उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
उत्तराखण्ड की जलवायु
- ऊंचाई के आधार पर उत्तराखण्ड की जलवायु को 6 भागों में विभक्त किया गया है -
- उपोष्ण जलवायु क्षेत्र 900 मी तक वाले क्षेत्र
- गर्म शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र 900-1800 मी तक वाले क्षेत्र
- शीत शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र 1800 -3000 मी तक वाले क्षेत्र
- अल्पाइन जलवायु क्षेत्र 3000 - 4200 मी तक वाले क्षेत्र
- हिमानी जलवायु क्षेत्र 4200 मी ऊपर के क्षेत्र
- शीत शुष्क जलवायु क्षेत्र - 2500 -3500 मी
- उत्तराखण्ड में स्थित गहरी घाटियाँ, ऊँचे पहाड़, ग्लेशियर तथा बर्फ से ढकी चोटियाँ विशेषतः प्रभावित करते हैं जलवायु को
- जलवायु की दृष्टि से उत्तराखण्ड हिमाचल प्रदेश की अपेक्षा है अधिक गर्म एवं आर्द्र
- उत्तराखण्ड की जलवायु को प्रभावित करने वाले कुछ महत्त्वपूर्ण कारक हैं अक्षांशीय एवं देशान्तरीय स्थिति, वायुदाब एवं पवनों की गति
- उत्तराखण्ड को ऊँचाई, ताप एवं वनस्पतियों के आधार पर किसने विभाजित किया है? डॉ. एस. सी. खर्कवाल ने
- डॉ. एस. सी. खर्कवाल ने उत्तराखण्ड को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया है? 6क्षेत्रों में
- 900 मी तक की ऊँचाई के क्षेत्रों-भाबर, तराई एवं दून में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है? उपोष्ण जलवायु
- गर्म शीतोष्ण जलवायु कितनी ऊँचाई वाले क्षेत्रों में पाई जाती है? 900.1800 मी तक
- 1800-3000 मी तक ऊँचाई वाले क्षेत्रों को क्या कहा जाता है? शीत शीतोष्ण जलवायु
- 3000-4200 मी तक की ऊँचाई वाले क्षेत्रों को कहा जाता है एल्पाइन जलवायु क्षेत्र
- हिमानी जलवायु क्षेत्र का विस्तार कितनी ऊँचाई पर है? 4200 मी से ऊपर
- उत्तराखण्ड के 2500-3500 मी तक ऊँचाई वाले क्षेत्रों को क्या कहते हैं? ट्रांस हिमालयी क्षेत्र
- ट्रांस हिमालयी क्षेत्र में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है? शीत जलवायु
उत्तराखण्ड की प्रमुख ऋतुएँ
भारतीय मौसम विज्ञान-विभाग के अनुसार उत्तरी भारत का ऋतु-विभाजन इस प्रकार है-
- दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनकालग्रीष्मऋतु (जून से सितंबर तक)
- ग्रीष्मकालीन संक्रमणकाल (अप्रैल से मई तक)
- उत्तरी-पूर्वी मानसूनकाल शीतऋतु (दिसंबर से मार्च तक)
लेकिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों के दीर्घकालीन अनुभवों के अनुसार ऋतु-विभाजन निम्न प्रकार है-
- रूड़ी, खर्साऊ या ग्रीष्मऋतु (मार्च-अप्रैल से जून तक)
- बसगाल, चौमासा या वर्षाऋतु (जुलाई से अक्टूबर तक)
- बून्द, शीतकाल या शीतऋतु (नवंबर से मार्च तक)
- उत्तराखण्ड में जलवायु का अध्ययन किन ऋतुओं के आधार पर किया जाता है? ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शीत ऋतु
- उत्तराखण्ड में ग्रीष्म ऋतु का प्रभाव किस माह तक रहता है? मध्य मार्च से जून तक
- सूर्य भूमध्य रेखा से जब कर्क रेखा की ओर बढ़ता है, तो कौन-सी ऋतु प्रारम्भ होती है? ग्रीष्म ऋतु,
- उत्तराखण्ड के निम्न भागों में आने वाले तीव्र वेग के तूफान को क्या कहा जाता है? ओडाल
- उत्तराखण्ड की स्थानीय भाषा में ग्रीष्म ऋतु को क्या कहा जाता है?रुड़ी, रुरी या खाऊ
- उत्तराखण्ड में उष्ण कटिबन्धीय दशाएँ किस ऋतु में पाई जाती हैं? ग्रीष्म ऋतु में
- ग्रीष्मकाल में सर्वाधिक एवं सबसे कम तापमान किन क्षेत्रों में होता है? शिवालिक एवं वृहत हिमालयी क्षेत्रों में
- ग्रीष्म ऋतु में न्यूनतम तापमान वाला क्षेत्र है जोशीमठ (1.9°C)
- ग्रीष्म ऋतु में अधिकतम तापमान कहाँ का होता है पन्तनगर (ऊधमसिंह नगर)
- उत्तराखण्ड में वर्षा ऋतु की समयावधि होती है मध्य जून से अक्टूबर तक
- दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखण्ड में कब पहुँचता है? 18 जून के आस-पास
- उत्तराखण्ड में किस मानसून से वर्षा होती है? बंगाल की खाड़ी वाले मानसून से
- उत्तराखण्ड में औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है? 150-200 सेमी
- उत्तराखण्ड में सबसे कम वर्षा (40.80 सेमी) किन क्षेत्रों में होती है? वहत हिमालय के ऊपरी व उत्तरी क्षेत्र में
- मध्य हिमालयी क्षेत्र के ऊपरी व उत्तरी क्षेत्रों में वर्षा का स्तर क्या है? कम वर्षा (80.120 सेमी)
- उत्तराखण्ड के दून, काली बेसिन तथा मध्य हिमालय के दक्षिणी ढालों व नदी घाटियों में वर्षा का स्तर क्या है? 120-200 सेमी (अधिक वर्षा)
- उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में सर्वाधिक (200 सेमी से अधिक) वर्षा होती है? शिवालिक, भावर तथा तराई क्षेत्रों में
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा कहाँ होती है? नरेन्द्र नगर, पौड़ी (318 सेमी)
- नरेन्द्र नगर स्थित है 1080 मी की ऊंचाई पर
- उत्तराखण्ड में सबसे कम औसत वार्षिक वर्षा कहाँ होती है? टिहरी (98 सेमी)
- टिहरी कितनी ऊंचाई पर अवस्थित है? 1600 मी की
- उत्तराखण्ड में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर वर्षा की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है? वर्षा की मात्रा घटती है
- वर्षा ऋतु को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है? यसक्याल (चौमासा)
- मानसून ऋतु में हिमस्खलन की घटना के बढ़ने के क्या कारण हैं? तापमान का बढ़ना
- उत्तराखण्ड में शीत ऋतु कब-से-कब तक रहती है? मध्य अक्टूबर से मध्य मार्च तक
- उत्तराखण्ड में शीतकाल का सबसे ठण्डा महीना कौन-सा है? जनवरी
- उत्तराखण्ड में शीतकाल का सबसे गर्म महीना कौन-सा है? जून
- शीत ऋतु को स्थानीय भाषा में क्या कहते हैं? यून्द
- उत्तराखण्ड में शीतऋतु में वर्षा होने का मुख्य कारण है पश्चिमी चक्रवात
- उत्तराखण्ड के किन जिलों में शीत ऋतु में सबसे अधिक वर्षा होती है? पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा एवं देहरादून (12.5 सेमी)
- शीत ऋतु में सूर्यास्त के समय 15-20 मिनट तक सूर्य की लालिमा लम्बी क्षैतिज रेखा के रूप में दिखाई देती है। इस घटना को क्या कहा जाता है? विण्टर लाइन
- उच्च हिमालय के कौन-से क्षेत्र वर्ष भर हिमाच्छादित रहते हैं? 1000 मी से ऊपर के क्षेत्र
- उत्तराखण्ड के किन जिलों का उच्च हिमालय के 4000 मी से ऊपर के क्षेत्रों में विस्तार है? उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़
उत्तराखण्ड की मृदाएँ
- उत्तराखण्ड की मृदा किस प्रकार की है? पर्वतीय
- पर्वतीय मृदा में किन तत्त्वों की कमी पाई जाती है? चूना और फॉस्फोरस की
- उत्तराखण्ड की मृदा विशेष रूप से प्रभावित होती है अपरदन से
- उत्तराखण्ड की मृदा की मुख्य विशेषता है मृदा कणों का मोटा होना
- हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों तथा दून घाटी में कौन-सी मृदा पाई जाती है? टर्शियरी मृदा
- कौन-सी मृदा हल्की बलुई एवं छिद्रमय होती है? टर्शियरी मृदा
- टर्शियरी मृदा में वनस्पति एवं जीवाश्म की मात्रा होती है कम
- उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में पाई जाने वाली मृदा में अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा वनस्पति के अंश की अधिकता होती है? दून घाटी में
- दून घाटी के किन भागों में आर्द्रता धारण करने की क्षमता अधिक होती है? निम्न भागों में
- किस मृदा का निर्माण शिस्ट, शैल, क्वार्ट्ज आदि चट्टानों के विदीर्ण अथवा टूटने से हुआ है क्वार्ट्ज मृदा
- क्वार्ट्ज मृदा विशेष रूप से किन क्षेत्रों में पाई जाती है? नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में
- क्वार्ट्ज मृदा की प्रकृति कैसी होती है? हल्की एवं अनुपजाऊ
- शिवालिक पहाड़ियों के निचले ढालों तथा दून घाटी में कौन-सी मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है? दोमट मृदा
- दोमट मृदा की विशेषताएँ हैं हल्का चिकनापन, चूना, लौह अंश एवं जैव पदार्थों की उपस्थिति
- उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में ज्वालामुखी मृदा पाई जाती है? भीमताल क्षेत्र (नैनीताल)
- ज्वालामुखी मृदा का विदीर्ण किन चट्टानों से होता है? आग्नेय चट्टानों से
- उत्तराखण्ड के कम वर्षा वाले उच्च पहाड़ी भागों में कौन-सी मृदा पाई जाती है? पर्वतीय छिछली मृदा
- उत्तराखण्ड के उच्च क्षेत्रों में पाई जाने वाली मृदा है चरागाह मैदान की मृदा
- उत्तराखण्ड के उच्च क्षेत्रों में पाए जाने वाले घास के विस्तृत मैदानों को क्या कहा जाता है? बुग्याल
- चरागाह मैदानों की मृदा में नमी की कमी होने का प्रमुख कारण क्या है? शुष्क जलवायु, वायु अपक्षय एवं हिमानी अपरदन
- चरागाह मैदानी मृदा की प्रकृति है हल्की क्षारीय
- किस मृदा में कार्बनिक तत्व उच्च मात्रा में पाए जाते हैं? चरागाह मृदा में
- उच्च पर्वतीय ढालों या घास के मैदानों से निचले भागों तथा वनीय क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है? उप-पर्वतीय मृदा
- उप-पर्वतीय मृदा का रंग कैसा होता है? लाल-भूरा एवं पीला
- उप-पर्वतीय मृदा की सबसे ऊपरी परत किस प्रकार की होती है? संगठित व रेतीली
- उप-पर्वतीय क्षेत्र मृदा में आर्द्रता अधिक होने का क्या कारण है? अधिक वर्षा
- भूरी, लाल एवं पीली मृदाएँ विशेष रूप से उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में पाई जाती है? नैनीताल, मसूरी व चकराता
- किन मृदाओं का निर्माण शैल, अभ्रक युक्त सलेटी बलुआ पत्थर आदि के द्वारा निर्मित टर्शियरी अवसादों से हुआ है? भूरी, लाल एवं पीली मृदा का
- भूरी, लाल एवं पीली मृदाओं के अधिक उपजाऊ होने का मुख्य कारण है मृदा की अधिक आर्द्रता क्षमता
- उत्तराखण्ड हिमालय के तलहटी प्रदेशों में स्थित क्षेत्र को क्या कहा है भाबर-तराई क्षेत्र
- भाबर क्षेत्र की मृदा किन भागों में पाई जाती है? तराई के उत्तर एवं शिवालिक के दक्षिण में
- उत्तराखण्ड की कौन-सी मृदा कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है? भाबर क्षेत्र की मृदा
- तराई क्षेत्र की मृदा का निर्माण होता है महीन कणों के निक्षेप से
- उत्तराखण्ड के दक्षिणी भाग में देहरादून के दक्षिण सिरे से ऊधमसिंह नगर तक कौन-सी मृदा का विस्तार है? तराई क्षेत्र की मृदा का
- तराई क्षेत्र किन फसलों की उपज के लिए अधिक अनुकूल है? गन्ना एवं धान
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇
- उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
- उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
- पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
- उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
- उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
- उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
- उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
- उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
- प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
- उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
- उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें