मंगला काली मन्दिर - जोशीमठ(Mangala Kali Temple - Joshimath)

1)Google News यहाँ क्लिक करें 2) Join Update WathsApp चैनल से जुड़े

मंगला काली मन्दिर - जोशीमठ(Mangala Kali Temple - Joshimath)

🚩🙏🏼यह मन्दिर अति प्राचीन है एवं जोशीमठ के पूर्व में माता भुवनेश्वरी, उत्तर में नव दुर्गा,  पशिच्म में दानी भगवती मन्दिर, दशिण में यह मंगला काली मन्दिर है। 
इन चारों मन्दिर के बीच सुंदर जोशीमठ नगर बसा हुआ है। जोशीमठ के बीच में भगवान शंकर ज्योतिरमठ ज्योतिश्वर महादेव के रुप में विराजमान हैं। इस काली मन्दिर के शिला के ऊपर भगवती काली का मुख भाग उत्कीर्ण है।
मंगला काली मन्दिर - जोशीमठ

#मंगला #कालीमन्दिर #जोशीमठ

  • जोशीमठ के दक्षिण-भाग में स्थित मंगला काली मंदिर अपने आप में एक बहुत ही पवित्र एवं दिव्य स्थल है
  • यह मंदिर अति प्राचीन है एवं जोशीमठ नगर के पूर्व में माता भुवनेश्वरी मंदिर , उत्तर में नव दुर्गा मंदिर, पश्चिम में दाणी(दानी)भगवती मंदिर, दक्षिण में यह मंगला काली मंदिर स्थित है 
  • इन चारों मंदिरों की बीच सुंदर जोशीमठ नगर बसा हुआ है चार दिशाओं में विराजमान यह चारों मंदिर में भगवती चारों दिशाओं से जोशीमठ नगर की रक्षा करती हैं
  •   एवं जोशीमठ नगर के बीच में  भगवान शंकर ज्योतिर मठ   स्थित ज्योर्तेश्वर महादेव के रूप में विराजित हैं
  • अब तो जोशीमठ नगर की सीमाओं में काफी विस्तार हो चुका है लेकिन पूर्व में इन्हीं चारों मन्दिरों के बीच यह नगर  की सीमाएं होती थी
  • इस काली मंदिर में शिला के ऊपर  भगवती काली का मुख भाग उत्कीर्ण है
  • यह मन्दिर जोशीमठ स्थित मनोहर बाग एवं ग्राम भैना की सीमाओं पर स्थित है
माता रानी की कृपा से शकुशल, प्रसन्नपुर्वक और स्वस्थ रहें 💕
_______________________________________________________________________________
  1. उत्तराखण्ड के प्रमुख लोकनृत्य ] [2 -  Uttarakhand ke Pramukh Loknrityan ]
  2. उत्तराखण्ड के प्रमुख त्यौहार ] [ उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला ] [ फूलदेई त्यौहार]
  3. उत्तराखण्ड में सिंचाई और नहर परियोजनाऐं ]
  4. उत्तराखंड की प्रमुख फसलें ]
  5. उत्तराखण्ड की मृदा और कृषि ]
  6. उत्तराखण्ड में उद्यान विकास का इतिहास ]
  7. उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल ] [ 2 उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल ]
  8. उत्तराखंड में वनों के प्रकार ]
  9. उत्तराखंड के सभी वन्य जीव अभ्यारण्य ]
  10. उत्तराखंड की प्रमुख वनौषिधियां या जड़ी -बूटियां ]
  11. उत्तराखंड के सभी राष्ट्रीय उद्यान 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

टिप्पणियाँ