मानिला देवी मन्दिर अल्मोड़ा ज़िले के

1)Google News यहाँ क्लिक करें 2) Join Update WathsApp चैनल से जुड़े

 माँ मानिला देवी मंदिर अटूट आस्था प्रतीक कालेपत्थर से निर्मित अल्मोड़ा उत्तराखंड 

मानिला देवी मन्दिर  अल्मोड़ा ज़िले के #सल्ट क्षेत्र में स्थित है।  हर वर्ष यहाँ दूर-दूर से लोग देवी के दर्शनों के लिए आते हैं।
मानिला देवी मन्दिर  अल्मोड़ा ज़िले के
 Maa Manila Devi Temple built with black stone symbolizing unwavering faith in Almora Uttarakhand |

Ø  यह मन्दिर कत्यूरी लोगो की पारिवारिक देवी #मानिला का मंदिर है।

Ø  मन्दिर दो भागों में बँटा हुआ है  #प्राचीन मन्दिर तो #तल्ला_मनीला में ही स्थित है  

Ø  प्रचलित है  कि "एक बार कुछ चोर मानिला देवी की मूर्ति को चुराकर   एक हाथ ही उखाड़ कर ले गए, किन्तु अधिक दूर न ले जा सके। तबसे वही पर #माता का एक और #मन्दिर स्थापित कर दिया गया जो मल्ला मानिला के है।

Ø  देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच #ऊंची चोटी में स्थित मां मानिला देवी मंदिर लोगों की अटूट #आस्था का प्रतीक है।

Ø  वर्ष #1488में कत्यूरी राजा ब्रह्मदेव ने इस मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर में काले_पत्थर से निर्मित दुर्गा माता और भगवान #विष्णु की सुंदर मूर्तियां स्थापित हैं।

Ø  पर्यटन की दृष्टि से भी मंदिर का विशेष महत्व है। मंदिर में मां के दर्शन को दूर-दूर से #श्रद्धालुओं के साथ ही काफी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं!

Ø  नवविवाहित दंपति मंदिर में आकर पूजा पाठ कर मनौती मांगते हैं। 

Ø  मंदिर समिति के अध्यक्ष #नंदन सिंह मनराल ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम के लिए मंदिर में 24_कमरे बनाए गये हैं और उनके खाने की संक्षिप्त व्यवस्था भी है।

टिप्पणियाँ