मानिला देवी मन्दिर अल्मोड़ा ज़िले के

 माँ मानिला देवी मंदिर अटूट आस्था प्रतीक कालेपत्थर से निर्मित अल्मोड़ा उत्तराखंड 

मानिला देवी मन्दिर  अल्मोड़ा ज़िले के #सल्ट क्षेत्र में स्थित है।  हर वर्ष यहाँ दूर-दूर से लोग देवी के दर्शनों के लिए आते हैं।
मानिला देवी मन्दिर  अल्मोड़ा ज़िले के
 Maa Manila Devi Temple built with black stone symbolizing unwavering faith in Almora Uttarakhand |

Ø  यह मन्दिर कत्यूरी लोगो की पारिवारिक देवी #मानिला का मंदिर है।

Ø  मन्दिर दो भागों में बँटा हुआ है  #प्राचीन मन्दिर तो #तल्ला_मनीला में ही स्थित है  

Ø  प्रचलित है  कि "एक बार कुछ चोर मानिला देवी की मूर्ति को चुराकर   एक हाथ ही उखाड़ कर ले गए, किन्तु अधिक दूर न ले जा सके। तबसे वही पर #माता का एक और #मन्दिर स्थापित कर दिया गया जो मल्ला मानिला के है।

Ø  देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच #ऊंची चोटी में स्थित मां मानिला देवी मंदिर लोगों की अटूट #आस्था का प्रतीक है।

Ø  वर्ष #1488में कत्यूरी राजा ब्रह्मदेव ने इस मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर में काले_पत्थर से निर्मित दुर्गा माता और भगवान #विष्णु की सुंदर मूर्तियां स्थापित हैं।

Ø  पर्यटन की दृष्टि से भी मंदिर का विशेष महत्व है। मंदिर में मां के दर्शन को दूर-दूर से #श्रद्धालुओं के साथ ही काफी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं!

Ø  नवविवाहित दंपति मंदिर में आकर पूजा पाठ कर मनौती मांगते हैं। 

Ø  मंदिर समिति के अध्यक्ष #नंदन सिंह मनराल ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम के लिए मंदिर में 24_कमरे बनाए गये हैं और उनके खाने की संक्षिप्त व्यवस्था भी है।

टिप्पणियाँ