150+ उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में | Gk in Hindi - 150 + Uttarakhand GK Question Answers in Hindi | Gk in hindi
150+ उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में | Gk in Hindi - 150 + Uttarakhand GK Question Answers in Hindi | Gk in hindi
- उत्तराखंड का ‘बरदोली’ किस स्थान/स्थल को कहा गया था? – सल्ट
- 'कुमाऊँँ का चाणक्य' या 'काली कुमाऊँ का शेर' किसे कहा जाता है – हर्षदेव औली
- "युगवाणी " समाचार पत्रिका देहरादून से किस वर्ष शरू किया गया ? 15August1947 में
- (2008-2009) उत्तराखंड मे बाघेा की कितनी संख्या है – 178
- 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) हेतु राज्य में आर्थिक विकास दर का लक्ष्य क्या रखा गया है – 11%
- 12वें वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर अधिसूचित (रिकार्डेड) वन है? – 64.79%
- 2011 के अनुसार अनुसूचित जनजाति के सर्वाधिक प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है? – ऊधम सिंह नगर
- 2011 के अनुसार राज्य की कितना प्रतिशत आबादी शहरी अधिवासों में रहती है? – 30.23%
- 2011 के अनुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता क्या है? – 78.82%
- 2011 के अनुसार राज्य में सर्वाधिक व सबसे कम जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी हैं? – जौनसारी व राजी
- 3 मई 2001 को प्रदेश का पहला बजट 2001-2002 किन्होंने प्रस्तुत किया – डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
- 30 सदस्यीय अंतरिम उत्तराखंड विधानसभा का पहला सेशन हुआ – 12 जनवरी 2001
- अलकनंदा और ऋषिगंगा संगम कौन स्थान पर है – बद्रीनाथ (चमोली)
- अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है – सतोपंथ
- अल्मोडा अखबार का प्रकाशन कब किया गया – 1871 में
- अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किस वर्ष में आरंभ हुआ – 1871
- अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई? – 1912 में
- अस्कोट वन्यजीव विहार कहाँ स्थित है – पिथोरागढ़
- अस्कोट वन्यजीव सैन्चुरी किस जिले में स्थित है? – पिथौरागढ़ में
- आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि कहां स्थित है? – केदारनाथ में
- आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) की स्थापना कहां की गई है? – नैनीताल में
- इचारी बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है- टोंस नदी
- इण्डियन फॉरेस्ट रेन्जर कॉलेज कहाँ स्थित है – देहरादून
- उच्च शिक्षा निदेशालय कहाँ अवस्थित है? – नैनीताल
- उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) का मुख्यालय कहां स्थित है? – अल्मोड़ा
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? – नैनीताल
- उत्तराखंड का कौन-सा क्षेत्र भू-स्खलन के मामले में आत्यधिक सुभेद्यता जोन में आता है? – वाह्य हिमालय क्षेत्र
- उत्तराखंड का कौनसा नगर ‘लीची’ के लिये प्रसिद्ध है – देहरादून
- उत्तराखंड का 'छोटा काश्मीर' कहलाता है – पिथौरागढ़
- उत्तराखंड का न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है? – चम्पावत
- उत्तराखंड का पहला एडव्होकेट जनरल किन्हें नियुक्त किया गया – सुधांशु धुलिया
- उत्तराखंड का राज्य पक्षी कौन सा है – मोनाल
- उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर है – देहरादून
- उत्तराखंड कि किस महिला को बैडमिन्टन कवींन के नाम से माना जाता है – मधुमिता बिष्ट
- उत्तराखंड की राजधानी है – देहरादून
- उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है – 63%
- उत्तराखंड के अन्तिम राजा थे – प्रद्युम्न शाह
- उत्तराखंड के उच्च न्यायालय का देश के उच्च न्यायालयों में स्थान है – बीसवाँ
- उत्तराखंड के किस जिले मे संगमरमर पाया जाता है – देहरादून
- उत्तराखंड के किस हिल स्टेशन को 'पहाड़ों की रानी' कहा जाता है? – मसूरी
- उत्तराखंड के चारोधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरी तथा केदार) किन जिला समूहों में स्थित हैं? – उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-चमोली
- उत्तराखंड के निर्धन व पिछड़ेपन का दायित्व स्वीकार करने वाले प्रथम राजनेता थे – श्रीमती इिन्द्ररा गाँधी
- उत्तराखंड के पब्लिक सर्व्हिस कमीशन के प्रथम चेयरमेन हैं – एन. पी. नवानी
- उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? – नित्यानन्द स्वामी
- उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल का क्या नाम है – सुरजीत सिंह बाला
- उत्तराखंड के प्रथम लोक आयुक्त क्या नाम है – न्यायमूर्ति एस. एच. ए. राजा
- उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है जो कि एवरेस्ट पर चढ़े थे – हरीशचंद्र सिंह रावत(29 मई 1967)
- उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगीत ‘बेड़ी पाको नारा मासा’ की धुन किसने बनाई थी? – स्व. बजेन्द्रलाला शाह ने
- उत्तराखंड के सबसे उत्तर में स्थित जिला कौन-सा है? – उत्तरकाशी
- उत्तराखंड को प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है – भू-स्खलन व बाढ़
- उत्तराखंड डेव्हलपमेंट काउंसिल का गठन कब और किसके द्वारा किया गया – सोबन सिंह जिना के द्वारा 30 – 31 मई 1988 को
- उत्तराखंड भारत का कौन सा राज्य है? – 27वाँ
- उत्तराखंड में अधिकांश कागज मिलें कहां स्थित हैं? – ऊधम सिंह नगर में
- उत्तराखंड में आपदा प्रबन्धन मंत्रालय तथा आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण केन्द्र के गठन में मॉडल किस देश से लिया गया है? – आस्ट्रेलिया से
- उत्तराखंड मे काँचुला खरक है – कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केन्द्र
- उत्तराखंड मे कोथिग किसे कहा जाता है – मेला
- उत्तराखंड में कौन सा प्राचीन ऐतिहासिक स्थान जो ‘कत्यूरी’ राजाओं का मुख्य स्थान भी रहा? – बागेश्वर
- उत्तराखंड में जिरेनियम की खेती की जाती है, जिरेनियम का मुख्य उत्पाद क्या है? – सुगन्धित तेल
- उत्तराखंड मे वह स्थान जहा “नेनी सेनी हवाई अड्डा” स्थित है – पिथोरागढ़
- उत्तराखंड में विक्टोरिया क्रॉस सम्मान पाने***
- उत्तराखंड में सबसे अधिक महिला साक्षरता है – देहरादून में
- उत्तराखंड मे सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर का क्या नाम है – तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग)
- उत्तराखंड में सिंचित क्षेत्र है – 12.5%
- उत्तराखंड राज्य की आय का प्रमुख साधन कौन सा है – वन संसाधन एवं पर्यटन
- उत्तराखंड राज्य में कुल जिले हैं – 13
- उत्तराखंड हाइकोर्ट के प्रथम चीफ जस्टिस – जस्टिस ए.ए. देसाई
- उत्तराखंड हाई कोर्ट के प्रथम रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त हुए – जी.सी.एस. रावत
- उत्तराखण्ड का उत्तरायणी मेला कब मान्य जाता है – 14 जनवरी
- उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल कितना है ? 53483 वर्ग किमी
- उत्तराखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? 1.69% प्रतिशत
- उत्तराखण्ड का नाम उत्तरांचल से उत्तराखण्ड किस वर्ष परिवर्तित हुआ ? 1 जनवरी 2007
- उत्तराखण्ड का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है – रुद्रप्रयाग (2,42,285)
- उत्तराखण्ड का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ? हरिद्धार 879
- उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किसमे मिलता है ? ऋग्वेद
- उत्तराखण्ड का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश किसे माना जाता ? कार्तिकेयपुर राजवंश को
- उत्तराखण्ड का प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला था – सुमित्रा नंदन पन्त ( 1968 में चिदंबरा के लिए)
- उत्तराखण्ड का प्रथम रेलपथ का निर्माण कब किया गया था – 1884 – किच्छा-काठगोदाम
- उत्तराखण्ड का राज्य वन्य पशु कौन है ? कस्तूरी मृग
- उत्तराखण्ड का वन क्षेत्र कितने वर्ग क्षेत्रफल किमी में फैला है ? 34651 किमी
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला कौन सा है – हरिद्वार
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला कौन सा है ? हरिद्धार
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है ? रुद्रप्रयाग (94.97%)
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ? अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक वनाच्छादन वाला जिला कौन सा है – नैनीताल
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ? देहरादून (85.24%)
- उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था ? 9 नवम्बर 2000
- उत्तराखण्ड की अलकनंदा कौन से स्थान से निकलती है – संतोपथ ताल से
- उत्तराखण्ड की कौन सी झील त्रिभुजाकार बनती है – भीमताल
- उत्तराखण्ड की प्रथम जल विधुत परियोजना कौन सी है – ग्लोगी परियोजना में मसूरी, 3 मेगावाट (1906-07)
- उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी नगरपलिका परिषद् है – हरिद्वार
- उत्तराखण्ड की सरस्वती और अलकनंदा नदी किस स्थान में मिलती है – केशव प्रयाग (चमोली)
- उत्तराखण्ड की सर्वाधिक जल प्रवह वाली नदी कौन सी है – अलकनंदा
- उत्तराखण्ड की सर्वाधिक जलधारण करने वाली कृतिम झील कौन सी है – कोठार बांध झील (कौसी पर)
- उत्तराखण्ड की सर्वाधिक रेलपथ की लम्बाई कौन से जिले में है – हरिद्वार
- उत्तराखण्ड की स्थायी राजधानी के चयन हेतु कोन सा आयोग गठित किया गया है? – दीक्षित आयोग
- उत्तराखण्ड के किस जिले में (भोरी अमोला) कुण्ड स्थित है – रुद्रप्रयाग
- उत्तराखण्ड के किस जिले में आर्यभट प्रक्षेण विज्ञान शोध संस्थान (अर्रिएस) स्थित है – नैनीताल
- उत्तराखण्ड के किस जिले में नैनिसेंनी हवाई अड्डा है – पिथोरागढ़
- उत्तराखण्ड के किस जिले में बग्वाल मेला लगता है – चम्पावत
- उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर अंडाकार है ? भेँकताल
- उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर पंचभुजाकार है ? नल-दमयंती ताल
- उत्तराखण्ड के किस भाग में पातालतोड़ कुए पाए जाते है – तराई क्षेत्र में
- उत्तराखण्ड के किस स्थान पर सर्वाधिक जेव विविधता पी जाती है – ( फूलो की घाटी ) में
- उत्तराखण्ड के कुमाऊँ से जेल जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे – मोहन सिंह मेहता
- उत्तराखण्ड के दर्रे मिलम लिपुलेख, दारमा कौन सी जिलो के बीच है – पिथोरागढ़ और तिब्बत
- उत्तराखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे – मेहरबान सिंह नेगी
- उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का क्या नाम है ? मोनाल
- उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है – लोफोफिरस इन्पिजेनस (lofoforus impegenous)
- उत्तराखण्ड के राज्य पशु का वैज्ञानिक नाम क्या है ? moschus chrysogaster
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का नाम क्या है ? ब्रह्म कमल
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का खिलने का क्या समय है और इसका वैज्ञानिक नाम क्या है – जुलाई से सितम्बर और (सेसुरिया ग्रासोफिफेरा)
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का साइंटिफिक नाम क्या है ? saussurea obvallata
- उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का क्या नाम है ? बुरांस
- उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है ? rhododendron arboretum
- उत्तराखण्ड के लिए "उत्तर- कुरु "शब्द को प्रयोग ककिस ग्रन्थ में प्रयुक्त किया गया है ? ऐतरेय ब्राह्मण
- उत्तराखण्ड में "खटीमा काण्ड" किस वर्ष हुआ था ? 1994
- उत्तराखण्ड में "सुसवा" किसकी सहायक नदी है ? सौंग नदी
- उत्तराखण्ड में 0-6 वर्ष तक के शिशिओं की कुल कितनी जनसँख्या है ? 13,28 ,844
- उत्तराखण्ड में 2011 के अनुसार कुल कितनी प्रतिशत साक्षरता है ? 79.63 %
- उत्तराखण्ड में अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा )का मुख्यालय कहा स्थित है ? अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड में अनुसूया देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है – चमोली
- उत्तराखण्ड में अल्पसंख्यक आयोग का गठन कब हुआ? – २७ मई २००३
- उत्तराखण्ड में अल्मोडा में नशाबंदी किस वर्ष लागू हुई थी ? जून 1984
- उत्तराखण्ड में इस्लाम धर्म की पहली मस्जिद किस स्थान पर बनी? – अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है ? haldwani (नैनीताल )
- उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है ? देहरादून
- उत्तराखण्ड में उत्तराखण्ड क्रांति दल की स्थापना किस वर्ष की गई – 24-25 जुलाई 1979 (मसूरी)
- उत्तराखण्ड में उत्यासू बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है ? अलकनंदा
- उत्तराखण्ड में उर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है? – जल विद्युत ऊर्जा
- उत्तराखण्ड में उस ब्यक्ति का क्या नाम है जिसे ९० लाख वृक्ष लगाने का गौरव प्राप्त है? – सुन्दरलाल बहुगुणा
- उत्तराखण्ड में कत्युरी राजवंश का संस्थापक कौन था – बसंत देव
- उत्तराखण्ड में कत्यूरी घाटी कुमांऊँ में स्वतंत्र राज्य की नीव किस शासक ने डाली थी ? बसन्त देव
- उत्तराखण्ड में कागज उध्योग का मुख्य केन्द्र कह स्थित है ? उधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड में काली और गोरी नदियों के संगम पर कौन सा मेला लगता है – जौलजीवी मेला
- उत्तराखण्ड में किस ताल के निकट नन्दा देवी मंदिर स्थित है ? लिंगताल
- उत्तराखण्ड में किस वर्ष ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी पौड़ी स्थानान्तरित की गई – 1840 में
- उत्तराखण्ड में किस स्थान पर वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया ? कालागढ
- उत्तराखण्ड में कुमाऊँ विश्वविधालय की स्थापना किस वर्ष की गयी ? 1973
- उत्तराखण्ड में कुल कितने केन्द्रीय विश्वविध्यालय है ? 1 (एक)
- उत्तराखण्ड में कौन गर्भंजक के नाम से प्रसिद है – माधोसिह भंडारी
- उत्तराखण्ड में कौन सी नदी रूपिन-सुपिन हिमनद से निकलती है ? टोंस नदी
- उत्तराखण्ड में क्रान्ति दल का विभाजन किस वर्ष हुआ था ? 1987 में
- उत्तराखण्ड में गढ़वाल नाम कब अस्तित्व में आया ? 1515 ई में
- उत्तराखण्ड में गांधी जी ने देहरादून की यात्रा किस वर्ष की थी- 1916
- उत्तराखण्ड में गोरी देवी कन्या धन योजना के तहत कितनी धनराशि प्रदान की जाती है ? 25 हजार रुपए
- उत्तराखण्ड में चीनी मिलो की सख्या कितनी है – 10- (4 सहकारी, 2 सार्वजानिक, 4 निजी )
- उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी शोध संस्थान स्थित है ? गोपेश्वर
- उत्तराखण्ड में टिहरी प्रान्त में ढोढक आंदोलन किससे सम्बन्धित था ? मजदूरो से
- उत्तराखण्ड में टिहरी राज्य का भारतीय संघ में विलिनीकरण कब हुआ – 1949
- उत्तराखण्ड में टिहरी विरासत का विलय किस वर्ष हुआ ? 1949
1 टिप्पणियाँ