Khirsu Village, Pauri Garhwal, Uttarakhand

1)Google News यहाँ क्लिक करें 2) Join Update WathsApp चैनल से जुड़े

Khirsu Village, Pauri Garhwal, Uttarakhand

भारत में पहाड़ों में जाने की बात आती है तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जहन में आते हैं। जो घुमक्कड़ हैं वो हिमाचल को ज्यादा खूबसूरत बताते हैं। उत्तराखंड को धर्म और आस्था के लिए ही देखा जाता है।

 लेकिन उत्तराखंड का एक हिल स्टेशन ऐसा है जो खूबसूरती के मामले में हिमाचल के बराबर आता है। जहाँ आपको बर्फ से घिरे पहाड़ के नज़ारे, जंगल और सेब के बागान। ये सब देखने को मिलता है पौड़ी गढ़वाल के छोटे-से गाँव र्खिसू में।

र्खिसू उत्तराखंड का वो हिल स्टेशन है जिसको बहुत कम एक्सप्लोर किया गया है। धीरे-धीरे अब ये जगह फेमस होती जा रही है और लोग यहाँ वेकेशन पर आना पसंद करते हैं। र्खिसू समुद्रतल से 1700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर वीकेंड घूमते हुए मना सकते हैं।


बांज और बुरांश के इन जंगलों में घंटों भटकना आपको खुश कर देगा। यहाँ के जंगल ना जाने कितनी तरह की जड़ी-बूटी और पक्षियों से भरे हुए हैं। पक्षियों का कलरव जब कानों में सुनाई देता है तो एक मधुर संगीत-सा लगता है। चलते-चलते शाम को यहाँ का सूर्यास्त ज़रूर देखें। 

#uttarakhand #uttarakhandheaven #paurigarhwal #pauri #Khirsu #himalayan #HappyNewYear #staystrong #photography #art #share #smallbusiness #frozen #hometown #diy #motivation #newyear2022 #grateful #mountainlife #supportlocal #reelindia #photooftheday #love #happiness #vacation #holiday #goodvibes

टिप्पणियाँ