Kedarnath whatsapp status in Hindi, Kedarnath Shayari 2 Line, kedarnath captions for instagram
केदारनाथ मंदिर समुद्री तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इतने साल पुराने इस मंदिर को इतनी ज़्यादा ऊंचाई पर आखिर कैसे इतनी ठण्ड में बनाया गया होगा, यह आज भी एक रहस्य है। यह मंदिर अपने आप में ही एक इतिहास है जो अपने साथ कई प्रश्न लेकर आया है।******
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है
Kedarnath whatsapp status in Hindi, Kedarnath Shayari 2 Line, kedarnath
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव
अपनी की तो बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके,जिसकी दुनिया दिवानी है
जय भोलेनाथ
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
जब भी दुखी हो तू नाम ले बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम देगा तुझे बहुत आराम।
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।
Kedarnath whatsapp status in Hindi, Kedarnath Shayari 2 Line, kedarnath
पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है सच में केदारनाथ
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है
♥मन ना जाने क्यों 🤔परेशान है, जबकि रास्ता🚶♂️ बड़ा आसान है,
अनेकों मुश्किलों 👨🦽अनेको आयाम है, पर केदारनाथ🔱🔥 सबका मुकाम है!
🔱🙏जय श्री महाकाल🙏🔱
🙏वो खूबूसरत सफर 🚶♂️होगा, जिसमें परिवार 👨👩👧👧साथ हो,
सर्द 🌪हवाएं क्या बीमार 🤒करेंगी, अगर मंजिल🛕🚩 केदारनाथ हो!
🔱🙏जय श्री महाकाल🙏🔱
🚩ना कोई हुनर मेरे 🤔पास है, ना भाग्य 😇मेरे साथ है
फिर भी रहता हूं मैं 😎बेफिक्र क्योंकि महादेव🔱🛕 मेरे पास है।
🔱🙏जय श्री महाकाल🙏🔱
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की अभिव्यक्ति होती है,
तब मंदिर धाम में अध्यात्म की जागृति होती है।
जो अपनी को डेट करता है वह अपना है,
मेरा जन्मदिन जाने का सब से बड़ा सपना है!
हर हर महादेव !
Kedarnath whatsapp status in Hindi, Kedarnath Shayari 2 Line, kedarnath
बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों
पर होती है, वही बाबा भोलेनाथ की कृपा करते हैं,
और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हैं!
काल का भी उस पर क्या प्रभाव हो,
जिस बंदे पर बाबा का हाथ हो!
जय बाबा केदार नाथ!
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं
बस एक महादेव ही हैं और हम एक ही हैं
हर-हर महादेव।
Kedarnath whatsapp status in Hindi, Kedarnath Shayari 2 Line, kedarnath
जिसके मन में श्रद्धा नहीं होती,
वही कहावत है भोलेनाथ का दरबार दूर होता है,
जिसके मन में श्रद्धा होती है वो भगवान जरूर जाता है।
केदारनाथ आना होता है।
महादेव बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
केदारनाथ आने के बाद।
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
केदारनाथ की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें