माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo
दुर्गा माता की शायरी | Durga Mata ki Shayari
**************
जब माँ का बुलावा आता हैं,
भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,
जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं।
माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना।
हैप्पी नवरात्रि
**************
चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो माता के दरबार में जरूर जायें।
****************
माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.
प्रेम से बोलो – जय माता दी।
****************
इस नवरात्रि
माँ दुर्गा आपके घर आये,
ढेर सारी खुशियाँ लाये
आपका जीवन निहाल हो जाए,
हमारी तरफ से नवरात्र की ढेरसारी शुभकामनाएं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
****************
माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo
माँ की भक्ति में
शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
****************
माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo Subh Navratri
शक्ति से ही जीवन की नैया पार होती हैं.
प्रेम से बोलों जय माता दी।
****************
माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,
फिर क्यों है सबको इतना गम।
****************
जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं।
****************
नौ रात्री जब आता हैं,
खुशियाँ लाता हैं,
भक्त माँ के दर्शन पाता हैं,
उसका जीवन तर जाता हैं।
****************
माँ के दर पर जाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं।
****************
माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo
माँ के दरबार में गाते हैं,
दुःख के बाद सुख आता हैं
सबको बताते हैं।
जय माता दी
****************
जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं,
तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं।
परिवार का साथ,
सिर पर माँ दुर्गा का हाथ,
पूरे हो गये सारे अरमान।
****************
माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
****************
खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो.
हैप्पी नवरात्रि।
माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo Mata Rani Ke Bhakti Shayari
मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे जगह पाने की ..2
कब से चाहत थी मेरी माँ के गीत गुनगुनाने की
******
Mata Rani Good Morning Shayari
सुबह सुबह लो माँ का नाम
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम
******
माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo Mata Rani Ke Upar Shayari
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ
Shayari For Mata Rani in Hindi
बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है
******
माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo Mata Rani Jagran Shayari
चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं
Mata Rani ki Shayari Status
जिसने सच्चे मन से, जय माता की बोल दिया
समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया
*****
Mata Rani Shayari in English
Sara Jahan Hai Jisaki Sharan Me
Naman Hai Uas Mata Ke Charan Me
Bane Uas Mata Ke Charano Ki Dhul
Aao Milakar Chadhaye Shraddha Ke Phool
******
Mata Rani ki Shayari English Mein
Maa Gauri Ki Krapa Se Gharwali Badi Pyari Mili
Jaise Jivan Ko Mere Phoolo Ki Kyari Mili
माता रानी की शायरी स्टेटस Mata Rani Ke Upar Shayari Status Photo Mata Rani Shayari New navratri shayari in hindi 2 line
माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं
तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं
******
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें