Kedarnath Status Download !! Kedarnath Status Download 2024 !! Kedarnath Status !!

Kedarnath Status  Download !! Kedarnath Status Download 2024 !! Kedarnath Status !! 

महादेव शायरी attitude बाबा केदरनाथ, attitude महादेव शायरी बाबा केदरनाथ (Mahadev Shayari attitude Baba Kedarnath, attitude Mahadev Shayari Baba Kedarnath) 
kedarnathtemple🔱🙏🕉️🙏

काल का भी उस पर क्या आघात हो 🌄,
जिस बंदे पर बाबा केदारनाथ का हाथ हो 
#kedarnathtemple2024 
*****
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ 🌄,
तब मेरे बाबा केदारनाथ की आवाज आती है 🏔️🌄,
रूक मैं तभी आता हूँ! हर हर महादेव! 🏔️
*****
मुश्किल तो मेरे भी हालात बड़े थे मै जीत 🌟,
गयीं क्योकि साथ मेरे केदारनाथ खड़े थे! 🙏,
जय केदारनाथ! ॐ नमः शिवाय! 😊
*****

Kedarnath Status  Download !!

Kedarnath Status  Download

हां ईश्क के सफर में तुम्हरे साथ जाना चाहती हूं 🏔️,
हां मैं तुम्हरे साथ केदारनाथ जाना चाहती हूं! 🙏
******
सबको जाने दो तारों के शहर में 🌄😊,
हम तुम्हारे साथ ‘केदारनाथ” जाएंगे! 🙏,
जय बाबा केदारनाथ महादेव! 🌄🙏
****
जिंदगी नहीं 😊🙏,
तुमसे जान है मेरी 🙏,
केदारनाथ महादेव का भक्त हूँ 🙏,
यहीं पहचान है मेरी! जय केदारनाथ! 😊🙏


kedarnathtemple🔱🙏🕉️🙏

*****
हाथों की लकीरें अधूरी हो 🙏,
तो किस्मत अच्छी नहीं होती 😊🏔️,
सर पर हाथ महादेव का हो 😊🏔️,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती! 🏔️🙏,
जय बाबा केदारनाथ! 🙏🏔️
*****
जीवन के सारे पापों से 🌟,
मुक्ति का मार्ग अपना ले 🌄🏔️,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग 🙏,
के दर्शन का मन अपना बना ले 🙏🌟
*****
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा 🏔️,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे बाबा केदारनाथ का नारा 🌟
*****
झूठी मोहब्बत तो मिल जायेगी बाजारों मैं 😊,
केदारनाथ महादेव की भक्ति की कीमत नही होती 😊,
केदारनाथ महादेव के सच्चे भक्तों पर किसी की 🌟🌄,
उंगली उठाने की औकात नही होती! 🌟
*****
केदार की घाटी और मौसम सुहाना 🌄🏔️,
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना! 🌟,
हर हर महादेव! जय जय केदार! 😊

 Kedarnath Status Download 2024

kedarnathtemple🔱🙏🕉️🙏


जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं 🏔️,
जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं 🙏🕉️,
उस धाम को केदारनाथ कहते हैं! 🙏🏔️
*****
सर्द हवाएं रोकेंगी तो बोल बम का नारा लगाएंगे 😊🌄,
यात्रा शुरू की है तो केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे 🌟🌄
****
तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए 🌟😊,
हे भोलेनाथ केदारनाथ जाने का 🌟,
मेरा सपना साकार हो जाए 🏔️🌄
*****
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दूँ 🌟,
में केदारनाथ महादेव का भक्त हूं 🌟,
यह तुम को भी बता दूँ! हर हर महादेव! 😊🙏
*****
मन ना जाने क्यों परेशान है 🙏🏔️,
जबकि रास्ता बड़ा आसान है 🏔️🌟,
अनेकों मुश्किलों अनेको आयाम है 🌄,
पर केदारनाथ सबका मुकाम है 😊

Kedarnath Status 

Kedarnath Status  Download
*****
चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है 🏔️,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है! 🙏🌄
*****
हमें ना चांद की चाहत है 🙏,
ना तारों⭐ की फरमाइश 🏔️,
हर साल केदारनाथ जाऊँ 🏔️,
बस यही ख्वाहिश है! 🌄😊
kedarnathtemple🔱🙏🕉️🙏

अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ 🌟,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ! 🌄😊
****

Kedarnath Status 2 line

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा 🌄,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा! 🙏
*****
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है 🏔️,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है 🌟🌄
*****
आंखे जब भी मैं बंद करू बाबा 🌟🙏,
केदारनाथ तेरा ही ख्याल आता है 🏔️🌟,
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं 🙏🏔️,
बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है! 🌟🙏
Kedarnath Status  Download

बाबा भोलेनाथ के दरबार केदारनाथ में ऐसा ही होता है
आसमान स्वयं झुककर बाबा की भक्ति करता है

Baba Kedarnath Status 

जो अपने को चाहें वह अपना है
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है

Kedarnath Status  Download

जब भी मेरा स्वर्ग देखने का मन होता हैं
तो एक चक्कर मेरा केदारनाथ की ओर हो आता है

आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में
गिरवी रखी हैं रातें केदारनाथ महादेव के इंतजार में
जय बाबा केदारनाथ।

Kedarnath Status  Download

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है
जय केदारनाथ। हर हर महादेव।

Kedarnath Status  Download

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।
मुश्किल तो मेरे भी हालत बड़े थे मै जीत
गयीं क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे। 

Baba Kedarnath Status 2 line


Kedarnath Status  Download

मुश्किल तो मेरे भी हालत बड़े थे,
मै जीत गया क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे।

एक तेरा ही साथ चाहिए महादेव,
कायनात किसने मांगी है।

Kedarnath Status  Download
"आप केदारनाथ की प्राकृतिक सुंदरता में शांति और आराम पाएं।"

“हर हर महादेव स्वयं ब्रह्मांड की ध्वनि है,
 सृष्टि की धड़कन है।”

“महादेव, आप सभी को सुख, 
शांति और धन प्रदान करें।”

“महादेव आपको सभी नकारात्मकता और बुराई से बचाएँ।”

“भगवान शिव आपको स्वास्थ्य, 
धन और समृद्धि का आशीर्वाद दें।”

Kedarnath Status  Download

टिप्पणियाँ