Mata Rani ki Sher Shayari माता रानी के लिए शायरी
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।
****************
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
****************
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
****************
Shayari on Mata Rani Mata Rani ki Sher Shayari माता रानी के लिए शायरी
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
******
Mata Rani Wali Shayari
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं
Shayari on Mata Rani Mata Rani ki Sher Shayari माता रानी के लिए शायरी
Mata Rani ke Liye Shayari
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।
*****
Navratri Mata Rani Shayari
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार दे देना
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद दे देना
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
******
Mata Rani Shayari Hindi
कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं
सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं
******
Mata Rani New Shayari
ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो माँ आपके आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
Latest Mata Rani Shayari
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है
******
Mata Rani Love Shayari For Wife GF
माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली
जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली
******
Mata Rani Attitude Shayari
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी
Shayari on Mata Rani Mata Rani ki Sher Shayari माता रानी के लिए शायरी
हैप्पी नवरात्र2024
************
Mata rani shayari in hindi
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
************
माँ के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभ कामनाएं
************
माता का जब पर्व है आता
ढेरों खुशियां साथ है लाता
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे
जो कुछ आपका दिल है चाहता
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें