चंद राजाओं के किले (वर्तमान तहसील) के द्वार पर स्थित नागनाथ मंदिर

 नागनाथ मंदिर, चम्पावत

चंद राजाओं के किले (वर्तमान तहसील) के द्वार पर स्थित नागनाथ मंदिर ।

चंद राजाओं के किले (वर्तमान तहसील) के द्वार पर स्थित नागनाथ मंदिर ।

उत्तराखंड पर पहले नागवंशियों का भी राज था। 

 नागवंशी वो होते थे, जिनके आराध्य नागराजा हुआ करते थे।

 चमोली जिले में कभी नागपुर गढ़ हुआ करता था। 

ये ही नागवंशियों का गढ़ हुआ करता था। 


चंद राजाओं के किले (वर्तमान तहसील) के द्वार पर स्थित नागनाथ मंदिर ।

कहा जाता है कि नागवंशियों ने यहां राज ही नहीं बल्कि सुशासन किया था। 

सभ्यता को बहुत जल्द ही उत्तराखंड के इस जिले में लाया गया था। 

नागवंशियों के इस गढ़ में ही नागनाथ मंदिर बना हुआ है।

 कहा जाता है कि इस मंदिर में कभी नागशिला हुआ करती थी।

 स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नागसिला के दर्शन बेहद ही पुण्यदायक होते थे।

टिप्पणियाँ