प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)

प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)

  1.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आरंभ अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में प्रत्येक परिवार की दी गई स्वास्थ्य बीमा है ₹5लाख
  2.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किनके कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है? अनुसूचित जाति जनजातियों, पिछड़ा वर्ग बच्चों, महिलाएँ व गरीबों हेतु
  3.  उत्तराखण्ड में विभिन्न योजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाता है समाज कल्याण विभाग द्वारा
  4.  उत्तराखण्ड में आर्थिक विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम का गठन किया गया था वर्ष 2001 में
  5.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली पेंशन राशि है ₹1000
  6. महिला एवं बाल विकास से सम्बन्धित योजनाएँ
  7.  उत्तराखण्ड सौभाग्यवती योजना 2021 का लाभ जाता है गर्भवती महिलाओं को
  8.  उत्तराखण्ड में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण एवं पुनर्वास हेतु योजनाओं का संचालन किया जाता है जिला प्रोवेशनल कार्यालय द्वारा
  9.  उत्तराखण्ड में महिला कल्याण से सम्बन्धित विभाग है महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग
  10.  उत्तराखण्ड में महिलाओं को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिला शरणालय की स्थापना की गई है देहरादून, कोटद्वार, नरेन्द्र नगर, हल्द्वानी में
  11.  महिलाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार दिलाने के उद्देश्य से चलाई गई योजना है स्वावलम्बन योजना
  12.  स्वावलम्बन योजना का प्रारम्भ किया गया था वर्ष 1996 में
  13.  उदिशा प्रशिक्षण योजना सम्बन्धित है कर्मिकों के कार्य प्रशिक्षण से
  14.  किस अधिनियम के अन्तर्गत संरक्षण की आवश्यकता वाले 10 18 वर्ष के किशोर किशोरियों के लिए बाल ग्रहों की व्यवस्था की गई है? किशोर न्याय अधिनियम, 2000 के तहत्
  15.  किस योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर गर्भवती महिलाओं को ₹ 1400 की धनराशि दी जाती है? जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत
  16.  उत्तराखण्ड में जननी सुरक्षा योजना संचालित है वर्ष 2005 गरीब परिवार की बालिकाओं को शिक्षित किए जाने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है गौरा देवी कन्या धन योजना
  17.  उत्तराखण्ड में 'गौरा देवी कन्या धन योजना का प्रारम्भ किया गया था वर्ष 2006 07 से
  18.  गौरा देवी कन्या धन योजना के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बालिकाओं को धन के रूप में कितनी राशि प्रदान की जाती है ₹50000 की
  19.  उत्तराखण्ड में 19 नवम्बर, 2010 को सबला योजना प्रारम्भ की गई थी हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी व नैनीताल में
  20.  11 से 18 वर्ष की विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं के समन्वित विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है सबला योजना
  21.  उत्तराखण्ड में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मातृत्व सहयोग योजना प्रारम्भ की गई थी 19 नवम्बर, 2010 में
  22.  महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उत्तराखण्ड महिला समेकित विकास योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई योजना है आदिभोज योजना
  23.  उत्तराखण्ड के किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के लिए न्यूनतम 30% से कम बजट निर्धारण को रोकने के उद्देश्य से चलाया जाने वाला कार्यक्रम है महिला कम्पोनेण्ट कार्यक्रम
  24.  उत्तराखण्ड में 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं के जीवन कौशल के निर्माण हेतु शुरू की गई योजना है मोनाल परियोजना
  25.  तेजस्वी छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. स्तर की छात्राओं द्वारा कक्षा 9 एवं 10 में उत्तीर्ण होने पर धनराशि प्रदान की जाती है ₹1000 एवं 12000 की
  26.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ' अभियान के अन्तर्गत किस योजना की शुरुआत की गई है? वैष्णवी सुरक्षा योजना की
  27.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वैष्णवी सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है वर्ष 2017 में
  28.  वैष्णवी सुरक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा
  29.  उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत किस श्रेणी की छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है? सामान्य श्रेणी की
  30.  उत्तराखण्ड में महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है निर्भया योजना
  31.  उत्तराखण्ड में निर्भया योजना शुरू की गई है नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी एवं टिहरी गढ़वाल में
  32.  महिला एवं बाल केन्द्रित सामुदायिक विकास हेतु कार्यरत श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम का सूत्र वाक्य है खुशहाल बच्चा, खुशहाल परिवार, खुशहाल समाज
  33. अल्पसंख्यकों के विकास से सम्बन्धित प्रयास/योजना
  34.  उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग का गठन हुआ था 27 मई 2003 को
  35.  उत्तराखण्ड में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु अल्पसंख्यक कल्याण मन्त्रालय व अल्पसंख्यक कल्याण निधि का गठन किया गया था वर्ष 2012 में
  36.  उत्तराखण्ड में 18 से 35 वर्ष की गरीब अल्पसंख्यक महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है रहबर प्रशिक्षण योजना
  37.  जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना सम्बन्धित है प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन से
  38.  मदरसा शिक्षा में नवीन वैकल्पिक व्यवस्थानुसार संस्कृत, शारीरिक शिक्षा एवं कम्प्यूटर विषयों का समावेशन किया गया है उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा
  39. दिव्यांगों के विकास से सम्बन्धित प्रयास/योजनाएँ
  40.  उत्तराखण्ड में दिव्यांगों के विकास हेतु स्थापना की गई है दिव्यांग आयुक्त कार्यालय की
  41.  उत्तराखण्ड की सरकारी सेवाओं में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था की गई है 3% क्षतिज आरक्षण की
  42.  उत्तराखण्ड में दिव्यांगों के भरण पोषण हेतु प्रतिमाह पेंशन प्रदान की ₹600
  43.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वृद्ध लोगों को प्रतिमाह दी जाने वाली पेंशन है ₹800
  44.  उत्तराखण्ड के किस जिले में बेल प्रेस स्थापित है? देहरादून में
  45.  उत्तराखण्ड में भूक एवं बधिरों के कल्याण हेतु किस संस्थान को राज्य संसाधन केन्द्र घोषित किया गया है। बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निग (देहरादून)
  46.  उत्तराखण्ड में वृद्ध एवं अशक्त व्यक्तियों हेतु संचालन किया जा रहा है पदाश्रम एवं भिक्षक ग्रहों का
  47. युवा एवं श्रमिक कल्याण से सम्बन्धित प्रयास/योजनाएँ
  48.  उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 का उद्देश्य है प्रवासी कामगारों को रोजगार
  49.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा युवा नीति जारी की गई थी। सितम्बर, 2017 को
  50.  उत्तराखण्ड युवा नीति 2011 में विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया था 18 से 35 वर्ष के युवाओं पर
  51.  उत्तराखण्ड में युवा कल्याण एवं उनकी शक्ति के सदुपयोग को ध्यान में रखते हुए गठन किया गया है प्रान्तीय रक्षक दल का
  52.  उत्तराखण्ड में युवा आन्दोलन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गठित दल है युवक मंगल दल
  53.  शिक्षित बेरोजगारों को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार देने के उद्देश्य से चलाई गई योजना है वीरचन्द्र सिंह पर्यटन रोजगार योजना
  54.  वीरचन्द्र सिंह पर्यटन रोजगार योजना प्रारम्भ की गई थी 1 जून, 2002 से
  55.  उत्तराखण्ड प्रधानमन्त्री रोजगार योजना प्लस चलाई गई है अप्रैल, 2005 से
  56. स्वतन्त्रता सेनानी तथा आन्दोलनकारियों के कल्याण हेतु प्रयास/योजना
  57.  उत्तराखण्ड में पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु स्थापना की गई है सैनिक कल्याण निगम की
  58.  पूर्व सैनिकों को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने सम्बन्धित योजना है जय जवान आवास योजना
  59.  पूर्व सैनिकों को समूह 'ग' व 'घ' की राज्य सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान है 5%
  60.  भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से वर्ष 2008 09 में प्रारम्भ की गई योजना है इकोटास्क फोर्स योजना
  61.  द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों को प्रतिमाह पेंशन दी जाती है 33000 की
  62.  उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों में सामान्य लोगों एवं दिव्यांग लोगों को प्रदान की जाने वाली पेंशन है ₹3000 एवं 10000
  63.  पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए स्थापना की गई है सैनिक कल्याण निदेशालय की
  64.  पूर्व सैनिकों के सेवायोजन में सहयोग हेतु विभिन्न सैनिक मुख्यालयों पर स्थापना की गई है सेवायोजन प्रकोष्ठ की
  65. उत्तराखण्ड की अन्य प्रमुख योजनाएं
  66.  उत्तराखण्ड को दिर्धन जनता को सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उपदेश्या से प्रारम्भ की गई योजना है अटल खाद्यान्न योजना
  67.  अटल खाद्यान्न योजना का प्रारम्भ कब किया गया था? 11 फरवरी, 2011 को
  68.  वर्ष 2011 12 में उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई गई योजना है निर्मल शहर पुरस्कार योजना
  69.  निर्मल शहर पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई थी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर
  70.  वन पंचायतों के माध्यम से वनों के संरक्षण, चरागाह विकास, महिला रोजगार एवं ग्रामीण आजीविका में वृद्धि करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई परियोजना है जायका परियोजना
  71.  वर्ष 2022 तक जायका परियोजना के अन्तर्गत कितनी वन पंचायतों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है? 250
  72.  उत्तराखण्ड में स्वच्छता को बनाए रखने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य के सहयोग से संचालित कार्यक्रम है स्वच्छता कार्यक्रम
  73.  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 'अटल आवास योजना' को राज्य में शुरू किया गया था मार्च, 2009 में
  74.  उत्तराखण्ड में आवास निर्माण की लागत को पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में निर्धारित किया गया है क्रमश: ₹ 38500 और ₹ 35000
  75.  किस योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2017 तक स्वच्छतापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था? निर्मल भारत अभियान
  76.  उत्तराखण्ड में लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है मुख्यमन्त्री स्वास्थ्य बीमा योजना
  77.  मुख्यमन्त्री स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारम्भ हुआ था वर्ष 2017 में
  78.  मुख्यमन्त्री स्वास्थ्य बीमा योजना के आधार कवर पैकेज के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता है 500000
  79.  उत्तराखण्ड में कोई भी गरीब भूखा न रहे, इस उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है रोटी बैंक योजना
  80.  रोटी बैंक योजना प्रारम्भ की गई थी 24 मई, 2017 में
  81.  रोटी बैंक योजना के अन्तर्गत प्रथम रोटी बैंक है रुद्रपुर में

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇

  1. उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
  2. उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
  3. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  4. उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
  5. पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
  6. उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
  7. उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
  8. उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
  9. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
  10. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  11. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  12. उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
  13. उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
  14. उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
  15. उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
  16. उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
  17. उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
  18. उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
  19. उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
  20. उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
  21. उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
  22. उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
  23. उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
  24. उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
  25. प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
  26. उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
  27. उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
  28. उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)

टिप्पणियाँ