उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
- वर्ष 1994 में उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु किस समिति का गठन किया गया? कौशिक समिति
- कितने जिलों को मिलाकर 9 नवम्बर, 2000 को उत्तराखण्ड का गठन किया गया? 13 पर्वतीय जिले
- क्रम की दृष्टि से उत्तराखण्ड भारत का कौन-सा राज्य है? 27वाँ
- क्रम की दृष्टि से पर्वतीय राज्यों में उत्तराखण्ड भारत का कौन-सा राज्य है? 11वाँ
- किस वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था? 1 अप्रैल, 2001
- भारत के कितने पर्वतीय राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है? 11
- किस वर्ष उत्तरांचल का नाम परिवर्तित कर उत्तराखण्ड कर दिया गया था? 1 जनवरी, 2007
- उत्तराखण्ड की प्रशासनिक व्यवस्था
- किस वर्ष नैनीताल को कुमाऊँ मण्डल का मुख्यालय बनाया गया? वर्ष 1854
- वर्ष 1891 में कुमाऊँ को किन दो जिलों में बाँट दिया गया? अल्मोड़ा और नैनीताल
- किस वर्ष बद्रीदत्त पाण्डेय ने पर्वतीय क्षेत्र के लिए अलग प्रशासनिक भाग बनाने की माँग की थी? वर्ष 1946
- कुमाऊँ मण्डल के प्रथम ब्रिटिश आयुक्त थे ए गार्डनर
- किस वर्ष टिहरी रियासत को कुमाऊँ मण्डल के चौथे जिले के रूप में सम्मिलित किया गया? 1 अगस्त, 1949
- किस वर्ष टिहरी जनपद से उत्तरकाशी, पौड़ी जनपद से चमोली, अल्मोड़ा जनपद से पिथौरागढ़ को पृथक् कर नए जिले बनाए गए थे? वर्ष 1960
- किस वर्ष कुमाऊँ मण्डल विकास निगम की स्थापना की गई थी? वर्ष 1966
- किस वर्ष चमोली, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल तथा उत्तरकाशी जनपदों को मिलाकर गढ़वाल मण्डल गठित किया गया? वर्ष 1970
- किस वर्ष देहरादून को मेरठ मण्डल से हटाकर गढ़वाल मण्डल में सम्मिलित कर दिया गया? वर्ष 1975
- वर्ष 1975 में किन जिलों को मिलाकर कुमाऊँ मण्डल का गठन किया गया था? अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़
- वर्तमान में उत्तराखण्ड में कितने मण्डल उपस्थित हैं? दो (कुमाऊँ, गढ़वाल)
- उत्तराखण्ड के नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और चम्पावत जिले किस मण्डल में सम्मिलित हैं? कुमाऊँ मण्डल
- उत्तराखण्ड के चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिले किस मण्डल में सम्मिलित हैं? गढ़वाल मण्डल
- किस वर्ष देहरादून जिले की स्थापना की गई? 1817 ई
- किस वर्ष पौड़ी जिले की स्थापना की गई? 1830
- किस वर्ष अल्मोड़ा एवं नैनीताल जिले की स्थापना की गई थी? 1891 ई
- किस वर्ष टिहरी जिले की स्थापना की गई थी? वर्ष 1949
- उत्तराखण्ड में वर्ष 1960 में किन जिलों की स्थापना की गई थी? पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली
- किस वर्ष हरिद्वार जिले की स्थापना की गई थी? वर्ष 1988
- किस वर्ष ऊधमसिंह नगर की स्थापना की गई थी? वर्ष 1995
- उत्तराखण्ड में वर्ष 1997 में किन जिलों की स्थापना की गई थी? रुद्रप्रयाग, चम्पावत, बागेश्वर
- संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, उत्तराखण्ड में अन्य राज्यों की तरह संसदीय शासन प्रणाली लागू की गई है? अनुच्छेद-152 से 237 तक
- राज्यपाल, मन्त्रिपरिषद्, मुख्यमन्त्री, सचिवालय कार्यकारी विभाग तथा महाधिवक्ता किसके अन्तर्गत आते हैं? कार्यपालिका
- संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है? अनुच्छेद-1
- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यों में एक राज्यपाल का प्रावधान किया गया? अनुच्छेद-153
- कौन राज्यों में कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख होता है? राज्यपाल
- उत्तराखण्ड में राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा कितने वर्षों के लिए की जाती है? 5 वर्षों
- कौन राज्यों के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति एवं राज्य का प्रथम नागरिक होता है? राज्यपाल
- उत्तराखण्ड में कौन किसी विधि के विरुद्ध, किसी अपराध के लिए सिद्ध दोष ठहराए गए व्यक्ति के दण्ड को प्रविलम्बन विराम का परिहार अथवा लघुकरण कर सकता है? राज्यपाल
- उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे? सुरजीत सिंह बरनाला
- उत्तराखण्ड की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थीं? मारग्रेट अल्वा
- उत्तराखंड में राज्य-सभा में सीटों की संख्या कितनी है? 3 (श्री अनिल बलूनी, BJP श्री नरेश बंसल, BJP श्री प्रदीप टम्टा, INC)
- उत्तराखंड में लोकसभा क्षेत्र की संख्या कितनी है? टिहरी , पौड़ी , नैनीताल , अल्मोड़ा , हरिद्वार।
- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल मुख्यमन्त्री की नियुक्ति करता है तथा मुख्यमन्त्री की सलाह पर अन्य मन्त्रियों की नियुक्ति करता है? अनुच्छेद-164
- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति में राष्ट्रपति को प्रतिवेदन भेजकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु सिफारिश करता है? अनुच्छेद-356
- उत्तराखण्ड में किस वर्ष राजभवन की स्थापना की गई थी? वर्ष 1897
- उत्तराखण्ड में ऐतिहासिक भवन (राजभवन) के निर्माण का श्रेय किसे जाता है? लेफ्टिनेण्ट गवर्नर सर एण्टोनी मैक्डोवल
- उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला का कार्यकाल कितना था? 9 नवम्बर 2000 से 7 जनवरी 2003 तक
- उत्तराखण्ड के दूसरे राज्यपाल कौन थे? सुदर्शन अग्रवाल
- उत्तराखण्ड में बी एल जोशी किस कार्यकाल के अन्तर्गत राज्यपाल रहे थे? 29 अक्टूबर 2007 से 15 अगस्त 2009 तक
- उत्तराखण्ड की प्रथम महिला राज्यपाल (श्रीमती मारग्रेट अल्वा) का कार्यकाल कितना था? 6 अगस्त 2009 से 14 अप्रैल 2012 तक
- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल को परामर्श एवं सहायता देने के लिए मन्त्रिपरिषद् की नियुक्ति की गई है? अनुच्छेद-163
- उत्तराखण्ड की मन्त्रिपरिषद् का प्रधान होता है मुख्यमन्त्री
- उत्तराखण्ड मन्त्रिपरिषद् में कितनी श्रेणियाँ होती हैं? तीन (कैबिनेट मन्त्री, राज्यमन्त्री, उपमन्त्री)
- उत्तराखण्ड के प्रत्येक मन्त्री को पद ग्रहण करने से पूर्व किसके द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है? राज्यपाल
- उत्तराखण्ड की वास्तविक रूप से शक्तियाँ किसमें निहित होती हैं? मन्त्रिपरिषद् में
- उत्तराखण्ड में मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं? विधानसभा
- उत्तराखण्ड मन्त्रिपरिषद् में अधिकतम कितने मन्त्री हो सकते हैं? 12 मन्त्री
- मन्त्रिपरिषद् का कार्यकाल सामान्यतः कितने वर्ष का होता है? 5 वर्ष
- राज्य कार्यपालिका का वास्तविक प्रधान कौन होता है? मुख्यमन्त्री
- उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमन्त्री कौन थे? नित्यानन्द स्वामी
- यदि विधानसभा में किसी दल को बहुमत न मिला हो तो राज्यपाल द्वारा नियुक्त मुख्यमन्त्री को कितने माह के अन्तर्गत विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी? 6 माह
- मन्त्रिमण्डल का अध्यक्ष होता है मुख्यमन्त्री
- राज्यपाल का प्रमुख सलाहकार होता है मुख्यमन्त्री
- उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमन्त्री नित्यानन्द स्वामी का कार्यकाल कितना था? 9 नवम्बर 2000 से 29 अक्टूबर 2001 तक
- उत्तराखण्ड के द्वितीय मुख्यमन्त्री कौन थे? भगत सिंह कोश्यारी
- उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री नारायण दत्त तिवारी का कार्यकाल कितना था? 2 मार्च 2002 से7 मार्च 2007 तक
- उत्तराखण्ड में कब प्रथम बार राष्ट्रपति शासन लगा था? 28 मार्च 2016 से 21 अप्रैल 2016
- उत्तराखण्ड में कब द्वितीय बार राष्ट्रपति शासन लगा था? 22 अप्रैल 2016 से 11 मई 2016 तक
- उत्तराखण्ड के मन्त्रिपरिषद् के सदस्यों की प्रशासनिक सहायता एवं परामर्श के लिए किसका गठन किया गया है? सचिवालय
- सचिवालय का प्रशासनिक अध्यक्ष कौन होता है? मुख्य सचिव
- उत्तराखण्ड में विभिन्न विभागों में सचिव को क्या कहा जाता है? शासन सचिव
- उत्तराखण्ड में मुख्य सचिव तथा शासन सचिव सामान्यतः होते हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ सदस्य
- उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे? एन रविशंकर
- राज्य प्रशासन में पर्यवेक्षण, निर्देशन तथा नियन्त्रण का कार्य किसके द्वारा किया जाता है? सचिवालय
- सरकारी नीति निर्माण हेतु आवश्यक साधनों को एकत्र एवं विश्लेषण कर मन्त्रिपरिषद् के समक्ष कौन प्रस्तुत करता है? सचिवालय
- उत्तराखण्ड के प्रमुख कार्यकारी विभाग हैं राज्य लोक सेवा आयोग, राज्य योजना आयोग
- किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राजकीय सेवाओं में नियुक्तियों के लिए राज्य स्तरीय लोक सेवा आयोग का गठन किया गया? अनुच्छेद-315
- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में कुल कितने सदस्य होते हैं? (3) एक अध्यक्ष, दो सदस्य
- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है? हरिद्वार
- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? एन पी नवानी
- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अपने कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट किसे सौंपता है? राज्यपाल
- उत्तराखण्ड में विकास एवं भविष्य के लिए योजनाओं के नवनिर्माण तथा क्रियान्वयन एवं धन आकलन के लिए किसका गठन किया गया? राज्य योजना आयोग
- उत्तराखण्ड योजना आयोग का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है? देहरादून
- राज्य में उत्तराखण्ड सूचना आयोग का गठन किया गया? सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत
- उत्तराखण्ड सूचना आयोग के अधिकतम कितने सदस्य होते हैं? 10
- उत्तराखण्ड मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है? 5वर्ष अथवा 65 वर्ष
- उत्तराखण्ड सूचना आयोग के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे? डॉ आर एस टोलिया
- उत्तराखण्ड में किसकी सिफारिशों पर राजस्व पुलिस की व्यवस्था की गई थी? कमिश्नर रैम्जे
- किस वर्ष उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस की व्यवस्था की गई थी? वर्ष 1874
- किस पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार, परगनाधिकारी, जिलाधिकारी एवं कमिश्नर आते हैं? राजस्व पुलिस
- अंग्रेजी शासन में कुमाऊँ में कितने परगने तथा पटवारी क्षेत्र थे? 19 परगने तथा 125 पटवारी क्षेत्र
- अंग्रेजी शासन में गढ़वाल में कितने परगने तथा पटवारी क्षेत्र थे? 11 परगने तथा 86 पटवारी क्षेत्र
- संविधान के अनुच्छेद-165 के अन्तर्गत राज्य में राज्यपाल द्वारा किसकी नियुक्ति की जाती है? महाधिवक्ता
- उत्तराखण्ड सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है महाधिवक्ता
- कौन राज्य विधानसभा तथा विधानपरिषदों की बैठकों में भाग ले सकता है, बोल सकता है, किन्तु मतदान नहीं कर सकता है महाधिवक्ता
- उत्तराखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे? मेहरबान सिंह नेगी
- उत्तराखण्ड में विधि निर्माण हेतु किसकी व्यवस्था की गई है? विधानमण्डल
- विधानमण्डल के अन्तर्गत आते हैं राज्यपाल, विधानसभा, विधानपरिषद्
- विधानमण्डल में किसका सर्वोच्च स्थान होता है? राज्यपाल
- उत्तराखण्ड में किसके हस्ताक्षर के पश्चात् ही कोई विधेयक कानून का रूप लेता है? राज्यपाल
- उत्तराखण्ड में विधानमण्डल का स्वरूप है एक सदनात्मक
- उत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रों की संख्या कितनी है? 5
- उत्तराखण्ड के लोकसभा क्षेत्र हैं गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार
- उत्तराखण्ड में कुल राज्यसभा क्षेत्रों की संख्या कितनी है? 3
- उत्तराखण्ड में कुल विधानसभा क्षेत्रों की संख्या कितनी है? 71
- उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित की गई हैं? 13 सीटें
- उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें की गई हैं? 2 सीट
- किस अनुच्छेद के अन्तर्गत विधानसभा का गठन किया जाता है? अनुच्छेद-170
- उत्तराखण्ड में प्रथम विधानसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ था? 14 फरवरी, 2002
- उत्तराखण्ड के किस जिले में विधानसभा की सीटें सर्वाधिक हैं? हरिद्वार
- उत्तराखण्ड के किन जिलों में विधानसभा की सीटें सबसे कम हैं? बागेश्वर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग (2)
- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत विधानसभा की सदस्यता हेतु आवश्यक योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं? अनुच्छेद 173
- उत्तराखण्ड विधानसभा का सदस्य बनने के लिए कितनी आयु का होना आवश्यक है? 25 वर्ष
- विधानसभा का निर्वाचित सदस्य पद धारण करने से पूर्व किस अनुसूची के अन्तर्गत राज्यपाल या उसके प्रतिनिधि द्वारा शपथ लेता है? तीसरी अनुसूची
- विधानसभा का कार्यकाल सामान्यतः कितने वर्ष का होता है? 5 वर्ष
- विधानसभा की बैठक गणपूर्ति के लिए कितने सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होती है? 1110 सदस्य
- दो विधानसभाओं के सत्रों के मध्य कितने माह से अधिक का समयान्तराल नहीं होना चाहिए? छ: माह
- उत्तराखण्ड में अन्तरिम विधानसभा का गठन किस वर्ष किया गया था? वर्ष 2002
- उत्तराखण्ड में वर्ष 2002 में अन्तरिम विधानसभा के अध्यक्ष कौन थे? प्रकाश पन्त
- उत्तराखण्ड में प्रथम निर्वाचित विधानसभा का गठन कब किया गया था? 14 फरवरी, 2002
- उत्तराखण्ड में द्वितीय निर्वाचित विधानसभा का गठन कब किया गया था? फरवरी, 2007
- उत्तराखण्ड में तृतीय निर्वाचित विधानसभा का गठन कब किया गया था? 30 जनवरी 2012
- न्यायपालिका
- शासन का तीसरा महत्त्वपूर्ण अंग है न्यायपालिका
- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय की व्यवस्था की गई? अनुच्छेद-214
- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी? 9 नवम्बर, 2000
- क्रम की दृष्टि से उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय भारत का कौन-सा न्यायालय था? 20वां
- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे? न्यायाधीश अशोक ए देसाई
- उत्तराखण्ड के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित कितने न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है? 8
- उत्तराखण्ड के किन जिलों में लोक अदालतें गठित की जाती हैं? देहरादून व ऊधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय भवन का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था? एण्टोनी मैक्डोवल
- पंचायती राजव्यवस्था
- 15 अगस्त, 1947 को उत्तराखण्ड में किस अधिनियम के अन्तर्गत पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी संयुक्त प्रान्त पंचायती राज अधिनियम-1947
- उत्तराखण्ड में किस वर्ष पंचायती राजव्यवस्था को त्रिस्तरीय स्तर पर लागू किया गया?वर्ष 1961
- पंचायती राजव्यवस्था को किस संविधान संशोधन के अन्तर्गत संवैधानिक निकाय का दर्जा प्राप्त हुआ था? 73वें संविधान संशोधन
- उत्तराखण्ड के गठन के पश्चात् वर्ष 2002-03 में प्रथम निर्वाचित सरकार ने पंचायती राजव्यवस्था को कितने स्तरीय बनाए रखने का निर्णय लिया? त्रिस्तरीय
- उत्तराखण्ड सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु किसका गठन किया था? पंचायती राज निदेशालय एवं जिला पंचायत अनुश्रवण प्रकोष्ठ
- उत्तराखण्ड में ग्रामीण स्तर के अन्तर्गत किसकी स्थापना की गई है? पंचायतें
- उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के अन्तर्गत है जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत
- उत्तराखण्ड में जिला पंचायतों के सदस्यों का चुनाव कितने वर्ष से अधिक लोगों के द्वारा किया जाता है? 18 वर्ष
- उत्तराखण्ड जिला पंचायत में कौन सचिव के रूप कार्य करता है? DDO या DPRO
- उत्तराखण्ड में कुल कितनी जिला पंचायत हैं? 13
- जिला पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं परमुख, लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, राज्य विधानसभा सदस्य
- जिला पंचायत का सचिव कौन होता है? मुख्य विकास अधिकारी/पंचायती राज अधिकारी
- जिला पंचायत अपने सदस्यों में कितनी समितियों का निर्माण करता है? 6
- जिले में नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबन्धन एवं जैव-विविधता प्रबन्धन समिति तथा निर्माण समिति का गठन किसके द्वारा किया जाता है? जिला पंचायत
- क्षेत्र पंचायत के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है? ग्राम सभा के लोगों द्वारा
- क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा
- क्षेत्र पंचायतों में कौन सचिव के रूप में कार्य करता है? BDO
- ग्राम पंचायत के अध्यक्ष तथा सदस्यों के चुनाव में मतदान करने के लिए कितनी आयु का होना आवश्यक है? 18 वर्ष
- ग्राम पंचायत सदस्य तथा प्रधान बनने के लिए कितनी आयु का होना आवश्यक है? 21 वर्ष
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला कौन-सा है? पौड़ी (1212)
- उत्तराखण्ड में सबसे कम ग्राम पंचायतों वाला जिला कौन-सा है? चम्पावत (313)
- ग्राम पंचायत के सभी अभिलेख किसके पास होते हैं? ग्राम प्रधान
- ग्राम सचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? ग्राम पंचायत
- किस वर्ष उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं के आरक्षण को 30%; कर दिया गया था? वर्ष 2008
- नगरीय स्थानीय शासन
- उत्तराखण्ड में नगरीय स्थानीय प्रणाली 2016 किस अधिनियम के अन्तर्गत लागू की गई? संयुक्त प्रान्त टाउन एरिया अधिनियम 1916
- किस वर्ष नगरीय स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया था? वर्ष 1993
- किस संविधान संशोधन के अन्तर्गत नगरीय स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया? 74वें संविधान संशोधन
- उत्तराखण्ड में कितने स्तरीय नगर स्थानीय शासन की व्यवस्था की गई है? त्रिस्तरीय
- उत्तराखण्ड के किन-नगरों में नगर निगमों का गठन किया जाता है? जिनकी जनसंख्या मैदान में 1 लाख व पहाड़ों में 90 हजार से अधिक
- किसके अन्तर्गत मेयर, डिप्टी मेयर, सभासद/पार्षद का निर्वाचन किया नगर निगम जाता है नगर निगम
- नगर प्रमुख और सभासदों का चुनाव कितने वर्ष के लिए प्रत्यक्ष रीति से होता है? 5 वर्ष
- नगर निगम में डिप्टी मेयर का चुनाव किस आधार पर किया जाता है? अप्रत्यक्ष रीति
- उत्तराखण्ड के कितने नगरों में नगर निगम की व्यवस्था की गई है? 8 (देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर व रुड़की)
- जिन नगरों की जनसंख्या मैदान में 30 हजार से 1 लाख तक व पहाड़ पर 90 तक होती है, उन नगरों में स्थानीय स्वशासन के अन्तर्गत किसका गठन किया जाता है? नगरपालिका परिषद्
- नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष तथा सदस्यों का चुनाव किस आधार पर किया जाता है? प्रत्यक्ष
- नगरपालिका परिषद् की कार्य अवधि कितनी होती है? 5 वर्ष
- उत्तराखण्ड में कुल कितनी नगरपालिका परिषदें हैं? 41
- जिन नगरों की जनसंख्या 5 हजार से 30 हजार तक होती है, उन नगरों में स्थानीय स्वशासन के अन्तर्गत किसका गठन किया जाता है? नगर पंचायत
- नगर पंचायत में कौन सम्मिलित होते हैं? पंचायत अध्यक्ष व सभासद
- कितने वर्षों के अन्तराल पर नगर पंचायत के चुनाव कराए जाते हैं? 5 वर्षों
- उत्तराखण्ड में कुल कितनी नगर पंचायतें हैं? 43
- उत्तराखण्ड की कौन-सी नगर पंचायत मनोनीत पंचायत के अन्तर्गत आती है? बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री
- किस वर्ष उत्तराखण्ड में वनों के प्रबधन व नियन्त्रण हेतु वन पंचायतों का गठन किया गया था? वर्ष 1931
- उत्तराखण्ड में वन पंचायतों के अन्तर्गत महिलाओं को कितना आरक्षण प्राप्त है? 30%;
- किस वर्ष उत्तराखण्ड में सर्वप्रथम वन कानून बनाए गए थे? वर्ष 1931 (कुमाऊँ)
- उत्तराखंड में कुल वन क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग वन पंचायतों के नियन्त्रण में है? 15 32%
- उत्तराखण्ड में राज्य सूचना आयोग का गठन कब किया गया था? 3 अक्टूबर, 2005
- किस वर्ष राज्य विधानसभा द्वारा सेवा का अधिकार कानून बनाया गया था? वर्ष 2011
- किस वर्ष राज्य में सुराज भ्रष्टाचार उन्मूलन व जनसेवा विभाग के रूप में सृजित किया गया? वर्ष 2011
- उत्तराखण्ड में मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया? जुलाई 2011 में
- उत्तराखण्ड में सेवा का अधिकार कानून के अन्तर्गत कितनी सेवाएँ शामिल हैं? 10 सेवाएँ
- उत्तराखण्ड सेवा में राज्य की महिलाओं को कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्राप्त है? 30%
- उत्तराखण्ड सेवा में राज्य की अनुसूचित जाति को कितने प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है? 19%
- उत्तराखण्ड सेवा में राज्य की अनुसूचित जनजाति को कितने प्रतिशतप्राप्त है? 4%
- उत्तराखण्ड सेवा में राज्य के पिछड़े वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है? 14%
राज्य के जनपद
- जनपद स्थापना वर्ष मुख्यालय क्षेत्रफल (वर्ग किमी)
- देहरादून 1817 देहरादून 2088
- पौड़ी 1840 पौड़ी 5329
- अल्मोड़ा 1891 अल्मोड़ा 3139
- नैनीताल 1891 नैनीताल 4251
- टिहरी 1949 नई टिहरी 3642
- पिथौरागढ़ 1960 पिथौरागढ़ 7090
- उत्तरकाशी 1960 उत्तरकाशी 8016
- चमोली 1960 गोपेश्वर 8020
- हरिद्वार 1988 हरिद्वार 2360
- उधम सिंह नगर 1995 रुद्रपुर 2542
- रुद्रप्रयाग 1997 रुद्रप्रयाग 1984
- चंपावत 1997 चंपावत 1766
- बागेश्वर 1997 बागेश्वर 2246
जनपद तहसीलें विकासखंड विधानसभा क्षेत्र
- देहरादून 7 6 10
- पौड़ी 12 6 6
- अल्मोड़ा 12 11 6
- नैनीताल 9 8 6
- टिहरी 12 9 6
- पिथौरागढ़ 12 8 4
- उत्तरकाशी 6 6 3
- चमोली 12 9 3
- हरिद्वार 5 6 11
- उधम सिंह नगर 8 7 9
- रुद्रप्रयाग 4 3 2
- चंपावत 5 4 2
- बागेश्वर 6 3 2
विकासखंड विवरण
- अल्मोड़ा - हवालबाग, लमगड़ा, सल्ट, भैंसियाछाना, स्यालदे, चौखुटिया, भिकियासैंण, ताड़ीखेत, ताकुला, द्वाराहाट, धौलादेवी।
- उत्तरकाशी - मोरी, पुरोला, नौगाँव, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी।
- उधम सिंह नगर - जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज,खटीमा।
- चंपावत - चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट, पाटी, (खटीमा आंशिक)।
- चमोली - जोशीमठ, दशौली, घाट, कर्णप्रयाग, थराली, नारायणबगड़, देवाल, पोखरी, गैरसैंण।
- देहरादून - रायपुर, डोईवाला, विकासनगर, चकराता, कालसी, सहसपुर।
- टिहरी - प्रतापनगर, जाखणीधार, धौलदार, चंबा, जौनपुर, नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, भिलंगना।
- नैनीताल - हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, रामगढ़, कोटाबाग, बेतालघाट, धारी, ओखलकाण्डा।
- पिथौरागढ़ - मुनस्यारी, धारचूला, बेरीनाग, डीडीहाट, कनालीछीना, गंगोलीहाट, मूनाकोट, पिथौरागढ़।
- पौड़ी - थलीसैंण, कल्जीखाल, पौड़ी, पाबौ, कोट, जयहरीखाल, दुगड्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर, पोखड़ा, नैनीडाँडा, खिर्स्, पणखेत।
- बागेश्वर - कपकोट, बागेश्वर, गरुड़ (ताकुला व भिकियासैंण आंशिक रूप से सम्मिलित)।
- रुद्रप्रयाग - ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली (खिर्रा आंशिक)।
- हरिद्वार - रुड़की, भगवानपुर, नारसन (कुरही), बहादराबाद, लक्सर, खानपुर।
विधानसभा क्षेत्र
- देहरादून विकासनगर, धरमपुर, देहरादून, राजपुर (अ॰जा०), मसूरी, ऋषिकेश, रायपुर, डोईवाला, सहसपुर एवं चकराता (अ.ज.जा.)।
- हरिद्वार रुड़की, पिरान कलियर, मंगलौर, भेल, ज्वालापुर (अ॰जा॰), झबरेड़ा (अ॰जा॰), लक्सर, खानपुर, हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण तथा भगवानपुर (अ॰जा०)।
- टिहरी टिहरी, घनसाली (अ॰जा॰), देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, प्रतापनगर एवं धनोल्टी।
- पौड़ी यमकेश्वर, कोटद्वार, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, पौड़ी (अ॰जा०) एवं श्रीनगर (अ॰जा०)।
- नैनीताल लालकुआँ, हल्द्वानी, नैनीताल (अ॰जा०), रामनगर, भीमताल एवं कालाढूंगी।
- पिथौरागढ़ डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट (अ0जा0) एवं धारचूला।
- अल्मोड़ा द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, अल्मोड़ा, जागेश्वर एवं सोमेश्वर(अ॰जा॰)।
- उधम सिंह नगर जसपुर, काशीपुर, बाजपुर (अ॰जा॰), खटीमा, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज एवं नानकमत्ता (अ.ज.जा०)।
- चमोली बदरीनाथ, कर्णप्रयाग एवं थराली (अ॰जा०)।
- चम्पावत चम्पावत एवं लोहाघाट।
- बागेश्वर कपकोट एवं बागेश्वर (अ॰जा०)।
- रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ।
- उत्तरकाशी गंगोत्तरी, यमुनोत्तरी एवं पुरोला (अ॰जा॰)।
तहसीलों के नाम
- अल्मोड़ा सल्ट, भिकियासैंण, चौखुटिया, स्याल्दे, रानीखेत, द्वाराहाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, धौलछीना, जैंती, भनोली, लमगड़ा।
- उत्तरकाशी भटवाड़ी, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी।
- उधम सिंह नगर जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा।
- चम्पावत लोहाघाट, चम्पावत, बाराकोट, पूर्णागिरी, पाटी।
- चमोली चमोली, घाट, जोशीमठ, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, थराली, गैरसैंण, पोखरी, जिलासू, नारायणबगड़, नन्दप्रयाग, देवाला।
- देहरादून देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, चकराता, कालसी, त्यूनी, डोईवाला।
- टिहरी टिहरी, धनोल्टी, कण्डीसौड़, नैनबाग, प्रतापनगर, नरेन्द्रनगर, गजा, घनसाली, जाखणीधार, देवप्रयाग, बालगंगा, कीर्तिनगर।
- नैनीताल कोश्या-कटोली, बेतालघाट, नैनीताल, धारी, रामनगर, हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, ओखलकाण्डा।
- पिथौरागढ़ पिथौरागढ़, डीडीहाट, धारचूला, बंगापानी, मुनस्यारी, बेरीनाग, गंगोलीहाट, गणाई-गंगोली, देवलथल, कनालीछीना, थल, तेजम।
- पौड़ी पौड़ी, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, सतपुली, कोटद्वार, यमकेश्वर, श्रीनगर, धुमाकोट, थलीसैंण, चाकीसैंण, जाखणीखाल, बीरोंखाल।
- बागेश्वर बागेश्वर, गरुड़, कपकोट, काण्डा, दुग-नाकुरी, काफलीगैर।
- रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, जखोली, बसुकेदार।
- हरिद्वार हरिद्वार, रुड़की, भगवानपुर, लक्सर, नारसन।
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇
- उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
- उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
- पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
- उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
- उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
- उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
- उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
- उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
- प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
- उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
- उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें