महाभारत से जुड़े रोचक प्रश्नोत्तरी 147 to 160 (Interesting quiz related to Mahabharata 147 to 160.)

महाभारत से जुड़े रोचक प्रश्नोत्तरी

147. कर्ण को 'कानीन' क्यों कहा जाता है?
(A) माता (कुंती) के विवाह होने के पूर्व ही उत्पन्न होने और माता द्वारा त्याग दिए जाने के कारण
(B) कानों में जन्म से ही कुंडल होने के कारण
(C) ईष्यालु प्रवृत्ति का होने के कारण
(D) दानवीर होने के कारण

उत्तर: (A) माता (कुंती) के विवाह होने के पूर्व ही उत्पन्न होने और माता द्वारा त्याग दिए जाने के कारण


148. अर्जुन का एक नाम 'धनंजय' कैसे पड़ा?
(A) धन के प्रति निर्लिप्त होने के कारण
(B) अनेक देशों को जीतकर वहाँ से अपार धन ले आने के कारण
(C) कुबेर को पराजित करने के कारण
(D) धनुर्वेद का ज्ञाता होने के कारण

उत्तर: (B) अनेक देशों को जीतकर वहाँ से अपार धन ले आने के कारण


149. पांडवों की माता कुंती का नाम पृथा था, फिर 'कुंती' नाम कैसे पड़ा था?
(A) कुंतल देश में जन्म लिया था, इस कारण
(B) देवताओं का आवाहन कर पुत्रोत्पन्न किए थे, इस कारण
(C) भोज देश के राजा कुंतिभोज के घर पली थी, इस कारण
(D) कर्ण की माता होने के कारण

उत्तर: (C) भोज देश के राजा कुंतिभोज के घर पली थी, इस कारण


150. द्रुपद-पुत्र धृष्टद्युम्न का नाम 'धृष्टद्युम्न' क्यों था?
(A) धृष्ट (ढीठ) तथा असहिष्णु होने के कारण
(B) यज्ञ की ज्वाला से उत्पन्न होने के कारण
(C) अत्यंत क्रोधी होने के कारण
(D) धूर्त स्वभाव का होने के कारण

उत्तर: (B) यज्ञ की ज्वाला से उत्पन्न होने के कारण


151. दुर्योधन की माता गांधारी को 'गांधारी' क्यों कहा जाता था?
(A) अंधे पति की पत्नी होने के कारण
(B) गांधार देश की राजकुमारी थी, इस कारण
(C) आँखों पर पट्टी बाँधे रहने के कारण
(D) सौ पुत्रों को उत्पन्न करने के कारण

उत्तर: (B) गांधार देश की राजकुमारी थी, इस कारण


152. अर्जुन का एक नाम 'सव्यसाची' क्यों था?
(A) सत्यवादी होने के कारण
(B) दोनों हाथों से बाण चला सकते थे, इस कारण
(C) श्रीकृष्ण का सखा होने के कारण
(D) इंद्र का पुत्र होने के कारण

उत्तर: (B) दोनों हाथों से बाण चला सकते थे, इस कारण


153. द्रोणाचार्य का नाम 'द्रोण' कैसे पड़ा?
(A) द्रोण नामक यज्ञपात्र में जन्म लेने के कारण
(B) धनुर्वेद के ज्ञाता होने के कारण
(C) हस्तिनापुर के राजकुमारों को शिक्षा देने के कारण
(D) दुरपद को पराजित करने के कारण

उत्तर: (A) द्रोण नामक यज्ञपात्र में जन्म लेने के कारण


154. द्रौपदी को 'कृष्णा' क्यों कहा जाता था?
(A) कृष्ण ने उसे अपनी बहन बना लिया था, इस कारण
(B) उसके शरीर का वर्ण कृष्ण (काला) था, इस कारण
(C) यज्ञ से उत्पन्न होने के कारण
(D) पांडवों की पत्नी होने के कारण

उत्तर: (B) उसके शरीर का वर्ण कृष्ण (काला) था, इस कारण


155. मगधराज जरासंध का नाम 'जरासंध' कैसे पड़ा था?
(A) जरा (बुढ़ापा) को जीत लेने के कारण
(B) अनेक राजाओं को कारा में कैद रखने के कारण
(C) जरा नामक राक्षसी द्वारा जन्म के समय हुए इसके शरीर के दो टुकड़ों को जोड़ देने के कारण
(D) मधुरा पर बार-बार आक्रमण करने के कारण

उत्तर: (C) जरा नामक राक्षसी द्वारा जन्म के समय हुए इसके शरीर के दो टुकड़ों को जोड़ देने के कारण


156. अभिमन्यु-पुत्र परीक्षित् का नाम 'परीक्षित्' क्यों था?
(A) उत्तरा का पुत्र होने के कारण
(B) मौनी ऋषि के गले में मृत सर्प डाल देने के कारण
(C) एक ब्राह्मण से तक्षक द्वारा उसे जाने का शाप मिलने के कारण
(D) माता के गर्भ में परिक्षीण या विनष्ट होने से बचाए जाने के कारण

उत्तर: (D) माता के गर्भ में परिक्षीण या विनष्ट होने से बचाए जाने के कारण


157. युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल एवं सहदेव आदि को 'पांडव' क्यों कहा जाता है?
(A) पाँच भाई थे, इस कारण
(B) पाँचों ने द्रौपदी के साथ विवाह किया था, इस कारण
(C) महाराज पांडु के पुत्र थे, इस कारण
(D) पाँचों भाइयों में अत्यंत प्रेमभाव था, इस कारण

उत्तर: (C) महाराज पांडु के पुत्र थे, इस कारण


158. शिवजी का एक नाम 'नीलकंठ' कैसे पड़ा था?
(A) गले में सर्प लपेटे रखने के कारण
(B) समुद्र-मंथन से निकले हलाहल विष का पान करने से कंठ नीला पड़ जाने के कारण
(C) पूरे शरीर और कंठ में राख-भभूत आदि लपेटे रहने के कारण
(D) सिर पर गंगा को धारण करने के कारण

उत्तर: (B) समुद्र-मंथन से निकले हलाहल विष का पान करने से कंठ नीला पड़ जाने के कारण


159. भीमसेन का एक नाम 'वृकोदर' क्यों था?
(A) इनके पेट में वृक नाम की एक विकट अग्नि थी, इस कारण
(B) बहुत बलवान् होने के कारण
(C) विशाल आकार का होने के कारण
(D) दुर्योधन द्वारा दिए विष को पचा जाने के कारण

उत्तर: (A) इनके पेट में वृक नाम की एक विकट अग्नि थी, इस कारण


160. द्रौपदी से उत्पन्न भीम के पुत्र का नाम 'सुतसोम' क्यों रखा गया था?
(A) भीमसेन का पुत्र था, इस कारण
(B) भीम द्वारा एक सहस्र सोमयाग करके उसे उत्पन्न किए जाने के कारण
(C) द्रौपदी का द्वितीय पुत्र होने के कारण
(D) महाभारत युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाने के कारण

उत्तर: (B) भीम द्वारा एक सहस्र सोमयाग करके उसे उत्पन्न किए जाने के कारण

टिप्पणियाँ