हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)

हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)


ये पर्वत बड़े ही शायर हैं,
इन पर्वतों से ही मेरी शायरी है।
खामोश खड़े रहना हर मुश्किल में,
बेमिसाल इनकी ये अदायगी है।
हुआ जब-जब हमला वतन पे,
संतरी बन ये तन जाते हैं ।
ये पर्वत मुझे बुलाते हैं,
ये पर्वत मुझे बुलाते हैं ।
*****

Mountain Quote पहाड़ों की ख़ूबसूरती

घुम आया सारा जहां मगर
मेरे हिमाचल के इन खुबसूरत पहाड़ों जैसी
खुबसूरती कहीं नजर आई।

सुकून का दूसरा नाम है हिमाचल प्रदेश,
हर ओर खुबसूरत पहाड़ खुबसूरत परिवेश


हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

*****
हल्की हल्की सी धूप और हल्का हल्का सा ठंडा मौसम,
हम नहीं कहते कि हमारे हिमाचल के पहाड़ खूबसूरत हैं
ये तो दुनिया वाले कहते हैं कि
हमारे हिमाचल के पहाड़ बहुत खूबसूरत हैं।
*****

वादियां शायरी 2 Line

*****
हमसे क्या पूछते हो जनाब खुबसूरती हिमाचल की,
आप खुद आइए और नज़ारा लीजिए
हिमाचल की खुबसूरत और हसीन वादियों का।


खुबसूरती की तलाश है तो आओ हिमाचल के पहाड़ों में,
ये पहाड़ ही तो है जो है सबको आश्चर्यचकित और आनंदित करते हैं।
*****
अगर हर तरफ खूबसूरती ही खुबसूरती हों,
हसीन वादियां और मौसम सुहाना हो,
तो तुम ही बताओ हिमाचल के पहाड़ों से
दुर जाने का किसका मन होगा।
*****
खुबसूरत हिमाचल में मेरा बसेरा हो
पहाड़ों के बीच सुन्दर सा एक घर मेरा हो।


कही गर्मी तो कही सर्दी
कही झील तो कहीं नदी।
कही उजाड़ तो कहीं पहाड़
कही खेत तो कहीं रेत।
*****
रावी,व्यास,सतलुज और यमुना
कल कल करके बहती हैं।
हिम से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़
हिम और अचल का है ये जोड़।
*****
मधुर सुर में गीत गाते है लोग
नाटी से झूम जाते हैं लोग।
पहाड़ी भाषा बोलते है लोग
मिल झुल कर रहते हैं लोग।
*****

हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)

हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

****
जिंदगी को जीने का अंदाज बड़ा सुन्दर नजर आएगा,
जब हिमाचल की खूबसूरत वादियों में
अपना छोटा सा खुबसूरत घर नज़र आएगा।

पहाड़ों वाली शायरी Love quotes

मेरा भी छोटा सा सपना पूरा कर दो भगवान,
हिमाचल के इन खूबसूरत पहाड़ों को
मेरा घर कर दो भगवान।
****
ये तो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती ही है जनाब,
जो हर किसी को अपने तरफ खीच के बांध लेती है।
****
मुझे धन दौलत से नहीं सुकून और शान्ति से प्यार है,
और यही वजह है मुझे हिमाचल और
हिमाचल के पहाड़ों से प्यार है।

टिप्पणियाँ