सामान्य ज्ञान अध्याय 4 उत्तराखंड राज्य से 25 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर।

सामान्य ज्ञान अध्याय 4
उत्तराखंड राज्य से 25 सामान्य   ज्ञान प्रश्न उत्तर। 

✍️ प्रसिद्ध गुरुद्वारा ‘नानकमत्ता’ स्थित है? – उधम सिंह नगर

✍️ उत्तराखण्ड में सड़को की सर्वाधिक लंबाई किस मण्डल में है? – गढवाल मण्डल

✍️ पंचाचूली पहाड़ी (पर्वत चोटी) कहाँ स्थित है? – पिथौरागढ़

✍️ कटारमल मंदिर में पूजा जाने वाला मुख्य देवता है? – सूर्य

✍️ उत्तराखण्ड राज्य के वन क्षेत्र में किस वृक्ष प्रजाति का क्षेत्र सर्वाधिक है? – पाइन (चीड़)

सामान्य ज्ञान अध्याय 2 उत्तराखंड राज्य से 25 सामान्य   ज्ञान प्रश्न उत्तर।
General Knowledge Chapter 4, 25 General Knowledge Question Answers from Uttarakhand State.


✍️ उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कहा से कहा तक बिछाई गयी थी? – किच्छा से काठगोदाम (रामपुर से काठगोदाम)

✍️ उत्तराखण्ड में सबसे छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन कहाँ स्थित है? – टनकपुर (चंपावत)

✍️ अमोघभूति किस वंश का शासक था? – कुणिन्द वंश का

✍️ प्रसिद्ध ‘विशु मेला’ मनाया जाता है? – जौनसार-बावर में

✍️ ‘चन्द्रप्रभा एतवाल’ जानी जाती हैं? – पर्वतारोहण के लिए

✍️ किस मेले को उत्तराखण्ड में ‘बग्वाल’ नाम से जाना जाता है? – देवीधूरा मेला

✍️ नैनीताल की खोज किस ब्रिटिश यात्री ने की थी? – पी. बैरन

✍️ टिहरी रियासत का विलय भारतीय संघ में किस वर्ष हुआ? – 1949

✍️ टिहरी रियासत का विलय भारतीय संघ में विलय होने के दौरान वहां का राजा था? – राजा मानवेन्द्र शाह

✍️ गढ़वाल के पंवार शासकों की प्रथम राजधानी कौन बनी? – चाँदपुरगढ़ी

✍️ उत्तरकाशी शहर का प्राचीन नाम कया था? – बाड़ाहाट 

✍️ केदारनाथ घाटी में 2013 की ‘प्राकृतिक-आपदा’ कब घटित हुई? – जून 16-17, 2013

✍️ उत्तराखण्ड में एकमात्र आई.आई.एम. (भारतीय प्रबंधन संस्थान) स्थित है? – काशीपुर में

✍️ ‘तोल्छा एवं माच्छा’ जनजातियाँ निवास करती हैं? – नीति एवं माणा घाटी में

✍️ गढ़वाल ‘स्कूल ऑफ पेंटिंग्स’ की स्थापना की गई थी? – मोलाराम द्वारा

✍️ गढ़वाली भाषा की पहली फीचर फिल्म (चलचित्र) है? – जग्वाल

✍️ उत्तराखण्ड के किस स्थान में ‘कण्डाली महोत्सव’ मनाया जाता है? – चौंदास

✍️ दक्ष प्रजापति मंदिर स्थित है? – हरिद्वार

✍️ उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (यूसेक) की स्थापना किस वर्ष की गयी? – 2005

✍️ मछली मारने का ‘मौण उत्सव’ प्रति वर्ष मसूरी के निकट किस नदी पर खेला जाता है? – अगलाड


==================================================================

मुंह में मिठास और तन में स्फूर्ति घोल देता है बुखणा

बुखणा पहाड़ का चलता-फिरता फॉस्ट फूड है। यह 'रेडी टू ईटÓ जरूर है, लेकिन आधुनिक फास्ट फूड की तरह सिर्फ पेट भरने वाला भोजन नहीं। एक पंक्ति में कहें तो यह नारियल की तरह आहिस्ता-आहिस्ता चबा-चबाकर खाया जाने वाला ऐसा खाद्य है, जो मुंह में मिठास और तन में स्फूर्ति घोल देता है। बुखणा दांतों को भी मजबूती प्रदान करता है। एक परफैक्ट फूड बनाने के लिए इसमें अखरोट, सिरोला (चुलू की मीठी गिरी), तिल, भंगजीर आदि मिलाए जाते हैं। इनसे बुखणा का स्वाद ही नहीं, पौष्टिकता भी बढ़ जाती है। अखरोट ग्लूकोज को नियंत्रित करता है और हृदय रोग व डायबिटीज नहीं होने देता।

टिप्पणियाँ