माँ दुर्गा की शायरी | Mata Rani Ki Shayari – नवरात्रि पर भक्तिमय संदेश - Devotional Messages on Navratri
माँ दुर्गा की शायरी | Mata Rani Ki Shayari – नवरात्रि पर भक्तिमय संदेश
नवरात्रि का पावन पर्व आते ही मन में श्रद्धा और भक्ति का संचार हो जाता है। माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान करने के लिए प्रस्तुत हैं कुछ सुंदर शायरी और स्टेटस जो आपकी आस्था को और भी गहरा कर देंगे। इन शायरियों के माध्यम से आप अपने भावों को व्यक्त कर सकते हैं और माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
1.
माता तेरे चरणों में
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर-भर के
तेरे दर से लाते हैं।
2.
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
3.
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
माँ के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आँगन।
4.
सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कराई है।
5.
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बनें उस माता के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएँ श्रद्धा के फूल।
6.
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएँ करें स्वीकार।
7.
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
8.
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!
9.
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
10.
लाल रंग से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार।
Hashtags for Social Media:
#जयमातादी #माँदुर्गाकीशायरी #नवरात्रिशायरी #DurgaMataShayari #NavratriShayari #MataRaniShayari #नवरात्रिविशेस #Navratri2024 #MataRaniKiShayari #जयमातारानी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें