केदारनाथ महादेव की शायरी (Poetry of Kedarnath Mahadev)

केदारनाथ महादेव की शायरी:

केदार की घाटी और मौसम सुहाना 🌄🏔️,
दिल में केदार और मैं केदारनाथ का दीवाना! 🌟
हर हर महादेव! जय जय केदार! 😊

हम बाबा केदारनाथ के दिवाने हैं 🌟🏔️,
तान के सीना चलते हैं 🌄😊,
ये बाबा का जंगल है 🙏,
जहाँ शेर करते दंगल है! 🏔️😊
जिंदगी नहीं 😊🙏,
तुमसे जान है मेरी 🙏,
केदारनाथ महादेव का भक्त हूँ 🙏,
यहीं पहचान है मेरी! जय केदारनाथ! 😊🙏

जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई 😊,
तब तब मुझे अपने केदारनाथ जाने की याद आई 🌟

बाबा भोलेनाथ की कृपा 😊,
जिन भक्तों पर होती है 🌟🌄,
वही केदारनाथ जाते हैं 🙏🏔️,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते हैं! 🙏
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ 🌄,
तब मेरे बाबा केदारनाथ की आवाज आती है 🏔️🌄,
रूक मैं तभी आता हूँ! हर हर महादेव! 🏔️🙏

मुश्किल तो मेरे भी हालात बड़े थे, मैं जीत 🌟,
गईं क्योंकि साथ मेरे केदारनाथ खड़े थे! 🙏
जय केदारनाथ! ॐ नमः शिवाय! 😊
हां ईश्क के सफर में तुम्हारे साथ जाना चाहती हूं 🏔️,
हां मैं तुम्हारे साथ केदारनाथ जाना चाहती हूं! 🙏

सबको जाने दो तारों के शहर में 🌄😊,
हम तुम्हारे साथ ‘केदारनाथ” जाएंगे! 🙏
जय बाबा केदारनाथ महादेव! 🌄🙏

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं 🙏,
और संकट हरने वाले को 🌄😊,
केदारनाथ वाले महादेव कहते हैं! 🙏

तुम्हारे नाम से शुरू 🏔️,
मेरे नाम का प्रेम 🏔️🙏,
मेरे जीवन की अंतिम सांस तक का व्रत है 🌟

मेरे बाबा केदारनाथ उनको भी खुश रखे 😊,
जो एक दिन भी खुश नहीं देख सकते हमें! 😊🏔️

सुबह-सुबह ले केदारनाथ महादेव का नाम 😊🌟,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम! 🙏


जय बाबा केदारनाथ महादेव! 🌄🙏

यह शायरी आपके ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन रूप में तैयार की गई है, जो न केवल भक्तों के दिल को छूने वाली होगी, बल्कि आपके पाठकों को केदारनाथ के दर्शन और श्रद्धा से जुड़ा एक नया अनुभव भी प्रदान करेगी।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

Pahadi A Cappella 2 || Gothar Da Bakam Bham || गोठरदा बकम भम || MGV DIGITAL

एक कहानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की

Pahadi A Cappella 2 || Gothar Da Bakam Bham || गोठरदा बकम भम || MGV DIGITAL

कुमाऊँनी/गढ़वाली गीत : धूली अर्घ (Kumaoni/Garhwali Song : Dhuli Argh)

माँगल गीत : हल्दी बान - मंगल स्नान ( Mangal Song : Haldi Ban - Mangal Snan)