उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान ( Some important knowledge of Uttarakhand general knowledge)

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान

 Some important knowledge of Uttarakhand general knowledge

Uttarakhand Current Affairs 2021to 2023  उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2021 & 2023



 लालकुआँ से रामनगर तक रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ 1905 में।

टनकपुर का पुराना नाम क्या था ग्रास्टिगगंज। 

टेसिस सागर के स्थान पर किस पहाड़ का निर्माण हुआ हिमालय

रैमन मैग्सेसे 2009-10 उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति को मिला दीप जोशी।

दीप जोशी को पुरस्कार मिला- झारखण्ड के आदिवासियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए।

किस उत्तराखण्डी को 'ग्रामीण विकास का संत' के नाम से जाना जाता है डॉ0 दीप जोशी। 

वर्तमान में उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश हैं - राघवेंद्र सिंह चौहान

उत्तराखण्ड के निर्धन एवं पिछड़ेपन का दायित्व स्वीकार करने वाले प्रथम राजनेता श्रीमती इन्दिरा गांधी

उत्तराखण्ड के पश्थक्कीकरण का मूल कारण - पिछड़ापन, निर्धनता, असुविधा व पलायन ।

देश के उच्च न्यायालयों में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय का क्रम है
20वीं

उत्तराखण्ड में हरियाली दिवस किस तिथि को मनाया जाता है 5 जुलाई

भारतीय सैन्य अकादमी स्थित है
देहरादून

लाल बहादुर शास्त्री अकादमी जो पी को प्रशिक्षण देती है, स्थित है - मसूरी

उत्तराखण्ड में किस नगर में राज्य वन सेवा महाविद्यालय है देहरादून

चिपको आन्दोलन किससे सम्बन्धित है वन्य संरक्षण से

 उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या किस जिले में पायी जाती हैं - नैनीताल

लोक सभा ने 'उत्तर प्रदेश पुर्नगठन विधेयक 2000' पारित किया 1 अगस्त 2000 को

उत्तराखण्ड के गठन हेतु उत्तर प्रदेश विधान सभा में पर्चे फेंके

गये  
19 अगस्त 1994 में

चन्द्र सिंह गढवाली थे स्वतन्त्रता सेनानी
-
उत्तराखण्ड में लोक सभा के निर्धारित स्थान है। 05 

उत्तराखण्ड विधान सभा की कुल सदस्य संख्या 71

उत्तराखण्ड विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या
है 70

- उत्तराखण्ड की आय का प्रमुख स्रोत्र है वनसम्पदा एवं

पर्यटन।

विश्व विख्यात फूलों की घाटी स्थित है - चमोली में

जनसंख्या की दष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला हरिद्वार

राज्य में गढ़ केसरी कहा जाता है -अनुसूया प्रसाद बहुगुणा को

राज्य में कुमाऊ केसरी कहा जाता है. बद्री दत्त पाण्डेय ।

उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम मुख्य न्यायमूर्ति न्यायामूर्ति एक ए० देसाई।

सहस्त्रधारा जल प्रपात कहाँ स्थित है मसूरी

गंगा नदी के किनारे हर की पौड़ी कहाँ ह- हरिद्वार

 बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीटयूट एवं स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
सेन्टर कहाँ है - रूड़की

रूस के सहयोग से स्थापित एण्टीबायोटिक्स दवादयाँ बनाने का कारखाना उत्तराखण्ड के किस नगर में स्थित है ऋषिकेश

उत्तराखण्ड का कार्बेट नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है
नैनीताल। 

उत्तराखण्ड कैम्पटी जल प्रपात किस पहाड़ी पर स्थित है
मसूरी। 

उत्तराखण्ड का कौन सा तीर्थ स्थल शंकराचार्य द्वारा हिन्दू धर्म की पुर्नस्थापना का स्थान था बद्रीनाथ

उत्तराखण्ड में भारतीय सर्वेक्षण विभाग का कार्यालय किस नगर में स्थित है - देहरादून

उत्तराखण्ड में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित पहाड़ी स्थान मसूरी। 

ब्रिटिश सरकार के शासनकाल में उत्तर प्रदेश की ग्रीष्म
कालीन राजधानी किस नगर में होती थी - नैनीताल । 

उत्तराखण्ड में सात ताल झील कहाँ स्थित है नैनीताल जिले में।

हिलजात्रा महोत्सव पिथौरागढ़ जिले में मनाया जाता है। 

जौलजीबी मेला प्रतिवर्ष गोरी काली नदी के संगम पर जौलजीबी, पिथौरागढ़ जिले में लगता है।

 पाताल भुवनेश्वर प्रसिद्ध गुफा गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ में है।

मोस्टामानू देवता का मंदिर चंडाक पिथौरागढ़ में स्थित है।

हाट कालिका मन्दिर गंगोलीहाट पिथौरागढ़ में स्थित है यह
कुमाऊं रेजिमेंट की अराध्य देवी मानी जाती है।

पहाड़ों की रानी के नाम से उत्तराखण्ड को कौन सा नगर प्रसिद्ध है - मसूरी

राष्ट्रीय इण्डियन मिलट्री कॉलेज कहाँ स्थित है - देहरादून

उत्तराखण्ड में संग्रहालय कहाँ स्थित है - देहरादून।

चायना पीक कहाँ स्थित है नैनीताल

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स कहाँ है
हरिद्वार

उत्तराखण्ड को भौगोलिक दर्शष्ट से कितने प्रदेशों में विभाजित
किया जाता है - 05

अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बायोस्फेयर रिजर्व हैं। - नन्दा देवी।

चाँचरी क्या है - नृत्य

दून घाटियाँ कहाँ स्थित है - बाहय हिमालय क्षेत्र की तलहटी में।

फॉरेस्ट स्कूल ऑफ देहरादून में किसकी शिक्षा दी जाती है
रेंजर

उत्तराखण्ड में कितने विकास अधिकरण है
 05 

उत्तराखण्ड में कितने प्रकार के वन पाये जाते हैं 04
 
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि को कितने भागों में बांटा गया है 
03
 (क) धा या अधिवासों के निकट की भूमि
 (ख) बिचल्या या मध्यवर्ती भूमि 
(ग) बुण्या या वनों से सटी भूमि ।

 उत्तराखण्ड का कशषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है - पन्त

नगर नदी वेदिकाओं पर कौन सा नगर स्थित है श्री नगर।

उत्तराखण्ड में कितने तहसीलें है 110

कण्वाश्रम
कहाँ स्थित है पौढी गढ़वाल में। 

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने किसे मिनी स्विजरलैण्ड कहकर पुकारा कौसानी (अल्मोड़ा)

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है देहरादून। 

जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा का जन्म 10 सितम्बर 1945 को हुआ था।
 गिर्दा की राज्य के जनआदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही

उत्तराखण्ड में कितने प्रकार के नदी समूह पाये जाते है 03 


अर्द्धकुम्भ का मेला उत्तराखण्ड में कहाँ लगता है हरिद्वार। 

क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा जिला उत्तरकाशी

क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला - चम्पावत

उत्तराखण्ड राज्य का क्षेत्रफल कितना है.-53,483 वर्ग किमी० ।

 एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन उत्तराखण्ड में कहाँ स्थापित
की जा रही है देवस्थल (नैनीताल)

राज्य में किस स्थान पर वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र' स्थापित किया गया है - कालागढ़

बाध परियोजना (टाइगर प्रोजेक्ट) सम्बन्धित है कार्बेट नेशनल पार्क से

नागरिक
एवं सोयम वन विकास योजना उत्तराखण्ड के किस

मण्डल में लागू है कुँमाऊ एवं गढ़वाल दोनों में। 

मोतीचूर अभ्यारण्य स्थित है हरिद्वार में।

वर्तमान में राज्य में 70 विधानसभाओं का निर्वाचन होता है,

 जिनमें 13 अनुसूचित जातियों के लिए तथा 2 स्थान अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है।

पाण्डव, थड्या,-चौफुला, वादी वादिनी आदि नश्त्य उत्तराखण्ड

के गढ़वाल जनपद में किये जाते है।

लॉग तथा मैंला नश्त्य की परम्परा कहाँ है -
गढ़वाल

इचारी बाँध किस नदी पर बना है टॉस

पन्त कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी कहाँ स्थित हैै पन्त  नगर। 

उत्तराखण्ड का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर - नन्दा देवी।

उत्तराखण्ड में स्थित ऋषिकेश तीर्थ स्थान किस नदी के किनारे स्थित है - गंगा

भुवनेश्वरी देवी मेला उत्तराखण्ड में कहाँ लगता है- पौड़ी

कुमाँऊ परिषद का गठन कब हुआ- 1916 में।

चण्डी प्रसाद भट्ट को पुरूष्कश्त किया गया रेमन
 मेगेसे से  पुरुस्कार। 

उत्तराखण्ड में सर्वाधिक चावल कहाँ पैदा होता है - देहरादून में।

उत्तराखण्ड में ताँबा कहाँ पाया जाता है अल्मोड़ा में।

सुन्दर लाल बहुगुणा का कार्य क्षेत्र पर्यावरण

छोटा कश्मीर कहा जाता है पिथौरागढ़ को। 

झीलों की नगरी कहा जाता है नैनीताल

उत्तराखण्ड की अर्थ व्यवस्था को कहा जाता है - मनीऑर्डरी अर्थव्यवस्था।

उत्तराखण्ड हेतु कौशिक समिति का गठन करने वाले मुख्यमंत्री
 मुलायम सिंह यादव।

राज्यों
में उत्तराखण्ड का क्रम 27

उत्तराखण्ड का अन्तिम राजा प्रद्युम्न शाह। 

उत्तराखण्ड में कृषि योग्य भूमि 12.5 प्रतिशत

उत्तराखण्ड राज्य का जनसंख्या घनत्व है 
189(2011 की जनगणना के अनुसार)

गंगा नदी का उदगम है - गंगोत्री से।

गंगा मैदानी भाग में कहाँ से प्रवेश करती है हरिद्वार


रामायण ग्रंथ में वर्णित संजीवनी कहाँ पायी जाती है हिमालय
क्षेत्र में। 

पंचेश्वर बांध परियोजना विवाद में है - जैव सम्पदा की रक्षा के लिए। 

 ज्ञानपीठ पुरूस्कार से सम्मानित कवि सुमित्रानन्दन पन्त रहने वाले है - कौसानी (अल्मोड़ा) के।

किसने कहा था 'रानीखेत दुनिया के खूबसूरत हिलस्टेशनों मे से एक है - न्यायाधीश विलिपम सी0 डगलस

 पिण्डारी नदी का उद्गम होता है पिण्डारी ग्लेशियर



Uttarakhand Current Affairs 2021 उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2021 & 23,24

Uttarakhand Current Affairs 2021 उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2021 & 23



#उत्तराखंड करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
#उत्तराखंड करंट अफेयर्स 2023
#उत्तराखंड जीके 2023
#उत्तराखंड सामान्य ज्ञान "1000 प्रश्न"
#उत्तराखंड GK 2023
#उत्तराखंड करेंट अफेयर्स
#Uttarakhand GK PDF
#उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023


टिप्पणियाँ