मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस - Tuesday Hanuman Ji Status

मंगलवार हनुमान जी का बार
चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा॥
संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥
अंतकाल रघुवरपुर जाई, जहां जन्म हरिभक्त कहाई॥
और देवता चित्त ना धरई, हनुमत सेई सर्व सुख करई॥
#हनुमान_जी
मन से जप ले सीताराम फिकर फिर क्या करना
तेरे बनेगे बिगडे काम तो चिंता क्या करना
#हनुमान_जी
भूत पिसाच निकट नहि आवे
महावीर जब नाम सुनावे
#हनुमान_जी
संकट रहे ना एक रती को
ध्यान धरे हनुमान जती
#हनुमान_जी
जय कपीस सुग्रीव तुम, जय अंगद हनुमान ।
राम लषन सीता सहित, सदा करो कल्याण॥
#हनुमान_जी
“डरने की का बात है जब राम भक्त अपने साथ है
मिटा देंगा वो सारे अंधियारे एक पल मे
ऐसे प्रभु हनुमान का हाथ मेरे साथ है”
#हनुमान_जी
जब – जब ठोकरे खाई तो मेरे बाला जी ने दिया सहारा
अब क्या डर इस जीवन का जब मेरा रखवाला है गदावाला
#हनुमान_जी
हर समस्या का समाधान है मिलता यहा
हर मुश्किल का हो अंत जहा
ऐसे है वीर हनुमान जिनकी कृपा से चलता जहां
#हनुमान_जी
मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस
सबने फेक दिया था मुझको पत्त्थर सा उछालकर
हीरे के जैसा रखा है मेरे हनुमान जी ने मुझे सम्भालकर
श्री सीताराम जय हनुमान
#हनुमान_जी
लोग क्या बिगाडेगे जब हनुमत है
मेरे रखवाला
सीताराम जय हनुमान
#हनुमान_जी
रख दो दया का हाथ प्रभु
हारा हू मै इस जग से प्रभु
दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा
हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु
#जय_हनुमान
तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान
प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान
#जय_हनुमान
हनुमान जी के स्टेटस

संकट कटे मिट जाये सारे पाप
मन से ले जो हनुमान का नाम
#जय_हनुमान
जीवन दाता भाग्य विधाता तुमसे ज्यादा कोई नही भाता
दुख: को हरने संकट मिटाने आये है हनुमान
#जय_हनुमान
मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है
मेरे हनुमत मेरा सहारा बस आप हो
#जय_हनुमान
राम के दुलारे माता अंजनी के प्यारे
बाराम्बार प्रणाम तुम्हे है
#जय_हनुमान
हे दुखभंजन मारुति नंदन संकट हर दो हमार
पवनसुत विनती बारम्बार, पवनसुत विनती बारम्बार
#जय_हनुमान
मेरी अर्जी यही है मेरे बाला
कृपा बरसाये रखना
मत छोडियो ना मेरा साथ
दया तुम बनाये रखना
#जय_हनुमान
Hanuman ji status जय जय हनुमान

जिनके ह्रदय मे सिर्फ प्रभु राम है
ऐसे महावीर को कोटि – कोटि प्रणाम है
जय जय हनुमान
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिनको हनुमान जी पर भरोसा होता है
जय जय हनुमान
हनुमान जी के स्टेटस 2line
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है
जय जय हनुमान
कभी संकट पडे तो याद करना
मेरा बाला बडा निराला है
जय जय हनुमान
जो हनुमत की शरण मे आ गया
मुह मांगा वर पा गया
जय जय हनुमान
बना देते है बिगडी हनुमान
बस दिल से लो इनका नाम
जय जय हनुमान
राम की भक्ति हनुमान की शक्ति
इनमे जो रमा उसकी हो गयी मुक्ति
जय जय हनुमान हनुमान जी के स्टेटस
बालरूप मे आये प्रभु
भक्तो का दुख हरने
हे संकटनाशक दुख विनाशक
कष्ट हरो मेरी यही है विनती
जय जय हनुमान
अब जमाने के परवाह नही
मेरा रखवाला है मेरा बाला
जब भी याद करोगे
वो देगा सहारा तुम्हे
वो देगा सहारा तुम्हे
अब जमाने के परवाह नही
मेरा रखवाला है मेरा बाला
जय जय हनुमान
जिनकी कृपा से प्रभु मिल जाये
जीवन धन्य अभार है
ऐसी लीला हनुमत की
जो कृपा मिले आभार है
जय जय हनुमान
हुई कृपा जबसे हनुमत की
दुनिया जैसे बदल सी गयी
अकेलापन हट गया मेरा
ऐसी जिन्दगी हो गयी मेरी
जय जय हनुमान
जय जय हनुमान Hanuman ji status 2 line

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना
जय जय हनुमान
महावीर हनुमान की अंजनी सुत बलवान की
प्रभु आरति कीजे आरति युगल सरकार की
जय जय हनुमान
दुनिया की भीड मे अकेला हुआ था
हनुमत कृपा से सब कुछ बना था
जय जय हनुमान
हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प 2 line
पवन तनय संकट हरण मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित ह्रदय बसहु सुर भूप
जय जय हनुमान
जिनके घर हनुमान की भक्ति होती है
वहा कभी किसी की जग हसाई नही होती है
जय जय हनुमान
जीवन जिसने दिया है सम्भालोगे तुम
आशा नही है विश्वास है हर मुश्किल से मेरे हनुमत निकालोगे तुम
जय जय हनुमान
संका सारी मिट जाती है जो लेता तेरा नाम
अजब कृपा है आपके हे पवनपुत्र हनुमान
टिप्पणियाँ