महाभारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर | Mahabharat Quiz in Hindi

महाभारत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर | Mahabharat Quiz in Hindi

851. संजय हस्तिनापुर में किस पद पर कार्यरत थे?
(A) मंत्री
(B) गुप्तचर प्रमुख
(C) अमात्य
(D) महामात्य
उत्तर: (D) महामात्य

852. कणिक कौन था?
(A) गुप्तचर प्रमुख
(B) अमात्य
(C) सूचना प्रमुख
(D) मंत्री
उत्तर: (D) मंत्री

853. शकुनि हस्तिनापुर प्रशासन में किस पद पर था?
(A) अमात्य
(B) मंत्री
(C) गुप्तचर प्रमुख
(D) सलाहकार
उत्तर: (D) सलाहकार

854. दारुक किसका सारथि था?
(A) अर्जुन
(B) कर्ण
(C) श्रीकृष्ण
(D) भीष्म
उत्तर: (C) श्रीकृष्ण

855. दुर्योधन का सारथि कौन था?
(A) प्रातिकामी
(B) अधिरथ
(C) संजय
(D) कणिक
उत्तर: (A) प्रातिकामी

856. कीचक मत्स्य देश में किस पद पर था?
(A) महामात्य
(B) मंत्री
(C) गुप्तचर प्रमुख
(D) सेनापति
उत्तर: (D) सेनापति

857. युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ के सामवेद उद्गाता कौन थे?
(A) याज्ञवल्क्य
(B) सुसामा
(C) धौम्य
(D) पैल
उत्तर: (B) सुसामा

858. युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ के अध्वर्यु कौन थे?
(A) याज्ञवल्क्य
(B) पैल
(C) सुसामा
(D) धौम्य
उत्तर: (D) धौम्य

859. युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में मुनि धौम्य ने कौन सा दायित्व निभाया था?
(A) होता
(B) अध्वर्यु
(C) ब्रह्मा
(D) सामवेद उद्गाता
उत्तर: (A) होता

860. कौरव-पांडवों के गुरु इनमें से कौन थे?
(A) महर्षि व्यास
(B) आचार्य द्रोण
(C) आचार्य परशुराम
(D) महर्षि अग्निवेश्य
उत्तर: (B) आचार्य द्रोण

861. श्रीकृष्ण ने 'गीता' का उपदेश किसे दिया था?
(A) भीष्म
(B) अर्जुन
(C) दुर्योधन
(D) धृतराष्ट्र
उत्तर: (B) अर्जुन

862. पांडवों ने अपने वनवास काल में कौरवों की रक्षा किस गंधर्व से की थी?
(A) चित्रसेन
(B) चित्ररथ
(C) विश्वसह
(D) स्थूणाकर्ण
उत्तर: (A) चित्रसेन

863. प्रश्नों के उत्तर दिए बिना सरोवर का जल पीने से पांडवों को किसने मना किया था?
(A) एक गंधर्व
(B) एक नाग
(C) एक राक्षस
(D) एक यक्ष
उत्तर: (D) एक यक्ष

864. खांडव वन को किस-किसने मिलकर जलाया था?
(A) अर्जुन-भीम
(B) श्रीकृष्ण-अर्जुन
(C) भीम-नकुल
(D) बलराम-श्रीकृष्ण
उत्तर: (B) श्रीकृष्ण-अर्जुन

865. किस राजकुमारी ने भीष्म के वध हेतु तपस्या की थी?
(A) अंबिका
(B) अंबालिका
(C) अंबा
(D) बलंधरा
उत्तर: (C) अंबा

866. जरासंध के वध के पश्चात् राजकुमार सहदेव का क्या हुआ था?
(A) वह भी मार डाला गया
(B) उसका राज्याभिषेक हुआ
(C) मगध छोड़कर भाग गया
(D) आत्महत्या कर ली
उत्तर: (B) उसका राज्याभिषेक हुआ

867. युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में किसकी अग्रपूजा की गई थी?
(A) युधिष्ठिर
(B) श्रीकृष्ण
(C) वेदव्यास
(D) मुनि धौम्य
उत्तर: (B) श्रीकृष्ण

868. कर्ण से उसके कवच-कुंडल कौन माँग ले गया था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) कुंती
(C) इंद्र
(D) वरुण
उत्तर: (C) इंद्र

869. भीष्म ने काशिराज की कन्याओं - अंबा, अंबिका, अंबालिका - का हरण क्यों किया था?
(A) उनसे अपने पिता शांतनु का विवाह करने हेतु
(B) अपना विवाह करने हेतु
(C) हस्तिनापुर-नरेश विचित्रवीर्य का विवाह करने हेतु
(D) काशिराज से शत्रुता के कारण
उत्तर: (C) हस्तिनापुर-नरेश विचित्रवीर्य का विवाह करने हेतु

870. अग्नि की प्रचंड शिखाओं से घिरे लाक्षागृह से पांडव बाहर कैसे आए थे?
(A) सुरंग के द्वारा
(B) विमान के द्वारा
(C) लाक्षागृह के ऊपर से कूदकर
(D) रथ में सवार हो
उत्तर: (A) सुरंग के द्वारा

871. महाभारत युद्ध में सहायता माँगने हेतु श्रीकृष्ण के पास द्वारका पांडवों की ओर से कौन गया था?
(A) अर्जुन
(B) भीमसेन
(C) युधिष्ठिर
(D) धृष्टद्युम्न
उत्तर: (A) अर्जुन

872. इंद्रप्रस्थ का निर्माण किस शिल्पी ने किया था?
(A) स्थूणाकर्ण
(B) पुरोचन
(C) मय
(D) विश्वकर्मा
उत्तर: (C) मय

873. वह कौन था, जिसे बार-बार 'सूतपुत्र' कहा जाता था, जबकि वह क्षत्रिय था?
(A) एकलव्य
(B) कर्ण
(C) अश्वसेन
(D) युधामन्यु
उत्तर: (B) कर्ण

874. जरासंध के वध के पश्चात् उसकी कारा में बंदी राजाओं का क्या हुआ था?
(A) वध कर दिए गए
(B) बंदी ही रहे
(C) मुक्त कर दिए गए
(D) दास बना दिए गए
उत्तर: (C) मुक्त कर दिए गए

875. भीम द्रौपदी के लिए कमल पुष्प लेने जब सौगंधिक वन पहुँचे तो वहाँ किससे उनका युद्ध हुआ था?
(A) चित्ररथ गंधर्व से
(B) कुबेर से
(C) हनुमानजी से
(D) यक्ष व राक्षसों से
उत्तर: (D) यक्ष व राक्षसों से

876. पांडवों को लाक्षागृह के षड्यंत्र से बचाने में किसकी प्रमुख भूमिका थी?
(A) विदुर ✅
(B) श्रीकृष्ण
(C) भीष्म
(D) गांधारी

877. पांडवों का दूत बनकर, संधि-प्रस्ताव लेकर हस्तिनापुर कौन गया था?
(A) बलराम
(B) श्रीकृष्ण ✅
(C) सात्यकि
(D) वेदव्यास

878. दुर्योधन द्वारा महाभारत युद्ध में सहायता माँगे जाने पर श्रीकृष्ण ने उसे क्या दिया था?
(A) दिव्य रथ
(B) गदा
(C) तलवार
(D) नारायणी सेना ✅

879. अजगर रूपी नहुष से भीमसेन के प्राणों की रक्षा किसने की थी?
(A) हिडिंबा
(B) श्रीकृष्ण
(C) वायुदेव
(D) युधिष्ठिर ✅

880. अर्जुन ने स्वर्ग में नृत्य-गान की शिक्षा किससे प्राप्त की थी?
(A) चित्रसेन ✅
(B) तुंबरू
(C) मातलि
(D) सहजन्या

881. वह कौन पांडव था, जो विराट के यहाँ अश्वों की सेवा का कार्य करता था?
(A) भीम
(B) नकुल ✅
(C) सहदेव
(D) युधिष्ठिर

882. महाभारत युद्ध में कर्ण के रथ की ध्वजा पर किसका चिह्न अंकित था?
(A) सूर्य ✅
(B) मकर
(C) सर्प
(D) गरुड

883. अर्जुन के रथ की ध्वजा पर किसका चिह्न अंकित था?
(A) गरुड
(B) मकर
(C) कमंडलु
(D) कपि (वानर) ✅

884. घटोत्कच के रथ की ध्वजा पर किस पक्षी का चिह्न अंकित था?
(A) गृद्ध
(B) कबूतर
(C) गरुड
(D) श्येन ✅

885. द्रोणाचार्य के रथ की ध्वजा पर किस वस्तु का चिह्न अंकित था?
(A) धनुष-बाण
(B) शंख
(C) सर्प
(D) काष्ठ चौकी-कमंडलु ✅

886. श्रीकृष्ण के रथ की ध्वजा पर किसका चिह्न बना हुआ था?
(A) शंख
(B) गरुड ✅
(C) चक्र
(D) शेषनाग

887. पांडवों में सर्वाधिक बलशाली कौन था?
(A) अर्जुन
(B) भीम ✅
(C) युधिष्ठिर
(D) सहदेव

888. चित्ररथ गंधर्व को किस पांडव ने पराजित किया था?
(A) युधिष्ठिर
(B) भीमसेन
(C) सहदेव
(D) अर्जुन ✅

889. अर्जुन को 'चाक्षुषी' नामक विद्या किससे प्राप्त हुई थी?
(A) कुबेर
(B) इंद्र
(C) द्रोणाचार्य
(D) चित्ररथ (गंधर्व) ✅

890. गदा से दुर्योधन की जंघा तोड़ डालने की प्रतिज्ञा किस वीर ने की थी?
(A) युयुत्सु
(B) भीमसेन ✅
(C) शिशुपाल
(D) भगदत्त

891. महाभारत युद्ध के समय बलराम कहाँ चले गए थे?
(A) तीर्थयात्रा पर ✅
(B) रैवतक पर्वत पर
(C) मथुरा
(D) द्वारका में ही रहे

892. विरूपाक्ष राक्षस महाभारत युद्ध में किसका सारथ्य कर रहा था?
(A) दुर्योधन
(B) घटोत्कच
(C) अलंबुध ✅
(D) शल्य

893. वह कौन महान् धनुर्धर था, जिसके दाहिने हाथ का अँगूठा द्रोणाचार्य ने गुरुदक्षिणा के रूप में माँग लिया था?
(A) अनुविंद
(B) अर्जुन
(C) कर्ण
(D) एकलव्य ✅

894. कर्ण से कवच-कुंडल माँगने के लिए इंद्र किस वेश में आए थे?
(A) ब्राह्मण वेश
(B) भिक्षुक वेश ✅
(C) देव वेश
(D) व्याध वेश

895. किरात वेश में वह कौन था, जिससे अर्जुन का युद्ध इस विवाद में हुआ कि शूकर को पहले किसने मारा?
(A) इंद्र
(B) कुबेर
(C) धर्म
(D) शिव ✅

896. कौरवों द्वारा मत्स्य देश पर किए गए आक्रमण के उत्तर में अर्जुन ने कौरव योद्धाओं की क्या दुर्गति की थी?
(A) उनके सिर के केश साफ कर दिए थे
(B) उनके एक-एक कान काट लिये थे
(C) उनके वस्त्र (अधोवस्त्र छोड़कर) उतार लिये थे ✅
(D) उन्हें पैदल ही हस्तिनापुर भेजा था

897. द्रौपदी स्वयंवर में पांडव किस वेश में पहुँचे थे?
(A) ब्राह्मण वेश ✅
(B) क्षत्रिय वेश
(C) बनवासी वेश
(D) मुनि वेश

898. हस्तिनापुर द्युतसभा में द्रौपदी को अपमानित किए जाने का विरोध किस धृतराष्ट्र-पुत्र ने किया था?
(A) विकर्ण ✅
(B) युयुत्सु
(C) विविंशति
(D) दुर्धर्ष

899. युधिष्ठिर एवं दुर्योधन के मध्य हो रही द्यूतक्रीड़ा में कौरवों की ओर से पासे कौन फेंक रहा था?
(A) दुर्योधन
(B) शकुनि ✅
(C) प्रातिकामी
(D) विकर्ण

900. काशि राजकुमारी अंबा किससे प्रेम करती थी?
(A) विदुर
(B) भीष्म
(C) शाल्व ✅
(D) श्रीकृष्ण

टिप्पणियाँ