पिथौरागढ जनपद का ( माता उल्का देवी मंदिर )

पिथौरागढ जनपद का ( माता उल्का देवी मंदिर ) चैत के महिने लगने वाले चैतोल के उत्सव पर यहां विशेष उत्सव होता है. इस मंदिर के पिथौरागढ़ शहर में बहुत मान्यता है. यहां प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है. चंडाक रोड पर स्थित इस मंदिर के मुख्य मंदिर पर दोनों और शेर की मूर्तियां लगीं हैं! सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर मां का सुंदर देवालय है! इस मंदिर में लोग फूल इत्यादि के अतिरिक्त घंटी भी चढ़ाते हैं, मंदिर में लगी हुई अनेक घंटियां देखने को मिलती हैं जिनपर दान करने वालों के नाम भी गुदे रहते हैं!
मंदिर के परिवेश से पिथौरागढ़ शहर की शानदार छवि दिखती है! यहां बहुत से पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त को देखने के लिए आते हैं. पर्यटन दृष्टि से यह मंदिर पिथौरागढ़ का एक महत्त्वपूर्ण व्यू पाइंट माना जाता है!

टिप्पणियाँ