उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
उत्तराखण्ड त्यौहार के प्रमुख पर्व-त्यौहार
- कुमाऊँ क्षेत्र में मकर संक्रान्ति के अवसर पर मनाया जाने वाला प्रमुख घुघतिया
- घुघतिया त्यौहार पर विशेष रूप से बनाए गए टेढ़े-मेढ़े घुघुत होते हैं आटे के बने
- घुघतिया त्यौहार का अन्य नाम है काला कौआ त्यौहार
- सम्पूर्ण प्रदेश में सूर्य के उत्तराखण्ड के बाद मनाया जाने वाला त्यौहार है पंचमी
- पंचम के अवसर पर किन पत्तों की पूजा कर मन्दिर में चढ़ाया जाता है? जौ के पत्तों की
- सम्पूर्ण प्रदेश में फूल संग्राद त्यौहार कब मनाया जाता है? चैत मास के प्रथम दिन
- किस त्यौहार के अवसर पर कुँआरे बच्चों द्वारा माँगे हुए अनाज का हलवा बनाकर देवी की पूजा की जाती है? फूल संग्राद पर
- फूल संग्राद के अवसर पर देवी को प्रसन्न करने के लिए किनके द्वारा विभिन्न वाद्ययन्त्र बजाकर प्रस्तुति की जाती है? औजी लोगों द्वारा
- विषवत् संक्रान्ति (बिखौती) त्यौहार मनाया जाता है बैशाख माह के प्रथम दिन
- उत्तराखण्ड में पर्यावरण संरक्षण एवं पौध-रोपण के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार है हरेला
- सम्पूर्ण प्रदेश में हरेला त्यौहार मनाया जाता है श्रावण मास के प्रथम दिन
- हरेला त्यौहार के अवसर पर किस देवता की पूजा की जाती है? शिव-पार्वती, गणेश एवं कार्तिकेय की
- चैत्र माह की अष्टमी को 'चैतोल' त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाता है पिथौरागढ़ में
- चैतोल त्यौहार के अवसर पर किस देवता की पूजा की जाती है? स्थानीय देवता देवल की
- बीमारियों से बचाव हेतु नन्दा देवी के दूतों की पूजा की जाती है सारा त्यौहार में
- गढ़वाल क्षेत्र में सारा त्यौहार मनाया जाता है वैशाख माह में
- किस त्यौहार के अवसर पर दूब घास की पत्तियाँ घी में डुबोकर सिर पर लगाई जाती हैं? घी संक्रान्ति
- घी संक्रान्ति का अन्य नाम है ओलगिया
- सम्पूर्ण प्रदेश में घी संक्रान्ति (ओलगिया) त्यौहार मनाया जाता है भाद्रपद के मध्य में
- कुमाऊँ क्षेत्र में अश्विन मास की संक्रान्ति को कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है? खतडुवा
- खतडुवा त्यौहार विशेष रूप से सम्बन्धित है पशुओं से
- खतडुवा त्यौहार का अन्य नाम है गै त्यौहार
- जौनसार-भाबर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाने वाला त्यौहार है तुणाई तुणाई त्यौहार मनाया जाता है श्रावण मास में
- सम्पूर्ण प्रदेश में आढू त्यौहार मनाया जाता है भाद्रपद में
- आढू त्यौहार के अवसर पर अखण्ड सौभाग्य की कामना हेतु पूजा-अर्चना की जाती है गौरा-महेश्वर की
- महासू देवता के स्नान के अवसर पर मनाया जाने वाला त्यौहार है जागड़ा
- सम्पूर्ण प्रदेश में जागड़ा त्यौहार मनाया जाता है भाद्रपद में
- कुमाऊँ क्षेत्र में फसल काटने के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्यौहार है कलाई
- कलाई त्यौहार मनाया जाता है वैशाख माह में
- सम्पूर्ण प्रदेश में 22 दिनों तक मनाया जाने वाला पर्व है बैंसी
- बैंसी पर्व मनाया जाता है श्रावण व पौष माह में
- किस पर्व पर पशुओं को नहलाकर मीठा खिलाया जाता है तथा रात्रि में दीप जलाए जाते हैं दीपावली
- दीपावली पर्व को स्थानीय भाषा में कहा जाता है बग्वाल
- सम्पूर्ण प्रदेश में दीपावली (बग्वाल) पर्व मनाया जाता है कार्तिक माह में
- सम्पूर्ण प्रदेश में किस पर्व पर रामायण का मंचन किया जाता है? दशहरा (रामलीला)
- किस रामलीला को मूलत: अल्मोड़ा शैली की रामलीला माना जाता है? कर्माचलीय रामलीला को
- सम्पूर्ण प्रदेश में होली पर्व मनाया जाता है फाल्गुन माह में
- प्रदेश में मनाई जाने वाली होली की शैलियाँ प्रचलित हैं दो ('खड़ी' एवं 'बैठकी')
- उत्तराखण्ड में नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है श्रावण मास में
- सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया जाता है श्रावण मास में
- उत्तराखण्ड के प्रमुख मेले
- उत्तराखण्ड में मेले को कहा जाता है कौधीक
- उत्तराखण्ड में ऊधमसिंह नगर में काशीपुर के समीप कुण्डेश्वरी देवी के मन्दिर में लगने वाला मेला है चैती (बाला सुन्दरी) मेला
- 10 दिन तक चलने वाला चैती का मेला आयोजित होता है प्रतिवर्ष नवरात्रों में
- कुमाऊँ के चन्द राजाओं की कुलदेवी है बाला सुन्दरी देवी
- बाला सुन्दरी देवी को पालकी में बिठाकर मेला स्थल पर लाया जाता है अष्टमी के दिन
- चैती (बाला सुन्दरी) मेला किस जनजाति द्वारा अति विशेष रूप से मनाया जाता है? बोक्सा जनजाति द्वारा
- उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में प्रतिवर्ष 14 जनवरी से प्रारम्भ होकर आठ दिनों तक चलने वाला मेला है माघ मेला
- माघ मेले का शुभारम्भ किया जाता है कड़ार देवता की डोली के साथ
- उत्तराखण्ड में प्रतिवर्ष मकर संक्रान्ति (14 जनवरी) के अवसर पर आयोजित होने वाला प्रसिद्ध मेला है उत्तरायणी मेला
- वर्ष 1921 में उत्तरायणी मेले में कुली बेगार प्रथा का अन्त किसके नेतृत्व में किया गया था? बद्रीनाथ पाण्डेय
- उत्तरायणी मेले में कुमाऊँ क्षेत्र के शिल्पकारों के साथ हिस्सा लेते हैं नेपाल व तिब्बती व्यापारी
- किस मेले को घुघतिया ब्यार के नाम से जाना जाता है? उत्तरायणी मेले को
- वर्ष 1929 में महात्मा गाँधी ने किस मेले में स्वराज मन्दिर भूमि का शिलान्यास किया था? उत्तरायणी मेले में
- प्रत्येक वर्ष लोसर मेले का आयोजन किया जाता है नाज वसन्त के आगमन (बौद्ध पंचाल) पर
- जाड़-भोटिया समुदाय द्वारा 'लोसर मेले का आयोजन किया जाता है उत्तरकाशी के डुण्डा में
- वर्ष में दो बार (नवरात्रि) पूर्वागिरि मेले का आयोजन किया जाता है पूर्णागिरि शक्तिपीठ, टनकपुर (चम्पावत)
- दूनागिरि मेले का आयोजन किया जाता है रानीखेत में
- गुरु रामराय के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होली के पाँचवें दिन किस मेले का आयोजन किया जाता है? झण्डा मेला
- झण्डा मेला किस स्थान पर लगता है? देहरादून
- हजरत अलाउद्दीन अली अहमद, इमामुद्दीन तथा किलकिली साहब का मजार स्थित है कलियर गाँव में
- प्रतिवर्ष अगस्त माह में कलियर गाँव में किस मेले का आयोजन किया जाता है? पिरान कलियर ( उर्स)
- सबिर का उर्स मनाया जाता है मार्च-अप्रैल माह में
- पिथौरागढ़ के बालेश्वर थल मन्दिर में 'थल मेले का आयोजन किया जाता है प्रतिवर्ष वैशाखी के अवसर
- 13 अप्रैल, 1940 को वैशाखी के अवसर पर जलियावाला दिवस मनाए जाने के पश्चात् किस मेले को मनाने की शुरुआत की गई? थल मेले की
- प्रत्येक वर्ष चैत्र माह में हरियाली पूड़ा मेले का आयोजन किया जाता है नोटी गाँव (चमोली)
- चन्द्रबदनी मेले का आयोजन किया जाता है टिहरी में
- गढ़वाल के चार प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है चन्द्रबदनी शक्तिपीठ
- किस मेले का प्रारम्भ कत्यूरी शासनकाल से माना जाता है? स्याल्दे बिखौती मेला
- स्याल्दे-बिखौती' मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के प्रथम दिन किया जाता है द्वारहाट (अल्मोड़ा)
- उत्तराखण्ड के जौनसार क्षेत्र में लगने वाला ऐतिहासिक मेला है मौण मेला
- 1866 ई. में मौण मेले की शुरुआत की थी टिहरी नरेश ने
- सामूहिक रूप से मछली पकड़ने का सबसे बड़ा मेला है मौण मेला
- पशुओं के क्रय-विक्रय से सम्बन्धित मेला है सोमनाथ मेला
- प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के अन्तिम रविवार को सोमनाथ मेले का आयोजन किया जाता है रानीखेत (अल्मोड़ा)
- घनुष-बाण के रोमांचक युद्ध के लिए प्रसिद्ध मेला है गाबिस्सू मेला
- बिस्सू मेले का आयोजन किया जाता है , उत्तरकाशी में
- प्रतिवर्ष बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पूर्व शनिवार को किस मेले का आयोजन होता है? पौराणिक तिमुड़ा मेला
- प्रत्येक वर्ष वैशाख माह में भद्रराजा देवता के मेले का आयोजन किया जाता है मसूरी (देहरादून)
- पत्थर युद्ध से सम्बन्धित मेला है बग्वाल मेला
- बग्वाल मेले का आयोजन श्रावण माह में रक्षाबन्धन के अवसर पर किया जाता है चम्पावत में
- चम्पावत, वालिक, गहड़वाल तथा लमगड़िया खामों के लोग भाग लेते हैं पत्थर युद्ध में
- मानेश्वर मेले का आयोजन श्रावण मास में किया जाता है चम्पावत जिले में
- किस मेले को जंगलों में भेड़-बकरियों को पालन वालों के नाम से मनाया जाता है नुणाई मेले को
- देहरादून के जौनसार क्षेत्र में 'नुणाई मेले का आयोजन किया जाता है श्रावण मास में
- देवधारा (देहरादून) के समीप टपकेश्वर मन्दिर मेलों का आयोजन किया शिवरात्रि पर
- हिमालय पुत्री नन्दा देवी की पूजा-अर्चना से सम्बन्धित 'नन्दा देवी' मेले का आयोजन किया जाता है भाद्र शुक्ल पक्ष की पंचमी से
- 16वीं शताब्दी में किस कुमाऊँ राजा ने नन्दा देवी' मेले की शुरुआत की थी? राजा कल्याणचन्द
- नन्दा देवी' मेला मुख्य रूप से आयोजित किया जाता है कुमाऊं व गढ़वाल मण्डल में
- प्रतिवर्ष सितम्बर-अक्टूबर माह में जनजातीय चकराता क्षेत्र में लगने वाला मेला है लखवाड़ मेला
- अश्विन माह में लगने वाले 'बग्वाली पोखर मेले का आयोजन किया जाता है अल्मोड़ा में
- अल्मोड़ा के गणनाथ क्षेत्र में गणनाथ मेले का आयोजन किया जाता है कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर
- उत्तराखण्ड में एक माह तक लगने वाले किस मेले के अवसर पर महिलाएँ सन्तान प्राप्ति हेतु रात-भर घी का दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करती हैं बिनाथेश्वर मेला
- बिनाथेश्वर मेले का आयोजन कार्तिक माह में किया जाता है अल्मोड़ा में
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चम्पावत के पम्पदा देवी मन्दिर में लगने वाला मेला है लड़ी धूरा मेला
- प्रतिवर्ष 14-19 नवम्बर तक काली व गोरी नदी के संगम पर लगने वाला मेला है जौलजीवी मेला
- जौलजीवी मेले का आयोजन प्रारम्भ हुआ था वर्ष 1974 में मार्गशीर्ष संक्रान्ति
- युद्ध में मरे हुए शहीदों की याद में आयोजित होने वाला मेला है रणभूत मेला
- रणभूत मेले का आयोजन किया जाता है कार्तिक माह में
- प्रतिवर्ष बैकुण्ठ चर्तुदशी के दिन श्रीनगर के कमलेश्वर मन्दिर पर लगने वाला मेला है बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला
- किस मेले के अवसर पर पति-पत्नी सन्तान प्राप्ति हेतु रातभर हाथ में दीपक रखकर पूजा-अर्चना करते हैं? बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले पर
- हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे कुम्भ मेला (महाकुम्भ) लगता है प्रत्येक 12 वर्षों में
- कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है मकर संक्रान्ति से गंगा दशहरे तक
- कुम्भ (महाकुम्भ) मेले को 'मोक्ष पर्व' की संज्ञा दी है ह्वेनसांग ने
- हरिद्वार में प्रत्येक महा कुम्भ के छठे वर्ष लगने वाला मेला है अर्द्धकुम्भ मेला
- हरिद्वार में अगले अर्द्धकुम्भ मेले का आयोजन होगा वर्ष 2028 में
- उत्तराखण्ड के प्रमुख उत्सव व महोत्सव
- प्रतिवर्ष हरिद्वार के अगस्त्यमुनि तथा बद्रीनाथ में 2 से 24 जून तक राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाने वाला उत्सव है बद्री-केदार उत्सव
- सरकुण्डा उत्सव मनाया जाता है सरकुण्डा देवी मन्दिर (टिहरी)
- उत्तराखण्ड के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाने वाला उत्सव है ग्रीष्मोत्सव
- ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया जाता है अल्मोड़ा में
- पश्चिम नेपाल की दून एवं पिथौरागढ़ की सोरघाटी में (वर्षा ऋतु) किसानों द्वारा मनाया जाने वाला उत्सव है हिलजात्रा उत्सव
- गेंदी का खकोटी उत्सव मनाया जाता है पौड़ी जिले में
- बसन्त पंचमी से वैशाखी तक मनाए जाने वाले गेंदी का खकोटी उत्सव पर किया जाने वाला विशेष नृत्य है चौफल एवं झुमैला
- पिथौरागढ़ के भोटिया लोगों द्वारा प्रत्येक 12 वर्ष के पश्चात् मनाया जाने वाला महोत्सव है कण्डाली महोत्सव
- प्रतिवर्ष अगस्त माह में मक्खन एवं दही की होली के रूप में मनाया जाने वाला उत्सव है अदण्डी उत्सव
- उमा कर्ण महोत्सव का आयोजन किया जाता है कर्णप्रयाग (चमोली)
- प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में शहीद ऊधमसिंह की स्मृति में मनाया जाने वाला ऊधमसिंह महोत्सव का आयोजन किया जाता है रुद्रपुर ( ऊधमसिंह नगर)
- किस उत्सव के अवसर पर लकड़ी के मखौटे लगाकर रामायण पर आधारित लोक नाट्य प्रस्तुत किया जाता है? रम्माण उत्सव पर
- प्रत्येक वर्ष रम्माण उत्सव का आयोजन किया जाता है वैशाख माह में
- रम्माण उत्सव को यूनेस्को द्वारा विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया गया था 2 अक्टूबर, 2009 को
- प्रतिवर्ष फरवरी माह में गोलज्यू महोत्सव का आयोजन किया जाता है चितई (अल्मोड़ा)
- मधुगंगा घाटी विकास महोत्सव का आयोजन स्थल है पौड़ी
- प्रतिवर्ष पिथौरागढ़ में मई माह में मनाया जाने वाला महोत्सव है छोलिया नृत्य महोत्सव
- वैशाख माह के पाँचवें सोमवार या ज्येष्ठ माह के प्रथम सोमवार को आयोजित किया जाने वाला उत्सव है नौठा कौथीग उत्सव
- किस उत्सव में ढोल-नगाड़ों के साथ प्रतीकात्मक पत्थरों की वर्षा की जाती है? नौठा कौथीग उत्सव में
- चमोली के आदिबद्री धाम में नौठा कौथीग उत्सव को मनाया जाता है हिमालय महोत्सव के नाम से
- पिथोरागढ़ के चौदांस, दरमा, व्यास घाटी में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला उत्सव है गबला देव पूजा उत्सव
- सालम रंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है अल्मोड़ा में
- चम्पावत के खेतीखान में दीपावली के अवसर पर मनाया जाने वाला महोत्सव है दीप महोत्सव
- कोट महोत्सव का आयोजन किया जाता है कोट (पौड़ी)
- उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में नवम्बर माह में आयोजित महोत्सव है गगवाडस्यूं महोत्सव
- संस्कृत विद्वानों का संगम 'कालीदास महोत्सव मनाया जाता है रुद्रप्रयाग में
- पिथौरागढ़ में सरयू एवं रामगंगा के बीच प्रतिवर्ष जून में आयोजित होने वाला महोत्सव है गंगावली महोत्सव
- कनालीछीना महोत्सव का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है पिथौरागढ़ में
- भारत एवं नेपाल की संस्कृतियों की प्रस्तुति में आयोजित महोत्सव है महेशानी महोत्सव
- रवाई शारवोत्सव विकास मेला उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में किया जाता है बड़कोट (उत्तरकाशी)
- रंग संस्कृति के लिए प्रसिद्ध महोत्सव है दारमा घाटी महोत्सव
उत्तराखण्ड की प्रमुख यात्राएँ
- हिमालय के महाकुम्भ के नाम से प्रसिद्ध यात्रा है नन्दा देवी राजजात यात्रा
- नन्दा देवी राजजात यात्रा का प्रारम्भ सम्भवतः माना जाता है 8वीं सदी से
- नन्दा देवी राजजात यात्रा का आयोजन किया जाता है प्रत्येक 12 वर्ष के अन्तराल पर
- 19-20 दिन चलने वाली नन्दा देवी राजजात यात्रा आयोजित होती है चमोली के कासुवाँ गाँव के होमकुण्ड तक
- नन्दा देवी राजजात यात्रा के दौरान तय की गई कासुवाँ गाँव से होमकुण्ड तक की कुल दूरी है लगभग 280 किमी
- नन्दा देवी राजजात यात्रा में विशेष महत्त्व होता है चार सिंगों वाले मेढ़ा का
- नन्दा देवी राजजात यात्रा गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उत्तराखण्ड में इसका आयोजन हुआ था 18 अगस्त से 16 सितम्बर, 2014 को
- प्रतिवर्ष जून के प्रथम सप्ताह से सितम्बर के अन्तिम सप्ताह तक चलने वाली यात्रा है कैलाश मानसरोवर यात्रा
- कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान धर्माथी गुजरते हैं लिपुलेख दर्रे से होकर
- प्रतिवर्ष नन्दा देवी राजजात यात्रा (छोटी नन्दा राजजात) होती है चमोली के गुरुड़ से नन्दा सरोवर तक
- हिल जात्रा का केन्द्रीय पात्र होता है लछियाभूत
- पिथौरागढ़ में मनाई जाने वाली किस यात्रा में ग्रामवासी पूरी रात नंगे पाँव मन्दिर तीर्थों की परिक्रमा करते हैं? द्यवोरा यात्रा
- टिहरी गढ़वाल के पंवाली काण्ठा गौरीकुण्ड से रुद्रप्रयाग के केदारनाथ तक की पैदल यात्रा है पंवाली काण्ठा केदार यात्रा
- वारुणी पंचकोसी यात्रा का आयोजन किया जाता है उत्तरकाशी में
- प्रत्येक वर्ष टिहरी में पाँच दिनों तक चलने वाली यात्रा है गुरु मणिकनाथ जात यात्रा
- सहस्रताल-महाश्र ताल यात्रा का प्रारम्भ होता है टिहरी से
- वर्ष 1974 से नैनीताल की किस संस्था द्वारा गाँवों का आकलन करने हेतु 1,150 किमी. की पैदल अस्कोट-अराकोट यात्रा का आयोजन किया जाता है? पहाड़ संस्था द्वारा
- प्रतिवर्ष केदारनाथ यात्रा का प्रारम्भ होता है गौरीकुण्ड (रुद्रप्रयाग) से
उत्तराखण्ड प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊँ दोनों मण्डलों में मनाये जाने वाले मेले , पर्व तथा उत्सवों को नीचे तालिका में दिया गया है-
उत्तराखंड के प्रमुख मेले
मेले आयोजक स्थल
- सिद्धबली जयंती मेला कोटद्वार में
- रवाई किसान विकास सांस्कृतिक मेला मलेथा
- गेंदा कोथिक द्वारीखाल में
- माघ मेला उत्तरकाशी
- बसंत उत्सव मेला टिहरी तथा उत्तरकाशी
- कण्आश्रम मेला पौड़ी गढ़वाल
- तारकेश्वर महादेव मेला पौड़ी
- झंडा मेला देहरादून
- पिरान कलियर मेला रुड़की
- वीर गब्बर सिंह मेला टिहरी गढ़वाल
- सुरकंडा मेला टिहरी गढ़वाल
- विस्सु मेला चकराता
- कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला टिहरी गढ़वाल
- बैसाखी मेला देहरादून, चंद्रबनी तथा अगस्त्यमुनि
- कंडक मेला उत्तरकाशी
- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मृति मेला पौड़ी गढ़वाल
- गुरु माणिक नाथ जात यात्रा टिहरी
- शहीद केसरी चंद मिला चकराता
- बसंत बुरास मेला चमोली
- किसान औद्योगिक पर्यटन विकास मेला चमोली
- नागटिब्बा मेला टिहरी
- जखोली मेला देहरादून
- बद्री केदार उत्सव हरिद्वार अगस्त्यमुनि,बद्रीनाथ
- खरसाली मेला उत्तरकाशी
- महासु देव जागरण पर्व चकराता देहरादून
- रूपकुंड महोत्सव चमोली
- सेलकू मेला उत्तरकाशी
- विश्व पर्यटन दिवस लैंसडौन पौड़ी गढ़वाल
- श्री नागराज देवता मेला उत्तरकाशी
- दशहरा मेला लखवाड़ देहरादून
- बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर
- गोचर मेला चमोली
- क्वानू मेला चकराता
- गगवाडस्यूं महोत्सव पौड़ी
- तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेला उखीमठ रुद्रप्रयाग
- बंड विकास मेला चमोली
- जौनसार बावर महोत्सव देहरादून
- मुंडेश्वर का मेला कल्जीखाल
- कांडा का मेला पौड़ी
- एकेश्वर का मेला पौड़ी
- दनगल का मेला सतपुली
- बिनसर का मेला चौथान
- नौठा मेला आदि बद्री
- ज्वालपा देवी मेला पौड़ी
- चंद्रबदनी मेला अंजनीसेण टिहरी
- सुरकंडा मेला चंबा
- कुंजापुरी मेला नरेंद्र नगर
- टपकेश्वर महादेव गढी देहरादून
- कुलसारी का मेला थराली
- त्रिजुगीनारायण केदार घाटी
- मंडा माई की जात चमोली
- मद्महेश्वर यात्रा उखीमठ
- उत्तरायणी मेला बागेश्वर
- गोलज्यू महोत्सव अल्मोड़ा
- हाटकेश्वर शिवरात्रि मेला गंगोलीहाट पिथौरागढ़
- श्री पूर्णागिरी मेला चंपावत
- चैती मेला काशीपुर
- थल मेला पिथौरागढ़
- स्याल्दे भिखौती मेला अल्मोड़ा
- छलिया महोत्सव पिथौरागढ़
- गंगा वाली महोत्सव पिथौरागढ़
- सालम रंग महोत्सव अल्मोड़ा
- श्रावणी मेला जागेश्वर अल्मोड़ा
- देवी महोत्सव देवी धार चंपावत
- गोरा अठावाली चंपावत
- आषाढी कौथिक बग्वाल मेला चंपावत
- शहीद दिवस अल्मोड़ा
- मोस्टअमानु मेला पिथौरागढ़
- सूर्य षष्ठी मेला चंपावत
- नंदा देवी मेला अल्मोड़ा नैनीताल बागेश्वर
- दशहरा मेला अल्मोड़ा
- बिंनाथेश्वर मेला अल्मोड़ा
- दीप महोत्सव चंपावत
- जौलजीबी मेला पिथौरागढ़
- अटरिया मेला रुद्रपुर
- कनालीच्छीना महोत्सव पिथौरागढ़
- शहीद उधम सिंह महोत्सव रुद्रपुर
उत्तराखण्ड की वेशभूषा एवं आभूषण
- कुमाऊँ क्षेत्र के मुख्य परिधान मिरजई, टांक, सुराव एवं भोटू सम्बन्धित हैं पुरुषों से
- गढ़वाल क्षेत्र में पुरुषों के प्रमुख परिधान हैं बास्कट, गुलबन्द, अयकन एवं पगड़ी
- उत्तराखण्ड में महिलाओं के मुख्य परिधान हैं पिछोड़ा, धागरी, आंगड़ा, गाती एवं धोती
- उत्तराखण्ड में झुगली, झुगल, सन्तराथ एवं चूड़ीदार परिधान सम्बन्धित हैं बच्चों से
- सीसफूल एवं बाँदी आभूषण महिलाओं द्वारा पहना जाता है सिर ( मुख) पर
- उत्तराखण्ड में महिलाओं द्वारा कानों में पहने जाने वाले आभूषण हैं मुण्दड़ा, मुनाड़, मुर्खली एवं कर्णफूल
- तिलहरी, चरे, हँसुली एवं गुलबन्द आभूषण पहने जाते हैं गले में
- चाँदी से बनी स्यूण सांगल मुख्य रूप से आभूषण है कन्धों का
- उत्तराखण्ड में महिलाओं द्वारा पैरों में पहने जाने वाला मुख्य आभूषण है प्वल्या, झाँवर, इमरती, खुडले एवं पौण्टा
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇
- उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
- उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
- पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
- उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
- उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
- उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
- उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
- उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
- प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
- उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
- उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें