30 + नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों - 30+ Latest Uttarakhand General Knowledge Questions

30 + नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों - 30+ Latest Uttarakhand General Knowledge Questions 

उत्तराखंड राज्य  सामान्य ज्ञान क्विज भाग  

हम यहां उत्तरखंड राज्य की समस्त सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं के लिए 150 नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों को दे रहे है। जिसमें कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। उत्तरखंड सामान्य अध्ययन के यह प्रश्न राज्य परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, State PSC, Bank, IBPS, CTET, TET आदि के लिए भी उपयोगी साबित होगें।

1. उत्तराखण्ड भारत का कौन-सा राज्य है?
(A) 22वाँ (B) 11वाँ (C) 27वाँ (D) 28वाँ
Answer : C

2. उत्तरांचल राज्य की स्थापना हुई?
(A) 9 अप्रैल, 2000 को (B) 1 नवम्बर, 2000 को (C) 9 नवम्बर, 2000 को (D) 15 नवम्बर, 2000 को
Answer : C

3. उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल है?
(A) 53,483 वर्ग किमी. (B) 60,480 वर्ग किमी. (C) 55,483 वर्ग किमी. (D) 65,480 वर्ग किमी.
Answer : A

4. उत्तराखण्ड हिमालय के किस भाग में स्थित है?

(A) पूर्व–मध्य भाग में (B) पश्चिम–मध्य भाग में (C) उत्तर–मध्य भाग में (D) दक्षिण–मध्य भाग में
Answer : A

5. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) एन. डी. तिवारी (B) भगत सिंह कोश्यारी (C) नित्यानन्द स्वामी (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

6. उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) अशोक कान्त शरण (B) सुरजीत सिंह बरनाला (C) प्रकाश पंत (D) अजय विक्रम सिंह
Answer: B

7. उत्तराखंड हाइकोर्ट के प्रथम चीफ जस्टिस कौन थे ?

(A) जस्टिस पी.सी. वर्मा (B) जस्टिस एम.सी. जैन (C) जस्टिस ए.ए. देसाई (D) जस्टिस व्ही.एस. सिरपुरकर
Answer: C

8. ‘उत्तराखंड का गांधी’ किसे कहा जाता है?

(A) सुन्दर लाल बहुगुणा (B) इंद्रमणि बाडोनी (C) चंडी प्रसाद भट्ट (D) हेमवती नंदन बहुगुणा
Answer: B

9. उत्तराखण्ड के सम्बन्ध में प्रथम लिखित उल्लेख मिलता है?

(A) ट्टग्वेश में (B) सामवेद में (C) पुराणों में (D) ब्राह्मण ग्रंथों में
Answer : A

10. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान गांधीजी किस स्थान पर बहुत दिनों तक रुके थे?
(A) मसूरी (B) नैनीताल (C) कौसानी (D) हरिद्वार
Answer : C

11. राज्य का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है?
(A) 84.63% (B) 85.00% (C) 85.38% (D) 86.07%
Answer : D

12. उत्तराखण्ड में कुल कितने जिले हैं?

(A) 15 (B) 12 (C) 13 (D) 10
Answer : C

13. उत्तराखण्ड का सर्वाधिक क्षेत्रपफल वाला जिला है?

(A) नैनीताल (B) देहरादून (C) उत्तरकाशी (D) चमोली
Answer : D

14. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष व महिला साक्षरता है?

(A) 87.82% व 70.00% (B) 83.1% व 59.5%
(C) 83.8% व 59.2% (D) 83.6% व 59.3%
Answer : A

15. राज्य में कुल कितने जिले हैं?

(A) 15 (B) 12 (C) 13 (D) 10
Answer : C

16. निम्न पक्षियों में से कौन–सा उत्तराखण्ड का राज्य–पक्षी हैं?
(A) गोड़ावसन (B) क्वले (C) मोनाल (D) कबूतर
Answer : C


17. राज्य विधान सभा की पहली उपाध्यक्ष–
(A) विजया बड़थ्वाल (B) अमृता रावत (C) वीना महराना (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A

18. उत्तराखण्ड की दूसरी राजभाषा है?

(A) संस्कृत (B) कुमाऊँनी (C) गढ़वाली (D) इनमें कोई नहीं
Answer : A

19. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद हैं?
(A) मिलन (B) कपफनी (C) गंगोत्राी (D) सुन्दर दंगा
Answer : C

20. उत्तराखण्ड के सर्वाधिक व सबसे कम क्षेत्रफल वाले जिले हैं?

(A) चमोली व रूद्रप्रयाग (B) चमोली व चम्पावत
(C) उत्तरकाशी व रूद्रप्रयाग (D) उत्तरकाशी व चम्पावत
Answer : B

21. उत्तराखण्ड का राज्य-पुष्प है?

(A) बुरांश (B) कमल (C) ब्रह्मकमल (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C

22. किस तिथि को राज्य का नाम उत्तरांचल से उत्तराखण्ड कर दिया गया?

(A) 9 नवम्बर, 2006 को (B) 1 फरवरी, 2007 को
(C) 1 जनवरी, 2007 को (D) 9 नवम्बर, 2007 को
Answer : C

23. उत्तरांचल में एक ग्राम सभा की स्थापना की जाती है?

(A) मण्डल के आयुक्त द्वारा (B) जनपद के जिलाधीश द्वारा
(C) जिला पंचायत द्वारा (D) राज्य सरकार द्वारा
Answer : D

24. राज्य के कितने नगरों में नगर निगम हैं?
(A) 1 (B) 3 (C) 6 (D) 9
Answer : C

25. अस्कोट वन्यजीव सैन्चुरी है?
(A) अल्मोड़ा में (B) चमोली में (C) उत्तरकाशी में (D) पिथौरागढ़ से
Answer : D

26. उत्तराखण्ड के किस हिल स्टेशन को ‘पहाड़ों की रानी’ कहा जाता है?
(A) मसूरी (B) नैनीताल (C) कौसानी (D) रानीखेत
Answer : A

27. राज्य में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है–

(A) 5 (B) 7 (C) 9 (D) 14
Answer : D

28. कौन मन्दिर बारह ज्योतिलिगों में सम्मिलित हैं?

(A) बागनाथ (B) तुंगनाथ (C) कल्पेश्वरनाथ (D) केदारनाथ
Answer : D

29. उत्तराखण्ड के चारोधम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरी तथा केदार) किन जिला समूहों में स्थित हैं?
(A) उत्तरकाशी-चमोली-टिहरी (B) उत्तरकाशी-टिहरी-पौढ़ी
(C) उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-चमोली (D) उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-टिहरी
Answer : C

30. राज्य के चारों धमों में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित धाम हैं?
(A) बद्रीनाथ (B) केदारनाथ (C) गंगोत्री (D) यमुनोत्री
Answer : B

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Most Popular

केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line) something
जी रया जागी रया लिखित में , | हरेला पर्व की शुभकामनायें  (Ji Raya Jagi Raya in writing, | Happy Harela Festival )
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)
 हिमाचल प्रदेश की वादियां शायरी 2 Line( Himachal Pradesh Ki Vadiyan Shayari )
महाकाल महादेव शिव शायरी दो लाइन स्टेटस इन हिंदी (Mahadev Status | Mahakal Status)
हिमाचल प्रदेश पर शायरी (Shayari on Himachal Pradesh )
गढ़वाली लोक साहित्य का इतिहास एवं स्वरूप (History and nature of Garhwali folk literature)
श्री बद्रीनाथ स्तुति (Shri Badrinath Stuti) Badrinath Quotes in Sanskrit
150+ उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में | Gk in Hindi - 150 +  Uttarakhand GK Question Answers in Hindi | Gk in hindi
Pahadi A Cappella 2 || Gothar Da Bakam Bham || गोठरदा बकम भम || MGV DIGITAL