श्री प्रेतराज चालीसा
॥ दोहा ॥
गणपति की कर वंदना, गुरू चरनन चितलाय ।
प्रेतराज जी का लिखूं, चालीसा हरषाय ॥
जय जय भूताधिप प्रबल, हरण सकल दुःख भार ।
वीर शिरोमणि जयति जय प्रेतराज सरकार ॥
॥चौपाई॥
जय जय प्रेतराज जग पावन, महा प्रबल त्रय ताप नसावन ।
विकट वीर करुणा के सागर, भक्त कष्ट हर सब गुण आगर ।
रत्न जटित सिंहासन सोहे, देखत सुन नर मुनि मन मोहे ।
जगमग सिर पर मुकुट सुहावन, कानन कुण्डल अति मन भावन ।
धनुष कृपाण बाण अरू भाला, वीरवेश अति भृकुटि कराला ।
गजारूढ़ संग सेना भारी, बाजत ढोल मृदंग जुझारी ।
छत्र चंवर पंखा सिर डोले, भक्त बृन्द मिलि जय जय बोले ।
भक्त शिरोमणि वीर प्रचण्डा, दुष्ट दलन शोभित भुजदण्डा ।
चलत सैन काँपत भूतलहू, दर्शन करत मिटत कलि मलहू ।
घाटा मेंहदीपुर में आकर, प्रगटे प्रेतराज गुण सागर ।
लाल ध्वजा उड़ रही गगन में, नाचत भक्त मगन ही मन में ।
भक्त कामना पूरन स्वामी, बजरंगी के सेवक नामी ।
इच्छा पूरन करने वाले, दुःख संकट सब हरने वाले ।
जो जिस इच्छा से आते हैं, वे सब मन वाँछित फल पाते हैं ।
रोगी सेवा में जो आते, शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाते ।
भूत पिशाच जिन्न वैताला, भागे देखत रूप कराला ।
भौतिक शारीरिक सब पीड़ा, मिटा शीघ्र करते हैं क्रीड़ा ।
कठिन काज जग में हैं जेते, रटत नाम पूरन सब होते ।
तन मन धन से सेवा करते, उनके सकल कष्ट प्रभु हरते ।
हे करुणामय स्वामी मेरे, पड़ा हुआ हूँ चरणों में तेरे ।
कोई तेरे सिवा न मेरा, मुझे एक आश्रय प्रभु तेरा ।
लज्जा मेरी हाथ तिहारे, पड़ा हूँ चरण सहारे ।
या विधि अरज करे तन मन से, छूटत रोग शोक सब तन से ।
मेंहदीपुर अवतार लिया है, भक्तों का दुःख दूर किया है ।
रोगी, पागल सन्तति हीना, भूत व्याधि सुत अरु धन हीना ।
जो जो तेरे द्वारे आते, मन वांछित फल पा घर जाते ।
महिमा भूतल पर है छाई, भक्तों ने है लीला गाई ।
महन्त गणेश पुरी तपधारी, पूजा करते तन मन वारी ।
हाथों में ले मुगदर घोटे, दूत खड़े रहते हैं मोटे ।
लाल देह सिन्दूर बदन में, काँपत थर-थर भूत भवन में ।
जो कोई प्रेतराज चालीसा पाठ करत नित एक अरू बीसा ।
प्रातः काल स्नान करावै, तेल और सिन्दूर लगावै ।
इत्र फुलेल चढ़ावै, पुष्पन की की माला पहनावै ।
चन्दन इत्र ले कपूर आरती उतारै, करै प्रार्थना जयति उचारै।
उनके सभी कष्ट कट जाते, हर्षित हो अपने घर जाते ।
इच्छा पूरण करते जनकी, होती सफल कामना मन की ।
भक्त कष्टहर अरिकुल घातक, ध्यान धरत छूटत सब पातक ।
जय जय जय प्रेताधिप जय, जयति भूपति संकट हर जय ।
जो नर पढ़त प्रेत चालीसा, रहत न कबहूँ दुख लवलेशा ।
कह भक्त ध्यान धर मन में, प्रेतराज पावन चरणन में।
॥ दोहा ॥
दुष्ट दलन जग अघ हरन, समन सकल भव शूल ।
जयति भक्त रक्षक प्रबल, प्रेतराज सुख मूल ॥
विमल वेश अंजिन सुवन, प्रेतराज बल धाम ।
बसहु निरन्तर मम हृदय, कहत भक्त सुखराम ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें