पाषाण देवी मंदिर नैनीताल
पाषाण मे नवदुर्गा नवमुखो की प्रतिकृति प्राकृतिक रूप मे पाषाण देवी मंदिर नैनीताल
आप सभी को सपरिवार देवी माँ आशीर्वाद दे
नैनीझील के किनारे प्राकृतिक पाषाण में #नवमुखो की #प्रतिकृति आदि काल से चमत्कारी रूप से है जिसके पीछे हरेभरे पेड़ और भरपूर हरियाली है सामने नैनी झील अत्यधिक पावन और मनमोहक वातावरण।
पाषाण देवी के बारे में कहा जाता है कि सच्चे मन से पूजा करने पर यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। इससे भक्तों की माता में अटूट श्रद्धा है। मंदिर की स्थापना कुमाऊं के पहले कमिश्नर ट्रेल ने करवाई थी।
प्राकृतिक रूप पत्थर में नवदुर्गा नवों #मुखों_की_प्रतिकृति की पूजा आदिकाल से ही की जा रही है नवरात्रि के नवें दिन इस मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्यो कि इस मंदिर में मां भगवती के सभी 9 स्वरूपों के दर्शन एक साथ होते हैं। मां के नौ रूपों के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं।
टिप्पणियाँ