथोरागढ़ और तिब्बत
- उत्तराखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे – मेहरबान सिंह नेगी
- उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का क्या नाम है ? मोनाल
- उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है – लोफोफिरस इन्पिजेनस (lofoforus impegenous)
- उत्तराखण्ड के राज्य पशु का वैज्ञानिक नाम क्या है ? moschus chrysogaster
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का नाम क्या है ? ब्रह्म कमल
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का खिलने का क्या समय है और इसका वैज्ञानिक नाम क्या है – जुलाई से सितम्बर और (सेसुरिया ग्रासोफिफेरा)
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का साइंटिफिक नाम क्या है ? saussurea obvallata
- उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का क्या नाम है ? बुरांस
- उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है ? rhododendron arboretum
- उत्तराखण्ड के लिए "उत्तर- कुरु "शब्द को प्रयोग ककिस ग्रन्थ में प्रयुक्त किया गया है ? ऐतरेय ब्राह्मण
- उत्तराखण्ड में "खटीमा काण्ड" किस वर्ष हुआ था ? 1994
- उत्तराखण्ड में "सुसवा" किसकी सहायक नदी है ? सौंग नदी
- उत्तराखण्ड में 0-6 वर्ष तक के शिशिओं की कुल कितनी जनसँख्या है ? 13,28 ,844
- उत्तराखण्ड में 2011 के अनुसार कुल कितनी प्रतिशत साक्षरता है ? 79.63 %
- उत्तराखण्ड में अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा )का मुख्यालय कहा स्थित है ? अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड में अनुसूया देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है – चमोली
- उत्तराखण्ड में अल्पसंख्यक आयोग का गठन कब हुआ? – २७ मई २००३
- उत्तराखण्ड में अल्मोडा में नशाबंदी किस वर्ष लागू हुई थी ? जून 1984
- उत्तराखण्ड में इस्लाम धर्म की पहली मस्जिद किस स्थान पर बनी? – अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है ? haldwani (नैनीताल )
- उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है ? देहरादून
- उत्तराखण्ड में उत्तराखण्ड क्रांति दल की स्थापना किस वर्ष की गई – 24-25 जुलाई 1979 (मसूरी)
- उत्तराखण्ड में उत्यासू बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है ? अलकनंदा
- उत्तराखण्ड में उर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है? – जल विद्युत ऊर्जा
- उत्तराखण्ड में उस ब्यक्ति का क्या नाम है जिसे ९० लाख वृक्ष लगाने का गौरव प्राप्त है? – सुन्दरलाल बहुगुणा
- उत्तराखण्ड में कत्युरी राजवंश का संस्थापक कौन था – बसंत देव
- उत्तराखण्ड में कत्यूरी घाटी कुमांऊँ में स्वतंत्र राज्य की नीव किस शासक ने डाली थी ? बसन्त देव
- उत्तराखण्ड में कागज उध्योग का मुख्य केन्द्र कह स्थित है ? उधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड में काली और गोरी नदियों के संगम पर कौन सा मेला लगता है – जौलजीवी मेला
- उत्तराखण्ड में किस ताल के निकट नन्दा देवी मंदिर स्थित है ? लिंगताल
- उत्तराखण्ड में किस वर्ष ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी पौड़ी स्थानान्तरित की गई – 1840 में
- उत्तराखण्ड में किस स्थान पर वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया ? कालागढ
- उत्तराखण्ड में कुमाऊँ विश्वविधालय की स्थापना किस वर्ष की गयी ? 1973
- उत्तराखण्ड में कुल कितने केन्द्रीय विश्वविध्यालय है ? 1 (एक)
- उत्तराखण्ड में कौन गर्भंजक के नाम से प्रसिद है – माधोसिह भंडारी
- उत्तराखण्ड में कौन सी नदी रूपिन-सुपिन हिमनद से निकलती है ? टोंस नदी
- उत्तराखण्ड में क्रान्ति दल का विभाजन किस वर्ष हुआ था ? 1987 में
- उत्तराखण्ड में गढ़वाल नाम कब अस्तित्व में आया ? 1515 ई में
- उत्तराखण्ड में गांधी जी ने देहरादून की यात्रा किस वर्ष की थी- 1916
- उत्तराखण्ड में गोरी देवी कन्या धन योजना के तहत कितनी धनराशि प्रदान की जाती है ? 25 हजार रुपए
- उत्तराखण्ड में चीनी मिलो की सख्या कितनी है – 10- (4 सहकारी, 2 सार्वजानिक, 4 निजी )
- उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी शोध संस्थान स्थित है ? गोपेश्वर
- उत्तराखण्ड में टिहरी प्रान्त में ढोढक आंदोलन किससे सम्बन्धित था ? मजदूरो से
- उत्तराखण्ड में टिहरी राज्य का भारतीय संघ में विलिनीकरण कब हुआ – 1949
- उत्तराखण्ड में टिहरी विरासत का विलय किस वर्ष हुआ ? 1949
टिप्पणियाँ