50 + नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों - 50 + Latest Uttarakhand General Knowledge Questions
50 + नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों - 50 + Latest Uttarakhand General Knowledge Questions
उत्तराखंड राज्य सामान्य ज्ञान क्विज भाग
हम यहां उत्तरखंड राज्य की समस्त सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं के लिए 150 नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों को दे रहे है। जिसमें कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। उत्तरखंड सामान्य अध्ययन के यह प्रश्न राज्य परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, State PSC, Bank, IBPS, CTET, TET आदि के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
1. राज्य में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर है?
(A) विश्वनाथ (B) केदारनाथ (C) तुंगनाथ (D) मद महेश्वरनाथAnswer : C
2. निम्न में से किस पर्वतीय स्थल को ‘पहाड़ों की रानी’ कहा गया है?
(A) रानीखेत (B) चकराता (C) नैनीताल (D) इनमें नहीं
Answer : B
3. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है?
(A) द्वाराहाट (B) डोडीहाट (C) बाड़ाहाट (D) यमकेश्वर
Answer : C
4. राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रपफल वाला वन्य जीव बिहार हैं?
(A) गोबिंद वन्य जीव विहार (B) केदारनाथ वन्य जीव विहार
(C) अस्कोट वन्य जीव विहार (D) सोनानदी वन्य जीव विहार
Answer : B
5. ऋषिकेश में स्थित ‘मुनि की रेती’ किस जिले के अंतर्गत है?
(A) टिहरी में (B) पौढ़ी में (C) हरिद्वार में (D) देहरादून में
Answer : A
6. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की अधिकांशत: मृदा का pH मान है?
(A) 4.5 से कम (B) 4.5 एवं के 5.0 मध्य
(C) 5.5 एवं के 6.5 मध्य (D) 7.0 एवं के 7.5 मध्य
Answer : C
(A) 4.5 से कम (B) 4.5 एवं के 5.0 मध्य
(C) 5.5 एवं के 6.5 मध्य (D) 7.0 एवं के 7.5 मध्य
Answer : C
7. उत्तराखण्ड में उगाई जाने वाली पफसलों में सबसे महत्वपूर्ण समूह हैं?
(A) धन, गन्ना, झिंगोरा व अरहर (B) गेहूँ, धन, मण्डुवा व आलू
(C) गेहूँ, मण्डुवा, झिंगोरा व आलू (D) धन, गेहूँ, अरहर व मसूर
Answer : B
8. उत्तराखण्ड में कृषि भूमि नापने का पैमाना है?
(A) मी. व सेमी. (B) गज व पिफट (C) नाली व मुट्ठी (D) वीघा व बिस्वा
Answer : C
(A) मी. व सेमी. (B) गज व पिफट (C) नाली व मुट्ठी (D) वीघा व बिस्वा
Answer : C
9. उत्तराखण्ड में कृषि योग्य भूमि है लगभग–
(A) 20% (B) 15% (C) 13% (D) 50%
Answer : C
(A) 20% (B) 15% (C) 13% (D) 50%
Answer : C
10. उत्तराखण्ड में ‘एक नाली’ जमीन कितने वर्ग मी. के बराबर होती है?
(A) 100 वर्ग मी. (B) 200 वर्ग मी. (C) 500 वर्ग मी. (D) 1000 वर्ग मी.
Answer : B
(A) 100 वर्ग मी. (B) 200 वर्ग मी. (C) 500 वर्ग मी. (D) 1000 वर्ग मी.
Answer : B
11. कौन सा दो वर्षीय फसल चक्र उत्तराखण्ड के वर्षा आश्रित क्षेत्रों में लोकप्रिय है?
(A) धन-गेहूँ-मक्का-जौ (B) धन-मसूर-मक्का-मटर
(C) धन-गेहूँ-मडुवा-पड़ती (D) धन-गेहूँ-मडुवा-राई
Answer : C
(A) धन-गेहूँ-मक्का-जौ (B) धन-मसूर-मक्का-मटर
(C) धन-गेहूँ-मडुवा-पड़ती (D) धन-गेहूँ-मडुवा-राई
Answer : C
12. उत्तराखण्ड में ‘भकार’ का उपयोग होता है?
(A) जल संग्रह हेतु (B) पफल रस संग्रह हेतु
(C) खाद्यान्न संग्रह हेतु (D) दुग्ध संग्रह हेतु
Answer : C
(A) जल संग्रह हेतु (B) पफल रस संग्रह हेतु
(C) खाद्यान्न संग्रह हेतु (D) दुग्ध संग्रह हेतु
Answer : C
13. राज्य में उत्पादित मंडुआ (कोदा) अनाज का निर्यात किया जाता है–
(A) अमरीका (B) जापान (C) ब्रिटेन (D) सिंगापुर
Answer : B
(A) अमरीका (B) जापान (C) ब्रिटेन (D) सिंगापुर
Answer : B
14. राज्य में चाय की खेती को 1824 में सर्वप्रथम शुरु कराया–
(A) विशप हेबर ने (B) मैकलेन ने
(C) जान स्मिथ ने (D) इनमें कोई नहीं
Answer : A
(A) विशप हेबर ने (B) मैकलेन ने
(C) जान स्मिथ ने (D) इनमें कोई नहीं
Answer : A
15. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल की खेती की जाने वाली दो फसले हैं–
(A) गेहूँ व चावल (B) गेहूँ व गन्ना (C) गेहूँ व आलू (D) गेहूँ व चना
Answer : A
16. राज्य में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है?
(A) हरिद्वार में (B) नैनीताल में (C) देहरादून में (D) उ. सि. न. में
Answer : D
17. स्वतंत्रता के बाद राज्य में पहला भूमि बन्दोबस्त हुआ?
(A) 1951-53 में (B) 1954-58 में (C) 1960-64 में (D) 1974-78 में
Answer : C
उत्तराखण्ड - राज्य निर्माण
18. राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती शुरू की गई थी?
(A) पाइरेथम (B) बैलाडोना (C) जिरेनियम (D) कुटकी
Answer : B
(A) पाइरेथम (B) बैलाडोना (C) जिरेनियम (D) कुटकी
Answer : B
19. राज्य में नई कृषि नीति जारी की गई है?
(A) 2001 में (B) 2008 में (C) 2010 में (D) 2011 में
Answer : D
20. राज्य में किस प्रकार के रेशम उत्पादन होता है?
(A) मलवरी (B) टसर (C) मूंगा (D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
(A) मलवरी (B) टसर (C) मूंगा (D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
21. सेब के उत्पादन के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?
(A) नैनीताल (B) अल्मोड़ा (C) देहरादून (D) उत्तरकाशी
Answer : D
(A) नैनीताल (B) अल्मोड़ा (C) देहरादून (D) उत्तरकाशी
Answer : D
22. निम्न में से कौन जिला चाय उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है?
(A) पिथौरागढ़ (B) नैनीताल (C) चमौली (D) टिहरी
Answer : B
(A) पिथौरागढ़ (B) नैनीताल (C) चमौली (D) टिहरी
Answer : B
23. राज्य में समन्वित डेरी विकास परियोजना कब से चलाई जा रही है?
(A) 2000–01 (B) 2002–03 (C) 2004–05 (D) 2006–07
Answer : B
(A) 2000–01 (B) 2002–03 (C) 2004–05 (D) 2006–07
Answer : B
24. मत्स्य नीति लागू करने की पहल करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। यह नीति लागू की गई है?
(A) 2000 में (B) 2001 में (C) 2002 में (D) 2003 में
Answer : C
25. राज्य की सबसे पुरानी (1854) नहर है?
(A) ऊपरी गंगा नहर (B) पूर्वी गंगा नहर (C) रामगंगा नहर (D) शारदा नहर
Answer : A
26. राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है–
(A) 72 (B) 72 । (C) 73 (D) 74
Answer : B
27. राज्य में प्रथम रेल पथ का निर्माण 1884 में किया गया। वह पथ है–
(A) लक्सर-हरिद्वार (B) हरिद्वार-देहरादून (C) हरिद्वार-ऋषिकेश (D) किच्छा-काठगोदाम
Answer : D
(A) लक्सर-हरिद्वार (B) हरिद्वार-देहरादून (C) हरिद्वार-ऋषिकेश (D) किच्छा-काठगोदाम
Answer : D
28. स्वतंत्रता से पूर्व राज्य में व्यापार कैसे किया जाता था?
(A) मेलों के द्वारा (B) प्रदर्शनियों के द्वारा (C) मध्यस्थों के द्वारा (D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Answer : D
(A) मेलों के द्वारा (B) प्रदर्शनियों के द्वारा (C) मध्यस्थों के द्वारा (D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Answer : D
29. राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) लालकुंआ में (B) खटीमा में (C) हरिद्वार में (D) चकराता में
Answer : A
(A) लालकुंआ में (B) खटीमा में (C) हरिद्वार में (D) चकराता में
Answer : A
30. उत्तरांचल राज्य के सृजन के समय ‘ग्यारहवें वित्त आयोग’ ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था?
(A) गरीब पहाड़ी राज्य (B) अविकसित राज्य
(C) विशेष वर्ग का राज्य (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
(A) गरीब पहाड़ी राज्य (B) अविकसित राज्य
(C) विशेष वर्ग का राज्य (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
31. राज्य में नई औद्योगिक नीति की घोषणा की गई?
(A) मार्च 2004 में (B) जून 2003 में (C) मार्च 2004 में (D) मार्च 2005 में
Answer : B
(A) मार्च 2004 में (B) जून 2003 में (C) मार्च 2004 में (D) मार्च 2005 में
Answer : B
32. राज्य की सबसे पुरानी सूती वस्त्रा मिल है?
(A) रूढ़की में (B) रूद्रपुर में (C) काशीपुर में (D) सितारगंज में
Answer : C
(A) रूढ़की में (B) रूद्रपुर में (C) काशीपुर में (D) सितारगंज में
Answer : C
33. राज्य में शिल्फ पार्क की स्थापना की जा रही हैं?
(A) रूद्रपुर में (B) देहरादून में (C) रूढ़की में (D) हल्द्वानी में
Answer : B
34. राज्य में नये युवा नीति को प्रख्यापित किया गया है?
(A) 2001 में (B) 2005 में (C) 2010 में (D) 2011 में
Answer : D
35. राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना 108 कब शुरू की गई?
(A) 2005 में (B) 2007 में (C) 2008 में (D) 2010 में
Answer : C
(A) 2005 में (B) 2007 में (C) 2008 में (D) 2010 में
Answer : C
36. एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग काॅलेज स्थापित किया गया था?
(A) चेन्नई (B) बैंग्लोर (C) रूड़की (D) इनमें नहीं
Answer : C
(A) चेन्नई (B) बैंग्लोर (C) रूड़की (D) इनमें नहीं
Answer : C
37. गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय की स्थापना स्वामी श्रद्धानन्द ने हरिद्वार में की थी?
(A) 1902 में (B) 1903 में (C) 1904 में (D) 1905 में
Answer : A
38. उत्तराखण्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी स्थित है?
(A) देहरादून में (B) हरिद्वार में (C) टिहरी में (D) नैनीताल में
Answer : D
(A) देहरादून में (B) हरिद्वार में (C) टिहरी में (D) नैनीताल में
Answer : D
39. उत्तराखण्ड की महिलाएँ एक आभूषण, जिसे तिलहरी कहते हैं, पहनती हैं?
(A) नाक में (B) पांव में (C) गले में (D) हाथों में
Answer : C
40. राज्य में मनाया जाने वाला पर्व बग्वाल या बग्वाई है?
(A) होली का (B) दीपावली का (C) दशहरे का (D) संक्रांति का
Answer : B
(A) होली का (B) दीपावली का (C) दशहरे का (D) संक्रांति का
Answer : B
41. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित हैं?
(A) नैनीताल (B) देहरादून (C) अल्मोड़ा (D) श्रीनगर
Answer : A
(A) नैनीताल (B) देहरादून (C) अल्मोड़ा (D) श्रीनगर
Answer : A
42. कुमायूँ का सबसे बड़ा ग्लैशियर (हिमनद) है?
(A) मिलन (B) कपफनी (C) पिण्डारी (D) सुन्दर ढुंगा
Answer : A
(A) मिलन (B) कपफनी (C) पिण्डारी (D) सुन्दर ढुंगा
Answer : A
43. महात्मा गांधी ने राज्य के किस स्थान को भारत का स्विट्जरलैण्ड कहा था?
(A) मसूरी को (B) औली को (C) कौसानी को (D) नैनीताल को
Answer : C
44. हेमकुण्ड झील घिरी हुई हैं?
(A) 5 पर्वतों से (B) 7 पर्वतों से (C) 8 पर्वतों से (D) 9 पर्वतों से
Answer : B
45. किस जिले में सर्वाधिक गांव हैं?
(A) हरिद्वार (B) ऊ.सि.न. (C) देहरादून (D) पौढ़ी
Answer : D
(A) हरिद्वार (B) ऊ.सि.न. (C) देहरादून (D) पौढ़ी
Answer : D
46. गढ़वाल मण्डल का मुख्यालय हैं?
(A) देहरादून (B) हरिद्वार (C) पौढ़ी (D) टिहरी
Answer : C
47. राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था कब से लागू है?
(A) 1856 से (B) 1862 में (C) 1874 से (D) 1892 में
Answer : C
(A) 1856 से (B) 1862 में (C) 1874 से (D) 1892 में
Answer : C
48. 2011 के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जनपद हैं?
(A) उत्तरकाशी (B) देहरादून (C) नैनीताल (D) पौड़ी
Answer : B
49. बद्रीनाथ मन्दिर कहाँ स्थित हैं?
(A) चमोली में (B) रुद्र प्रयाग में (C) टिहरी में (D) उत्तरकाशी में
Answer : A
(A) चमोली में (B) रुद्र प्रयाग में (C) टिहरी में (D) उत्तरकाशी में
Answer : A
50. 2011 के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं?
(A) अल्मोड़ा (B) रूद्रप्रयाग (C) पौढ़ी (D) पिथौरागढ़
Answer : A
(A) अल्मोड़ा (B) रूद्रप्रयाग (C) पौढ़ी (D) पिथौरागढ़
Answer : A
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें