केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line)

केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line)

केदारनाथ मंदिर शायरी, केदारनाथ मंदिर स्टेटस, केदारनाथ मंदिर कोट्स, Kedarnath Mandir Shayari in Hindi, Kedarnath Mandir Status in Hindi, Kedarnath Quotes in Hindi, केदारनाथ टेम्पल शायरी, Kedarnath Temple Shayari in Hindi, Kedarnath Temple Status in Hindi.


अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अब और कोई ज़ुल्म
सताएगा क्या भला;
महादेव की भक्ति करने में केदारनाथ चला
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बाबा भोलेनाथ के दरबार केदारनाथ में ऐसा ही होता है
आसमान स्वयं झुककर बाबा की भक्ति करता है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जो अपने को चाहें वह अपना है
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जब भी मेरा स्वर्ग देखने का मन होता हैं
तो एक चक्कर मेरा केदारनाथ की ओर हो आता है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में
गिरवी रखी हैं रातें केदारनाथ महादेव के इंतजार में
जय बाबा केदारनाथ।
केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है
जय केदारनाथ। हर हर महादेव।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अपनी की तो बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके,जिसकी दुनिया दिवानी है
जय भोलेनाथ
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line)
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जब भी दुखी हो तू नाम ले बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम देगा तुझे बहुत आराम।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है सच में केदारनाथ
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हारा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है
बाबा केदारनाथ की जय
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तुम्हारे नाम से शुरू, मेरे नाम का प्रेम
मेरे जीवन की अंतिम सांस तक का व्रत है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
भजन मंडली साथ हो केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब बाबा केदारनाथ पास हो।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मेरे बाबा केदारनाथ उनको भी खुश रखे
जो एक दिन भी खुश नहीं देख सकते हमें।

 
Kedarnath Mandir Temple Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में केदारनाथ मंदिर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से
तभी हम केदारनाथ जाएंगे।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है,
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जिनके मन में श्रद्धा नहीं होती है,
वही कहते है भोलेनाथ का दरबार दूर है,
जिनके मन श्रद्धा होती है
वो केदारनाथ जाते जरूर है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारधाम आने में.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सर्द हवाएं रोकेंगी तो बोल बम का नारा लगाएंगे,
यात्रा शुरू की है तो केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Kedarnath Quotes in Hindi केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line)


मेरी एक ख्वाहिश अधूरी है,
पूरी कर पाओगी क्या?
मेरा हाथ पकड़कर
केदारनाथ चल पाओगी क्या?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दोस्तों, केदारनाथ की यात्रा करनी है
तो अपने युवा अवस्थ्ता में करो.
क्योंकि यहाँ राग, वैराग्य और
अध्यात्म की अनुभूति मिलेगी।
ईश्वर के एहसासों की ज्योति मिलेगी।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बाबा भोलेनाथ की कृपा
जिन भक्तों पर होती है,
वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का
दर्शन पाते है.

केदारनाथ स्टेटस - केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line)

जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ,
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ.

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।

मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का.

केदारनाथ मंदिर में स्वर्ग का सुख पायेगा,
जिस भक्त को ज्योतिर्लिंग का दर्शन हो जाएगा।

जब केदारनाथ धाम में जमी बर्फ पिघल जायेगी,
फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों भीड़ उमड़ जायेगी।

केदारनाथ कोट्स, Kedarnath Shayari, Kedarnath Status,

इस पोस्ट में केदारनाथ शायरी, केदारनाथ स्टेटस, केदारनाथ कोट्स, Kedarnath Shayari, Kedarnath Status, Kedarnath Quotes, केदारनाथ शायरी हिंदी में, केदारनाथ स्टेटस हिंदी में, केदारनाथ पर अनमोल विचार, Kedarnath Shayari in Hindi, Kedarnath Status in Hindi, Kedarnath Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.


उत्साहहीन जिंदगी दवा माँग रही है,
यह तो केदारनाथ की हवा मांग रही है.

सुख और सुकून एक साथ पाना है,
माँ-बाप के साथ केदारनाथ जाना है.

बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर
बाबा की भक्ति करता है.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट

जी रया जागी रया लिखित में , | हरेला पर्व की शुभकामनायें (Ji Raya Jagi Raya in writing, | Happy Harela Festival )

हिमाचल प्रदेश की वादियां शायरी 2 Line( Himachal Pradesh Ki Vadiyan Shayari )

हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)

महाकाल महादेव शिव शायरी दो लाइन स्टेटस इन हिंदी (Mahadev Status | Mahakal Status)

गढ़वाली लोक साहित्य का इतिहास एवं स्वरूप (History and nature of Garhwali folk literature)

हिमाचल प्रदेश पर शायरी (Shayari on Himachal Pradesh )