उत्तराखंड के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
- उत्तराखंड के ‘प्रथम स्वतंत्रता सेनानी’ - कालू मोहरा
 - ‘अल्मोड़ा कांग्रेस की रीढ़’ किसे कहते है - हरगोविंद पन्त
 - ‘चिपको आन्दोलन’ का मुख्या विषय क्या था - पेड़ो की अंधाधुंध कटाई को रोकना
 - चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन थे - सुन्दर लाल बाहुगुणा
 - ‘चिपको आन्दोलन’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला - गौरा देवी
 - उत्तराखंड का प्रथम उल्लेख किस वेद में दिया गया है - ऋग्वेद
 - ‘गढ़वाल पेंटिंग्स’ के रचियेता कौन है - मुकुन्दी लाल
 - ‘कुमाऊँ केसरी’ के नाम से जाना जाता है - बद्री दत्त पांडे
 - उत्तराखंड में ‘बेडमिन्टन क्वीन’ के नाम से जाना जाता था - मधुमिता बिष्ट
 - गढ़वाल के इतिहास में “झाँसी की रानी” के नाम से किसे जाना जाता है - तीलू रौतेली को
 - उत्तराखंड में ‘छोटा कश्मीर’ नाम से जाना जाता है - पिथौरागढ़
 - ‘पहाड़ो की रानी’ के नाम से किसे जाना जाता है - मसूरी
 - उत्तराखंड में ‘लीची नगर’ नाम से जाना जाता है - देहरादून
 - उत्तराखंड में ‘झीलों के नगर’ नाम से जाना जाता है - नैनीताल
 - बद्रीनाथ किस नदी के किनारे बसा हुआ है - अलकनंदा
 - ‘कुली बेगार’ आन्दोलन निम्नलिखत में से कहाँ पर शुरू किया गया था - बागेश्वर
 - चिपको आन्दोलन उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले से शुरू हुआ था - चमोली
 - ‘नन्दादेवी जीव आरक्षित क्षेत्र’ उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है - चमोली में
 - उत्तराखण्ड राज्य में ‘एक नाली’ जमीन कितने वर्ग मी. के बराबर होती है - 200 वर्ग मीटर
 - उत्तरकाशी को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था - बाड़ाहाट
 - कमलेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है - श्रीनगर
 - शंकर गुफा कहाँ पर स्थित है - देवप्रयाग में
 - ‘लोक कला संस्थान’ उत्तराखण्ड के किस शहर में स्थित है - अल्मोड़ा में
 - उत्तराखण्ड राज्य में कर राजस्व का सबसे बड़ा कर स्त्रोत क्या है - वाणिज्य कर
 - उत्तराखण्ड के किस शहर में कागज का सबसे बड़ा कारखाना स्थित है - लालकुंआ में
 - ‘इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी’ उत्तराखण्ड के किस शहर में स्थित है - देहरादून
 - उत्तराखण्ड के किस शहर में ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ स्थित है - ऋषिकेश में
 - ‘वैली ऑफ़ फ़्लावर्स’ पुस्तक के लेखक कौन है - फ्रैंक एस. स्मिथ
 - उत्तराखण्ड के किस फुटबॉल खिलाडी को ‘चाइना वॉल’ के नाम से जाना जाता है - रामबहादुर क्षेत्री
 - ‘कुमाऊँ रेजीमेंट’ का हेडक्वार्टर कहाँ स्थित है - रानीखेत
 - ‘गढ़वाल राइफल’ का हेडक्वार्टर कहाँ स्थित है - लैंड्सडाउन
 - ‘इंडियन मिलिट्री एकेडमी’ कहाँ स्थित है - देहरादून
 - ‘लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन’ कहाँ स्थित है - मसूरी
 - टिहरी डैम किन नदियों पर बना है - भागीरथी और भिलांगना
 - कौन सा दर्रा पिथौरागढ़ को तिब्बत से जोड़ता है - लिपुलेख दर्रा
 - कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्राचीन नाम क्या था - हैली नेशनल पार्क
 - ‘कुमाऊँ का इतिहास’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे - बद्री दत्त पाण्डेय
 - ‘अल्मोड़ा में गाँधी आश्रम’ की स्थापना किसने की - शांति लाल चतुर्वेदी
 - ‘गढ़ केसरी’ के नाम से किसे जाना जाता है - अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
 - ‘गढ़वाली चित्रकला’ के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है - मोलाराम
 - उत्तराखंड से जेल जाने वाली प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी- बिशनी देवी शाह
 - उत्तराखंड के किस नगर को ‘उत्तर का वाराणसी’ कहते है - बागेश्वर
 - ‘उत्तराखंड का गाँधी’ नाम से किसे जाना जाता है - इन्द्रमणि बड़ोनी
 - उत्तराखंड के किस व्यक्ति को ‘लोकरत्न’ के नाम से जाना जाता है - गौरी दत्त पाण्डेय
 - उत्तराखंड का कौन सा शहर ‘कुमाऊँ का द्वार’ कहलाता है - काठगोदाम
 - उत्तराखंड के किस शहर को ‘गढ़वाल का द्वार’ कहते है - कोटद्वार
 - नेहरु पर्वतारोहण संस्थान कहाँ स्थित है - उत्तरकाशी
 - ‘उत्तराखंड का आजाद’ नाम से किसे जाना जाता है - श्रीधर किमोठी
 - किस शहर को’ विश्व की योग नगरी’ कहते है - ऋषिकेश
 - फूलो की घाटी से होकर कौन सी नदी गुजरती है - पुष्पावती नदी
 - ‘हिमालय बचाओ देश बचाओ का नारा’ किसने दिया - सुन्दर लाल बहुगुणा
 
[ नंदा देवी राज जात यात्रा ] [ कल्पेश्वर महादेव (शिवशंकरजी की आरती)  की आरती ] [ कल्पेश्वर महादेव मंदिर, चमोली, उत्तराखंड ] [ कल्पेश्वर मंदिर  कथा ] [ कल्पेश्वर महादेव ( श्री शिवजी की आरती) की आरती ] [ हिसाऊ/हिसालू/हिसारु/हिसर  ] [ सब कुछ कल्पेश्वर मन्दिर  के बारे उत्तराखण्ड ] [ कल्पेश्वर मंदिर - कल्पेश्वर का इतिहास ] [ 209 साल पहले 3005 रुपये में बिक गई थी दूनघाटी ]
टिप्पणियाँ