टॉप 25 + केदारनाथ महादेव शायरी और स्टेटस ,Top 25 + Kedarnath Shayari And Status

केदारनाथ महादेव शायरी और स्टेटस



Kedarnath Quotes in hindi

अगर आप महादेव केदारनाथ के भक्त हैं तो आपको यह लेख अपने दोस्तों के साथ भी साझा करना चाहिए जिससे आपके दोस्त भी इस लेख को पढ़ सके। और इस लेख में दी गई केदारनाथ शायरी स्टेट्स कोट्स का आनन्द ले सके। 



❝ एक बार केदारनाथ महादेव के दर्शन कर ले,
जिन्दगी सारी खुशी से गुज़र जाएगी।❜❜

पूछा किसी ने मुझसे याद आती है।
मेने कहा, उस से ज्यादा तो मुझे केदारनाथ जाने की याद आती है।  



केदारनाथ आना होता है। 
 महादेव बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
केदारनाथ आने के बाद।





इश्क , मोहब्बत और प्यार 
ये सब तो आम हे 
केदारनाथ की तस्वीर से सुन्दर 
ना सुबह ना श्याम हे 





प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं केदारनाथ महादेव की भक्ति में लीन रहता हूं !
केदारनाथ जाने को तैयार रहता हूं। 




उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि
केदारनाथ महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है !


माया को चाहने वाला अक्शर 
बिखर जाता हे और 
केदारनाथ जाने वाला 
निखर जाता हे 



कर्ता करे न कर सके 
मेरे केदारनाथ महादेव करे सो होय 
तीन लोग नौ खंड में 
केदारनाथ महादेव से बड़ा न कोय 



मृत्यु का भय तो उनको होगा 
जिनके कर्मो में दाग हे 
हम तो केदारनाथ महादेव के भक्त हे 
हमारे खून में भी आग हे 




एक बार केदारनाथ चले जाना और महादेव से कह देना
 फिर देखना कैसे दूर होते है तेरा बुरा सोचने वाले...🥰



दिखावे की मोहब्बत से 
दूर रहता हु शायद 
इसलिए में केदारनाथ महादेव की भक्ति के नशे 
में चूर रहता हु। 
जय बोलो केदारनाथ महादेव की। 

माँ का हाथ और केदारनाथ महादेव 
का साथ हे तो फिर दुःख में भी 
सुख का एहसास हे। 
मेरे शीर पर हमेशा केदारनाथ महादेव का हाथ है। 

वो 'तारों के शहर' में जाने को कहेंगे, 
तुम केदारनाथ पर अड़े रहना!

दुनिया की हर मोहब्बत मैने 
स्वार्थ से भरी पाई हे 
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे 
केदारनाथ महादेव के चरणों से आई हे 
बोलो जय केदारनाथ

जीवन में सबसे ज्यादा सुख,
महादेव की नगरी केदारनाथ आने के बाद मिलता है। 
केदारनाथ ही सुख दाता है। 

टिप्पणियाँ