क्या इसीलिए उत्तराखण्ड बनाया ??
अलग राज्य का सपना सजाया,
तब जाकर उत्तराखंड पाया,
रोज़गार का सपना सजाया
लेकिन पलायन बढ़ता आया ,
क्या इसीलिए उत्तराखण्ड बनाया ??
अलग राज्य का सपना सजाया,
जिससे खेती में समृद्धि हो,
किसान आय में वृद्धि हो,
लेकिन खेती को बंजर पाया,
किसानों को भी़ रोता पाया ,
क्या इसीलिए उत्तराखण्ड बनाया ??
अलग राज्य का सपना सजाया,
बैनर भी राजधानी गैरसैंण लगाया,
उत्तराखण्ड क्रांतिकारी दल भी बनाया,
लेकिन राजधानी देहरादून को पाया,
क्या इसीलिए उत्तराखण्ड बनाया ??
अलग राज्य का सपना सजाया,
हर गांव हो सड़क,
गाड़ी पहुंचे बेधड़क,
ऐसा कहकर एक एक ग्रामीण को मनाया,
लेकिन आज भी एक बूढ़ी मां को ,
अस्पताल डोली से ले जाता देखते आया,
क्या इसीलिए उत्तराखण्ड बनाया ??
अलग राज्य का सपना सजाया,
शिक्षा पहुंचेगी घर-घर,
दिन रात यही नजरों को दिखाया,
लेकिन स्कूलों में ताले और
शिक्षकों की कमी आज भी पूरी ना कर पाया,
क्या इसीलिए उत्तराखण्ड बनाया ??
अलग राज्य का सपना सजाया,
हिमालयी राज्य का दर्जा भी पाया,
आभूषण रूपी जंगल को पाया,
लेकिन अब सूखी नदियों और
कटते जंगलों को देख मैं रोता आया,
क्या इसीलिए उत्तराखण्ड बनाया ??
रचना - दीपक करगेती
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें