#भूतनाथ मंदिर जहाँ बही दूधकी #गगां खुदाईसे #प्रकटे स्वयं भू शिवलिंग ऋषिकेश उत्तराखन्ड
1. मंडी नगर की स्थापना भगवान शिव के रूप बाबा भूतनाथ के मंदिर के निकट ही हुई है।
2. जहां पर भूतनाथ_मंदिर की स्थापना की है। वहां पर कभी घना जंगल हुआ करता था। लोगों की गायें यहां चरने के लिए आती थीं। इनमें से एक गाय हर रोज उस जगह पर खड़ी हो जाती, जहां पर बाबा भूतनाथ का मंदिर है।
3. गाय के थनों से स्वयं भी इस जगह पर दूध निकलने लगता। जब इस बात का पता राजा को लगा तो इस जगह की खुदाई की गई।
4. यहां स्वयंभू_शिवलिंग प्रकट हुऐ। इसके बाद यहां पर भव्यमंदिर का निर्माण किया गया।
5. इनमें एकादश महादेव,त्रिलोकीनाथ, अर्द्धनारीश्वर, पंचवक्त्र महादेव और नीलकंठ महादेव मंदिर शामिल हैं। यहां सावन के महीने में ओम नमो: शिवाय का मंत्र गुन्जायमान रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें