केदारनाथ धाम पर शायरी और स्टेटस हिंदी में (Poetry and status on Kedarnath Dham in Hindi)

केदारनाथ धाम पर शायरी और स्टेटस हिंदी में kedarnath dham par shayari aur status hindi mein

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ यात्रा, शिव के उपासकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। मंदिर के अंदर एक शंक्वाकार चट्टान की संरचना को भगवान शिव के "सदाशिव" रूप में पूजा जाता है।

 

मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो केदारनाथ महादेव के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे

****

एक बार केदारनाथ चले जाना और महादेव से कह देना
 फिर देखना कैसे दूर होते है तेरा बुरा सोचने वाले…🥰

****

दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में केदारनाथ महादेव की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु।

श्री केदारनाथ मंदिर

केदारनाथ मंदिर, चारधाम तीर्थयात्रा सर्किट का एक हिस्सा है, और भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। केदारनाथ मंदिर के पीछे, केदारनाथ शिखर, केदार गुंबद और अन्य हिमालयी चोटियाँ हैं।

******
जय बोलो केदारनाथ महादेव की।
माँ का हाथ और केदारनाथ महादेव
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे।
******
मेरे शीर पर हमेशा केदारनाथ महादेव का हाथ है।
वो ‘तारों के शहर’ में जाने को कहेंगे,
तुम केदारनाथ पर अड़े रहना!
******
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
केदारनाथ महादेव के चरणों से आई हे
*******
बोलो जय केदारनाथ
जीवन में सबसे ज्यादा सुख,
महादेव की नगरी केदारनाथ आने के बाद मिलता है।
केदारनाथ ही सुख दाता है।

#kedarnathtemple2024 #k̳e̳d̳a̳r̳n̳a̳t̳h̳t̳e̳m̳pl̳e̳ #kedarnathtemple2024🙏 #kedarnathtemple🔱🙏 #kedarnathtemple❤️ #kedarnathtemplea #kedarnathtempleaarti🔱🙏🕉️❤️❤️🔱🔱🔱🔱🚩🚩🚩🚩 #kedarnathtempleaarti🙏❤ #kedarnathtempleart #kedarnathtempleane #kedarnathtempleb #kedarnathtemplebandtattoo 

टिप्पणियाँ