केदारनाथ की चोटियों में सरस्वती नदी के किनारे प्रसिद्ध शक्ति सिद्धपीठ श्री कालीमठ
#Pahadi_People
कालीमठ ....
1. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ की चोटियों में सरस्वती नदी के किनारे प्रसिद्ध शक्ति सिद्धपीठ श्री कालीमठ मंदिर स्थित है।
2. कालीमठ मंदिर हिंदू “देवी काली” को समर्पित है।
3. यह मंदिर ऊखीमठ और गुप्तकाशी के निकट ही अवस्थित है। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है।
4. कालीमठ मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है , मंदिर के अन्दर भक्त कुंडी की पूजा करते है , यह कुंड रजतपट श्री यन्त्र से ढका रहता है
5. नवरात्री में अष्ट नवमी के दिन इस कुंड को खोला जाता है और दिव्य देवी को बाहर ले जाया जाता है और पूजा केवल मध्यरात्रि में की जाती है, वह भी केवल मुख्य पुजारी की उपस्थिति मे ही सम्भव है।
6. कालीमठ में महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती के तीन भव्य मंदिर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें