जय माँ नैनादेवी मंदिर नैनीझील के किनारे
*तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ*
संसार में उजाला बनकर
अमृत रस का प्याला बनकर
पारिजात की माला बनकर
भूखों का निवाला बनकर
*तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ*
🌹🌺🌷🌹जय_माँ_नैना_देवी🌹🌺🌷🌹
जय माँ नैनादेवी मंदिर नैनीझील के किनारे प्रकृति की गोद बसा है पर्यटनस्थली नैनीताल
कृपया आप लोग पर्यटन हेतु घूमने जहा भी जाये स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे।
नैनीताल में नैनी_झील के उत्त्तरी किनारे पर नैना_देवी मंदिर स्थित है. 1880 में भूस्खलन से यह मंदिर नष्ट हो गया था. बाद में इसे दोबारा बनाया गया. यहां #सती_के_शक्ति रूप की पूजा की जाती है. मंदिर में #दो_नेत्र हैं, जो नैना देवी को दर्शाते हैं।
शारदीय नवरात्र में देश का कोना-कोना भक्तिमय हो जाता है. नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा करने का विधान है. इस दौरान भारत के अलग-अलग कोनों में फैले हुए मां के प्रसिद्ध मंदिरों में भारी संख्या में भक्तों का जमावाड़ा लगता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें