आज का दिन क्या क्या हुआ था 5 दिसम्बर का इतिहास


 5 दिसम्बर का  इतिहास 

1946 - भारत में होमगार्ड संगठन की स्थापना हुई। 


1950 - सिक्किम भारत का संरक्षित राज्य बना।


 1960 - अफ्रीकी देश घाना ने बेल्जियम के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किये। 


1971 - भारत ने बंगलादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी।


1955: लंबी दूरी के टेलिफोन कॉल को हर घर तक पहुंचा देने वाली एसटीडी सेवा 1955 में आज ही के दिन अस्तित्व में आई 


1971: भारत ने बंगलादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी.


1974: माल्टा गणराज्य घोषित


2000: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव में जार्ज बुश के पक्ष में फैसला दिया.


2001 - अफ़ग़ानिस्तान में हामिद करजई के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन पर चारों गुट सहमत.


2005 - ब्रिटेन ने एक कानून बनाकर समलैंगिकता को वैध करार दिया


2013 - दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का निधन.


2016 - तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का निधन.


__________________________________________

__________________________________________

टिप्पणियाँ