जय सिद्धबली महाराज

जय सिद्धबली महाराज! 

श्री सिद्धबली मंदिर कोटद्वार उत्तराखंड में खोह नदी के तट पर पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में स्थित हनुमान जी महाराज का एक प्रसिद्ध मंदिर हैं।

कोटद्वार में बजरंगबली का एक प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर है। श्री सिद्धबली मंदिर लैंसडाउन हिल स्टेशन से लगभग 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
सिद्धबली बाबा मंदिर कोटद्वार उत्तराखंड के गढ़वाल में हिमालय के असाधारण दृश्य के साथ भगवान हनुमान की विशाल मूर्ति एक 40 मीटर ऊँचे चट्टान पर विराजमान हैं। 

 

मंदिर के अंदर दो प्राकृतिक पिंडी स्थित हैं जिसमे से एक हनुमान जी महाराज और दूसरी गुरु गोरखनाथ का नेतृत्व करती हैं। 
सिद्धबली मंदिर के बरामदे का नजारा बहुत आकर्षित और देखने लायक हैं।
यहाँ से एक छोटी नदी को प्रवाहित होते हुए और घुमावदार रास्ते भक्तों की उमड़ती हुई भीड़ को देखा जा सकता हैं जो कि लैंसडाउन हिल स्टेशन की ओर यात्रा कर रहे होते हैं।
सिद्धबली मंदिर के द्वार से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता हैं। यहाँ देश ही नही विश्व भर के भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।

टिप्पणियाँ