हिमाचल प्रदेश का न्यायपालिका (Judiciary of Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश का न्यायपालिका (Judiciary of Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश का न्यायपालिक

उच्च न्यायालय नई इमारत
न्यायपालिका - 15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश के गठन पर इसे न्यायिक कमिश्नर के अंतर्गत लाया गया ।इसके तहत हिमाचल में 2 जिला व सेशन जज न्यायालय व 27 छोटे न्यायालयों को आरंभ किया गया ।इस दौरान इन न्यायालयों में पंजाब उच्च न्यायालय के नियम व कानून अपनाए गए ।29 अप्रैल, 1967 को शिमला व काँगड़ा में नए जिला व सत्र न्यायालयों को आरंभ किया गया ।1967 में ही दिल्ली उच्च न्यायालय के हिमाचल बेंच का गठन किया गया, जिसका मुख्यालय शिमला में बनाया गया |
उच्च न्यायालय पुरानी इमारत , रेवेन्सवुड
उच्च न्यायालय - 25 फरवरी, 1971 को पूर्ण राजत्व प्राप्त करने पर हिमाचल प्रदेश में त्रि-सदस्यीय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना की गई |न्यायमूर्ति मिर्जा हमीदुल्ला बेग इस उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश बने ।इस समय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित 11 न्यायाधीश के पद हैं |

मुख्य न्यायाधीश - काँगड़ा के श्री मेहर चंद महाजन प्रदेश के एकमात्र व्यक्ति हैं, जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं ।वे 1954 में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने ।श्री हमीदुल्ला बेग हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे |

न्यायमूर्ति लीला सेठ भारत के किसी उच्च न्यायालय की सर्वप्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश बनी ।इनको 5 अगस्त, 1991 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया ।न्यायमूर्ति भवानी सिंह प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश हैं, जिन्हें किसी अन्य उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया । वे जम्मू उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे । हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दूसरे मुख्य न्यायाधीश आर. एस. पाठक (1972-1978) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय हेग के जज रह चुके हैं ।हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के भवन का नाम "रेवेन्स वुड" था ।हिमाचल प्रदेश ज्यूडीशियल अकादमी कर्जन हाउस शिमला में स्थित है ।इसकी स्थापना 2005 में की गई ।जस्टिस आर. एस. पाठक सर्वाधिक अवधि (18-3-72 से 19-2-78) तक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे ।न्यायमूर्ति शशिकांत सेठ केवल 7 दिन तक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे ।श्री टी. रामभद्रन हिमाचल प्रदेश के प्रथम न्यायिक आयुक्त थे |

टिप्पणियाँ