Happy Diwali Shayari 2024
दीपावली का त्यौहार पूरे भारत में रोशनी, उल्लास, और खुशियों से भरा होता है। इस शुभ पर्व पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने का खास महत्व है। यहां हम आपके लिए लाए हैं दीपावली शायरी का एक शानदार संग्रह, जो इस दिवाली को और खास बना देगा। इन शायरी के माध्यम से अपने परिवार और दोस्तों को इस दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं भेजें।
1. घर मे धन की वर्षा हो 🎉
घर में धन की वर्षा हो,
दीपो से चमकती शाम आए 🪔🙏,
सफलता मिले हर काम में तुम्हे 😊🎉,
खुशियों का सदा पैगाम आए! 🙏

2. चाँद की चांदनी 😊
चाँद की चांदनी 😊,
अपनों का प्यार 🙏💥,
मुबारक हो आपको 🎉,
दिवाली का त्यौहार! 🎇 🙏
3. दीपावली का यह पावन त्योहार 💥🎉
दीपावली का यह पावन त्योहार 💥🎉,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार 🪔🙏,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार 🎉,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार! 🙏
4. दीप से दीप जले तो हो दिवाली 💥
दीप से दीप जले तो हो दिवाली 💥,
उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली 💥,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत 💥,
दिल से दिल मिले तो हो दिवाली! 🎉💥
5. स्वास्थ्य हो अच्छा 🙏
स्वास्थ्य हो अच्छा 🙏,
रोग हो कोसों दूर 😊,
घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर! 🎉,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! 🪔
6. हर घर में हो उजाला 💥🪔
हर घर में हो उजाला 💥🪔,
आए ना रात काली 💥,
हर घर में मनाएं खुशियां 🎆 🪔,
हर घर में हो दिवाली! 💥

7. तमाम जहाँ जगमगाया 🎉
तमाम जहाँ जगमगाया 🎉,
फिर से त्योहार रोशनी का आया 😊,
कोई तुम्हे हमसे पहले न दे बधाईयाँ 🪔🎉,
इसलिए पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले भिजवाया! 💥
8. दीप जलते रहे 💥
दीप जलते रहे 💥,
मन से मन मिलते रहें 🎉,
गिले सिकवे सारे दिल से निकलते रहें 😊,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आए 💥🪔,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये! 😊
आप और आपके परिवार को दिवाली की बधाई! 🎆 🎉
9. इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ 🪔
इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ 🪔,
इश्क़ का चिराग जलायेंगे पकड़ कर तुम्हारा हाथ. 💥🪔
हैप्पी दिवाली जानेमन! 💥
10. दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ 💥
दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ 💥,
बैठो आज कि तुमको प्यार दूँ 🙏🎉,
सज़ा दूँ तेरी जिंदगी को रौशनी से 🎉,
और सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ! 😊
11. दीवाली का ये पावन त्यौहार 😊🎉
दीवाली का ये पावन त्यौहार 😊🎉,
जीवन में लाए खुशियों अपार 🪔,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार 🎉🪔,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार! 🙏
आप सभी को दिवाली मुबारक! 🎉💥
12. दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो 🙏💥
दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो 🙏💥,
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो 🙏😊,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली 💥😊,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो! 🪔🙏
13. नव दीप जले नव फूल खिले 💥
नव दीप जले नव फूल खिले 💥,
नित नई बहार मिलें 💥,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको 💥🎉,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले! 🎉

14. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है 🎉🪔
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है 🎉🪔,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है 🎉,
मुबारक हो आपको ये दिवाली 🎉😊,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है! 🎉
हैप्पी दिवाली 2024 😊💥
इस दीवाली, अपने चाहने वालों को खास महसूस कराएं और उन्हें इन शायरी के माध्यम से शुभकामनाएं भेजें। दीपों का यह पर्व खुशियों और समृद्धि से भरपूर हो! हैप्पी दिवाली!
टिप्पणियाँ