महादेव शायरी | Mahadev Shayari in Hindi
महादेव, जिन्हें हम भोलेनाथ, महाकाल, और शिव शंकर के नाम से भी जानते हैं, उनकी महिमा अपरंपार है। उनका नाम लेते ही हर भक्त का हृदय शांत और आत्मा तृप्त हो जाती है। नीचे महादेव की भक्ति में डूबी हुई शायरियाँ प्रस्तुत की गई हैं, जो महादेव के भक्तों के लिए अर्पित हैं।
बाबा मुझे अपनी भक्ति के नशे में चूर रखना
मतलब की इस दुनिया से कोशो दूर रखना..!!
बाबा के दर पर सब कष्टों का अंत है,
तभी तो मेरे बाबा संसार में अनंत है!
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मै खुश हूँ तो यह अहसान भी तुम्हारा है!

पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो,
महादेव उसी की सुनते है जिन्हें उन पर अटूट विश्वास हो!
तेरा दर हो, मेरा सर हो,
ये मोहब्बत बस यूँ ही उम्र भर हो महादेव!
मेरे महाकाल कहते है की मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा,
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते है, उनकी तो मै भी मदद करता हूँ!
ओम नमः शिवाय जपते जा कभी न छोड़ो जाप
इनकी शरण में आओगे तो कट जाएंगे सारे पाप..!!

महादेव तेरी महिमा की अनोखी गाथा है
हर कष्ट दूर हुए जबसे रखा तेरे चरणों में माथा है..!!
यह संसार धन दौलत सब एक छलावा है
महादेव की शरण लो आया उनका बुलावा है..!!
तीनों लोकों के स्वामी राम के अवतार हैं
मेरे भोले बाबा आपको नमस्कार है..!!
बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क में,
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है!

झुका जो सर महादेव के चरणों में, फिर वो कही भी झुका नहीं,
थामा हाथ महादेव का जिसने, वो हमेशा बढ़ता रहा कभी रुका नहीं!
ना जीने की है ख़ुशी और ना है हमें मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम!
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैने तेरी चाहत में भोले!
करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरी महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहा मिलेगी!
महाकाल की महिमा अपार है
भक्तों का यही प्यार है..!!
भोले बाबा की महिमा अपरंपार है
इनकी शरण में आओ यहां सभी दुखों की हार है..!!
वो शख्स हर पल महफुज है
जिसने महादेव की चरणों में चढ़ाया एक फूल है..!!
खुशी, समृद्धि, और सुकून एक ही जगह पाना है
तो सब कुछ भूल कर भोले की शरण में जाना है..!!
दुख की जंजीरों में कितना भी बांध के रख लो
बस एक ख्वाहिश है हमेशा अपने चरणों से लगाए रखना..!!
मेरी मान छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा!

अपने जिस्म को इतना न संवार,
इसे तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
संवारना है तो अपनी रूह को संवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है!
हंसकर कह दो चाहे कोई भी परेशानी है,
यहाँ तो दिल की धड़कन भी मेरे महादेव की मेहरबानी है!
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मै जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई!
जब दिल को लगती है ना,
तभी दिल महादेव से लगता है!
फुर्सत मिले तो इनके चरणों में आकर बैठो
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनों के जवाब हैं..!!
बाबा की महीना तो देखो कितनी पावन है
इस बार पूरा 2 महीने का सावन है..!!
रिश्ता आपसे कुछ ऐसा है बन गया महादेव
दुविधा कैसी भी हो सबसे पहले आप ही याद आते हो..!!
अच्छा हो या बुरा, खुश हैं हर हाल पर क्योंकि
अटूट विश्वास है हमें कालों के काल महाकाल पर..!!
हालात चाहे कितने भी खराब क्यों ना हो
दिल से निभाने वाले निभा ही जाते हैं..!!
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मै तो सिर्फ महादेव का दीवाना!
सुकून की बड़ी बड़ी व्याख्या लिख रहे थे सब,
मैंने महादेव लिख कर, सबको मौन कर दिया!
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तूम!
जब जब मुश्किल वक्त में पुकारा,
मेरा महादेव ही बना मेरा सहारा!
जिसकी महिमा है जग में अपरंपार,
ऐसे है निराले मेरे महादेव सरकार!
हर विपदा का मेरे बाबा के पास हल है
पाप हो या पुण्य, यहाँ मिलता सबका फल है..!!
बाबा के दर पर सब कष्टों का अंत है
तभी तो मेरे बाबा संसार में अनंत हैं..!!
हर दिन, हर पल तुम्हारी ही आराधना करते हैं
आपको भी पता है बाबा, हम आप पर कितना मरते हैं..!!
मेरे ऊपर उनकी छत्रछाया है
जिनके क्रोध से पूरा संसार डगमगाया है..!!
महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!
भरोसा रख भोले पर, अभी इम्तिहान जारी है
समय आने पर बाबा खुद कहेंगे, चल बेटा अब तेरी बारी है..!!
मुसाफिर हूं महादेव तेरे प्यार की गलियों का
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दो..!!
यारी करनी है तो महादेव से करो
इनकी यारी में कभी बेवफाई नहीं मिलती, मिलता है तो सुकून, वफा की आस..!!
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता!
तू वैसा ही है, जैसा मै चाहता हूँ,
हे महादेव बस वैसा बना दे जैसा तू चाहता है!
आराधना करूँ में तेरी दिन रात.
क्योंकि तू ही देता है हर जगह मेरा साथ!
जिसकी दुनिया ही न्यारी है,
हम उस महादेव के पुजारी है!
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण मै,
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरणों में!
आने वाली मुश्किलों को महादेव टाल देते हैं
अपने भक्तों को मुश्किल में संभाल लेते हैं..!!
मुझे ना समझ पाए कोई भोले के सिवाय
प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय, नमः शिवाय..!!
झोली उनकी खुशियों से भर जाती है,
जिनके दिल में शिव शक्ति बस जाती है!
झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे!
मेरा एक ख़्वाब पूरा हो जाए, ये जिंदगी तेरे नाम हो जाए,
तेरी पूजा करूंगा इतनी की, शिवभक्ति मेरा नाम हो जाए!
खौफ फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!
पागल सा बच्चा हूँ , पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, पर भोलेनाथ तेरा ही दीवाना हूँ!
महादेव की शरण में जाकर उनकी भक्ति में लीन होना ही हर समस्या का हल है। उनकी ममता और कृपा से हमारे सभी दुखों का अंत हो सकता है।
टिप्पणियाँ