1)Google News यहाँ क्लिक करें 2)
Join Update WathsApp चैनल से जुड़े
ध्वज मन्दिर
"ध्वज मंदिर” पिथौरागढ़ के पास स्थित एक प्रसिद्ध “शक्तिपीठ” मंदिर है
मुख्य पिथौरागढ़ से हिमालय की दिशा में “सतगढ़” नामक गाँव से 4 किमी चोटी पर स्थित “जगत् जननी जयन्ती माता “ का मन्दिर स्थित है जो “ध्वज मंदिर” के नाम से सुप्रसिद्ध है।
डीडीहाट मार्ग पर पिथौरागढ़ से 18 किमी. की दूरी पर “टोटानौला” पलेटा, नाम का स्थल है। इस स्थल से 3 किमी. लम्बी कठिन चढ़ाई चढ़ने पर यह प्रसिद्ध मन्दिर स्थित है।
“ध्वज मंदिर” पिथौरागढ़ के पास स्थित एक प्रसिद्ध “शक्तिपीठ” मंदिर है यहाँ माता का “गर्भ ग्र”ह स्थित है। यह मंदिर समुद्री तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला की बर्फ से ढंकी चोटियों का मनमोहक दृश्य आपको मोहित कर देगा।यह मंदिर “भगवान शिव” ओर “जगत जननी जयन्ती माता” को समर्पित है। चोटी में माता विराजमान हैं ओर मुख्य मंदिर से 200 फुट नीचे भगवान शिव की एक गुफा व एक मंदिर भी स्थित है । खंडेनाथ मन्दिर के समक्ष एक बहुत बड़ा झूला भी अत्यधिक मनमोहक है।
कुछ खूबसूरत दृश्य ध्वज मंदिर पिथौरागढ़ के पास
Add caption |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें