मुझमें से मेरा गांव नहीं जाता
Glad I don't go to the mountain village.
ऐसा नहीं कि मुझको शहर नहीं भाता
खुश हूँ, मुझमें से मेरा पहाड़ी गांव नहीं जाता।
छोले, राजमा, अरहर बनती है अक्सर
चड़कवानी वाला वो स्वाद नहीं आता
खुश हूँ, मुझमें से मेरा पहाड़ी गांव नहीं जाता।
चौड़ी सड़कों पर गाड़ियां भागे सरपट
नीला वो आसमा नजर नहीं आता
खुश हूँ, मुझमें से मेरा पहाड़ी गांव नहीं जाता।
डीजे की धूम खूब रहती है शादी में
मस्त रतैली वाला वो मजा नहीं आता
खुश हूँ, मुझमें से मेरा पहाड़ी गांव नहीं जाता।
सुख सुविधा के सब साधन निराले हैं
सुकून वाला वो अहसास नहीं आता
खुश हूँ, मुझमें से मेरा पहाड़ी गांव नहीं जाता।
अड़ोस पड़ोस की वैसे तादात बहुत है
"त्रिलोक" बेमतलब कोई मिलने नहीं आता
खुश हूँ, मुझमें से मेरा पहाड़ी गांव नहीं जाता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें