Quotes on navratri in hindi | Happy navratri in hindi
************मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है
मां करती सबका उद्धार है
मां सबके कष्टों को हरती है
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2024
************
नव कल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Jay mata di shayari in hindi
नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं
Quotes on navratri in hindi | Happy navratri in hindi
************दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार
शुभ चैत्र नवरात्रि 2024
************
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
ज़िंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Mata Rani ki Shayari in Hindi
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनायें।
****************
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
जय माता दी ( Jai Mata Di )
****************
Quotes on navratri in hindi | Happy navratri in hindi
देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.
navratri shayari in hindi 2 line
****************
माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो।
****************
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं।
****************
Quotes on navratri in hindi | Happy navratri in hindi
माता रानी शायरी ,Mata Rani Shayari
माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,
नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं।
****************
माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं।
****************
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
****************
माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
प्रेम से बोलो जय माता दी।
****************
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!
****************
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
****************
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा।
****************
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी।
****************
Quotes on navratri in hindi | Happy navratri in hindi
मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!
****************
Quotes on navratri in hindi | Happy navratri in hindi
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबारहर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
Mata Rani Ki Shayari image Photo माता रानी शायरी स्टेटस navratri shayari in hindi 2 line
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर
******
Mata Rani FB Whatsapp Shayari
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी
******
Mata Rani ki Vidai Shayari
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें