पिनाथ/ पिनाकेश्वर महादेव मंदिर

 पिनाथ/ पिनाकेश्वर महादेव मंदिर। 



पिनाकेश्वर महादेव का मंदिर पिनाथ नामक पहाड़ी पर समुद्र तल से करीब आठ हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है ।

यहां बोरारौ, कत्यूर और गेवाड़ घाटी के करीब 200 गांवों के आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा की जाती है।

पिनाथ में शिव मंदिर का निर्माण चंद वंशीय राजा बाज बहादुर चंद ने कराया था।

मान्यता है कि नि:संतान व्यक्ति अगर यहां अखंड दीप जलाकर पूजा करता है तो उसको संतान की प्राप्ति होती है।।





यहां आकर जो शांति की अनुभूति होती है वो शायद ही किसी अन्य स्थान पर होती हो, यहां मंदिर के चंदन लगाने मात्र से हर प्रकार के मनोविकारों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति का मन बिल्कुल शांत हो जाता है।।।

बोलो पिनाकेश्वर महादेव की जय

Post by   @ShankarBhandari

टिप्पणियाँ