सबसे अधिक साक्षरता दर वाला जिला - हमीरपुर (89.01 %) (2011 में)(District with the highest literacy rate – Hamirpur (89.01%) (in 2011))

सबसे अधिक साक्षरता दर वाला जिला - हमीरपुर (89.01 %) (2011 में)(District with the highest literacy rate – Hamirpur (89.01%) (in 2011))

साक्षरताः-2011 की जनगणनानुसार जिला की कुल साक्षरता दर 88.15 प्रतिशत है जिसमें 94.36 प्रतिशत पुरूष तथा 82.62 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं। 2001 की जनगणनानुसार जिला की कुल साक्षरता दर 82.46 प्रतिशत थी जिसमें 90.15 प्रतिशत पुरुष तथा 75.70 प्रतिशत महिलाएं थी ।जिसका अनुपात राज्य में अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक हैं। थी जिसमें 85.11 प्रतिशत पुरुष 65.90 प्रतिशत महिलाएं साक्षर थी। प्रतिशत थी जिसमें 61.35 पुरुष तथा 45.17 प्रतिशत महिलाएं साक्षर थीं। 1991 में साक्षरता दर 74.88 1981 में साक्षरता दर 52.70

1971 में यह दर 39.48 प्रतिशत थी जिसमें 51.54 प्रतिशत पुरुष तथा 28.70 प्रतिशत महिलाएं साक्षर थीं। पिछले तीस वर्षों में जिला में साक्षरता दर में काफी वृद्धि हुई है। साक्षरता दर में वृद्धि का मुख्य कारण शिक्षा संस्थानों में बढ़ौतरी होना तथा सरकार द्वारा चलाए गये प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों में जागृति आना है। साक्षरता में जिला हमीरपुर को हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान होने का गौरव प्राप्त है।

 शिक्षा :- साक्षरता किसी भी प्रदेश अथवा क्षेत्र के विकास का महत्वपूर्ण सूचक है। यह बड़े गौरव का विषय है कि जिला हमीरपुर शिक्षा के क्षेत्र मे प्रदेश भर में अग्रणी रहा है। 2011 की जनगणना अनुसार जिला हमीरपुर की साक्षरता दर 88.15 प्रतिशत है जो कि प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक है। 2001 में 82.46 प्रतिशत 1991 में 74.88 प्रतिशत, 1981 में 52.70 तथा 1971 में 39.48 प्रतिशत थी। शिक्षा प्रसार के लिए विभाग खेल कूद सेवाओं, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेहरू युवा केन्द्र कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देता आया है। वर्ष 2020-21 में इस जिला में सरकारी क्षेत्र में 480 प्राथमिक विद्यालय, 116 माध्यमिक विद्यालय, 66 उच्च विद्यालय 95 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 6 महाविद्यालय व 1 चिकित्सा महा विद्यालय कार्यरत है जिनमें कमशः (14,112), (2,191), (4,276) (22,859), (10,364), (340) विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सुजानपुर में 1 सैनिक स्कूल, भोरंज में 1 नवोदय विद्यालय, हमीरपुर व नादौन मे 1-1 केन्द्रीय विद्यालय व हमीरपुर में 1 डी०ए०वी० विद्यालय भी कार्यरत है। स्वास्थ्य शिक्षा के लिए 1 चिकित्सा महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षा के लिए 1 पौलिटैक्निक महाविद्यालय, 7 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा 1 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कार्यरत हैं। जिला में प्राथमिक स्तर से लेकर महा-विद्यालय स्तर तक निजि शिक्षण संस्थान भी काफी संख्या में कार्यरत हैं।

टिप्पणियाँ