उत्तराखंड कुछ कहानी-अविश्वसनीय उत्तराखंड की कहानी

उत्तराखंड कुछ कहानी-अविश्वसनीय उत्तराखंड की कहानी

पुष्पा 

Grils pahadi photo
 
देबू चचा गाँव में मेरी पड़ौस की बाखई में रहते थे , वैसे देबू चचा मेरे से ज्यादा बडे नही ठहरे , होंगें तो बामुश्किल कोई एक दो साल बडे , पर गाँव के रिश्ते में चचा लगने वाले ठहरे , ओर गाँवों में रिश्तों को बड़ा मानने वाले ठहरे तो , उनको मैं चचा ही कह कर बोलता था , हमउम्र होने के नाते वो मेरे दोस्त ज्यादा ओर चचा कम थे , पर थे चचा ही , बचपन में जब भी गाँव जाता देबू चचा के साथ बडी मस्ती किया करता था , इस वजह से संबंध कुछ ज्यादा ही प्रगाढ़ थे , यानी बहुत ज्यादा अपनापन था देबू चचा के परिवार से , देबू चचा अपने माँ बाप के लिये गाँव में ही रुक गये थे , बोलते थे , यार सब भाई भ्यार छन , इन बुडी बाडी कें पाणी दिनी कोई नहा , मैं ले लह जोण तो को इनर ध्यान को राखोल , बस इसी को सोच कर देबू चचा गाँव के ही होकर रह गये , इंटर तक पढ़ने के बाद गाँव में ही एक छोटी सी दुकान चलाकर गुजर बसर करने लग गये थे , जब उनकी शादी हुई थी तब भी न्यौता आया था , ओर स्पेशली मुझे बोला गया था की ब्या छ मेर जरूर आये , नाचण छ त्वै कें , ओर मैं गया भी था ओर खूब नाचा भी था , आज फिर फोन आया था देबू चचा का , ओर बोले सुन पुष्पा  ब्या तय है गो अगील महण आ जाये टाईम पर , त्वेली देखण छ , पुष्पा  यानी देबू चचा की बेटी , इतनी नटखट की पूछो ही मत , विशुद्ध पहाड़ी में जब बोलती थी तो बडी ही प्यारी लगती थी , जब भी मैं गाँव जाता उसके लिये खिलौने ओर फ्राक जरूर ले जाता था , देबू चचा बोलते थे , यार चार दिन बठी योई फ्रोक पहन बेर बैठ रे , खोलने क नाम न लीने , पुष्पा  को बचपन से ही फ्राकों का बड़ा शौक था , गोल मटोल पुष्पा  उसमें लगती भी अच्छी थी , जब उसे पता लगता था की मैं गाँव आया हूँ तो सुबह सुबह आ जाती थी , ओर आते ही बोलती थी , मेर फ्रौक काँ , बचपन के दिन ही ऐसे होते हैं , जो अपनापन दिखाये वो ही बच्चों कों अपना लगता है , ठीक यही पुष्पा  के साथ भी था , आज देबू चचा का फोन आने से पुष्पा  की यादें ताजा हो गई थी , मैं जाने की तैयारी में जुट गया , पुष्पा  के लिये जयपुरी लहंगा ले जाना था इस बार फ्राक की जगह , पुष्पा  सबसे अलग लगे ओर खूबसूरत लगे इसलिये पत्नी को हिदायत दी की पुष्पा  पर फबने वाले कलर वाला लहंगा लेना , पैरों के लिये जयपुरी जुतियाँ भी मिलती जुलती रंग की लेना , हाथों में पहनने के लिये लाख के चूडे भी मैचिंग के ही होने चाहिये , एक जयपुरी रजाई भी डबल बेड वाली ओर मेकअप का सामान भी लेना है , क्योंकि पुष्पा  कों सजने सँवरने का बड़ा शौक था , मैं अपनी तरफ से पुष्पा  के लिये कोई कमी नही रखना चाहता था , सब सामान लेकर दस दिन पहले गाँव पहुँच गया सपत्नीक , पुष्पा  कों बुलाया ओर उसे सब सामान दिखाया की ये लाये हैं तेरे लिये ,पर हमेशा चहकने वाली पुष्पा  उदास सी थी , मैंनें उससे पूछा , क्या बात है पुष्पा  , क्या शादी से खुश नही हो , पुष्पा  बोली...ना ददा ऐसी बात नही है , बस ये सोच कर दिल उदास है की मेरे जाने के बाद ईजा बोज्यू का ध्यान कौन रखेगा , कौन उनको टाईम पर खाना पका कर देगा , भाई भी तो अभी छोटे ही हुये , उनका ख्याल कौन रखेगा , पुष्पा  की बात सुनकर मैं ये सोचने लगा की बिल्कुल देबू चचा पर गई है , देबू चचा ने अपने ईजा बोज्यू के लिये घर नही छोड़ा , ओर पुष्पा  अपने ईजा बोज्यू के लिये घर छोड़ने पर उदास व दुखी है , वो दिन भी आ गया जब पुष्पा  दुल्हन बनी , लहंगे में हमारी पुष्पा  बेहद खुबसूरत परी जैसी लग रही थी , पर चुलबुली पुष्पा  अब गंभीर दुल्हन में तब्दील हो चुकी थी , विदाई के वक़्त वो सबको रुला गई , खासतौर पर देबू चचा ओर मुझको , लग रहा था गले लग कर , फूट फूट कर रोने वाली पुष्पा  , आज अपने आँसुओं के सैलाब में बहा कर ले जायेगी !

ईजा ( मां )

ईजा को कभी थकते नही देखा ठहरा , रात को सबसे लेट सोती ओर सुबह जब उठते तो जगी हुई मिलती , पता नही सोती भी थी के नही , रात में खट की आवाज भी हो जाये तो , तुरंत जग जाने वाली ठहरी। 

ईजा को कभी थकते नही देखा ठहरा

ईजा सिर्फ हमारी ही नही ठहरी , बकरी के पाठ ( बकरी का बच्चा ) भी ईजा को देखते ही दौड़ लगा के चले आते ,बाखई का भुर्री कुकुर ( भूरा कुत्ता ) भी लाड जताने चला आता , भैंस ओर उसका थोर देखते ही अड़ाने लग जाते। 

हम ईजा से कहते भी थे , तेर (तेरे ) कज्यो ( बहुत ) नानतीन ( बच्चे ) है गी याँ ( हो गये यहाँ )।


ईजा को कभी थकते नही देखा ठहरा

ईजा ये सुन कर हँसने लगती ओर कहती , होय ( हाँ ) सब नानतीन (बच्चे ) तो छन (हैं ) म्यार (मेरे ) , इनोकें ( इनको जो दी दुलार , यो करनी उनुके ( उन्हें ) प्यार , ईजा सबकी दुलारी थी। 

सुबह उठ कर चाय रखना , एक चूल्हे में नहाने का पानी रखना , नाश्ते के लिये पिसु ( आटा ) ओल (गूंथ ) कर रोट (रोटी ) बनाना , इतने काम एक साथ ईजा पता नही कैसे कर लेती थी। 

पूरे दिन काम में उलझी रहने वाली ईजा के चेहरे पर कभी उलझन नही देखी ठहरी हमने , हमेशा चेहरे पर मुस्कान तैरती रहती थी उनके।

बडे दा ( बडे भाई ) की छुटकी तो दूसरी ईजा बनी फिरती थी , दिन भर ईजा के साथ ही रहती , ओर उनके जैसे ही काम करने की कोशिश करती रहती।ईजा एक थी पर हर किसी को उसकी डिमांड थी , अक्सर मुझे ईजा कंप्यूटर सी लगती थी , क्योंकि यंत्रवत सी होकर वो हर काम निभाती थी।

ईजा को कभी थकते नही देखा ठहरा

ईजा को कभी थकते नही देखा ठहरा

ईजा के हाथ की बनाई रोटी का स्वाद गजब होता था , चूल्हे पर हाथ पर थापी हुई रोटियाँ , तवे पर पकने के बाद जब घोव ( चूल्हे ) में सेकने डालती तो पम फूल जाती।ईजा ओर चूल्हे का रिश्ता भी अनोखा ठहरा , ईजा रोज चूल्हे की लिपाई तल्लीनता से करती ओर बदले में चूल्हा स्वादिष्ट भोजन पका देता , ऐसा लगता जैसे दोनों एक दूसरे के संगी हों , हों क्या थे ही क्योंकि दोनों दिनभर एक दूसरे के साथ दिख ही जाते।

घर की रौनक थी ईजा , मधुर धुन की झंकार थी ईजा , घर को संतुलित करने का आधार थी ईजा!

Upcoming 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट

जी रया जागी रया लिखित में , | हरेला पर्व की शुभकामनायें (Ji Raya Jagi Raya in writing, | Happy Harela Festival )

केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line)

हिमाचल प्रदेश की वादियां शायरी 2 Line( Himachal Pradesh Ki Vadiyan Shayari )

हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)

महाकाल महादेव शिव शायरी दो लाइन स्टेटस इन हिंदी (Mahadev Status | Mahakal Status)

गढ़वाली लोक साहित्य का इतिहास एवं स्वरूप (History and nature of Garhwali folk literature)

हिमाचल प्रदेश पर शायरी (Shayari on Himachal Pradesh )