नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल (Nagdev Temple Pauri Garhwal)

नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल (Nagdev Temple Pauri Garhwal)

यह मंदिर पौड़ी-बुबाखाल  रोड पाइन और रोडोडेंड्रन के घने जंगल के बीच में स्थित है। मंदिर के रास्ते में एक वेधशाला स्थापित की गयी है जहां से चौखंबा, गंगोत्री समूह, बन्दर पूँछ , केदरडोम, केदारनाथ आदि जैसे शानदार हिमालय पर्वतमाला के विशाल और रोमांचकारी दृश्य देखे जा सकते हैं। मंदिर बस स्टेशन से 5 किमी दूर स्थित है तथा यहाँ पर 1 और 1/2 किलोमीटर ट्रेक द्वारा भी पहुंचा  जा सकता है।

नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल (Nagdev Temple Pauri Garhwal)

नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी बस स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर कण्डोलिया-बुवाखाल मार्ग पर स्थित है घने जंगल के मध्य स्थित है "नागदेव मंदिर"। प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण घने बांज, बुरांश तथा गगनचुम्बी देवदार, चीड़ के वृक्षों के बीच से छनकर आती सूर्य की किरणें, मंद-मदं बहती सुगन्धित बयार भक्तजनों के हृदय को शीतलता प्रदान करती हैं। मंदिर के समीप प्राकृतिक स्रोत का शीतल जल पर्यटकों के लिये संजीवनी समान प्रतीत होता है। नगर में स्थित यह नागदेवता का मन्दिर उत्तराखण्ड में गढ़वाल में नागवंशियों के प्रवास को सिद्ध करता है। नागदेवता के इस मन्दिर की स्थापना के बारें में लोगों के भिन्न भिन्न मत हैं लेकिन धार्मिक आस्था और विश्वास के फलस्वरूप जो कहानी उभर का आई है वह इस प्रकार है।
नागदेवता मूलरूप से डोभाल वंश का देवता माना जाता है। पौड़ी शहर से लगभग ११ किलोमीटर दूर पौड़ी श्रीनगर राजमार्ग पर नादलस्यूं पट्‍टी में स्थित है "डोभ गांव", जिसमें डोभाला जाति के लोग रहते हैं। कहा जाता है कि लगभग २०० वर्ष पूर्व डोभ-गांव के डोभाल वंश में एक बालक का जन्म हुआ जिसका ऊपरी हिस्सा मनुष्य रूप एवं कमर से नीचे का हिस्सा सर्प रूप में था जिसे नागरूप कहा जाता है। यह बालक जन्म से ही प्रत्यक्ष भाषित था।

 अपने जन्म के बाद बालक ने अपने पिता से कहा कि मुझे लैन्सडाऊन क्षेत्र में भैरवगढ़ी मन्दिर के पास एक स्थान पर कंण्डी में ले जाकर स्थापित कर दो। साथ ही यह भी कहा कि मुझे यहां से ले जाते समय मार्ग में किसी भी स्थान पर कण्डी को नीचे ना रखा जाय, मुझे वहीं उतारना जहां स्थापना होनी है। कहा जाता है कि डोभाल वंश, गर्ग गोत्र के लोग बालक को कण्डी में लेकर गन्तव्य की ओर डोभ-गांव, प्रेमनगर, चोपड़ा, झण्डीधार होते हुये निकल पड़े। झण्डीधार से थोड़ा नीचे उन्होने भूलवश कण्डी को जमीन पर रख दिया, जिसके बाद उन अर्द्धनागेश्वर बालक ने सभी लोगों से कण्डी को छूने व उठाने से इन्कार कर दिया। उस देव बालक ने उन लोगों से कुछ दूरी पर खोदने का आदेश दिया। देवबालक के बताये स्थान पर खुदाई करने पर एक शीतल जलधारा निकली। बालक के आदेशानुसार उन्होने उस जल से स्नान करके उस बालक को पूजा अर्चना करके वहीं स्थापित कर दिया। तभी से यह स्थान नागदेवा कहलाने लगा। खुदाई से उपजा वह प्राकृतिक जल स्रोत आज भी मन्दिर के समीप ही स्थित है तथा नागदेवता एक प्रस्तरशिला के रूप में दृष्टिगोचर है।

कहा जाता है कि आज भी कोमल हृदय एवं अटूट श्रद्धा से जाने वाले भक्तों को नागदेवता दर्शन देते हैं। मान्यता है कि मन्दिर में स्थापित प्रस्तर शिला के समीप ही एक छिद्र में नाग देवता निवास करते हैं जहां पुजारी गण नित्य प्रति एक कटोरी में दूध रख देते हैं और यह कटोरी कुछ समय बाद खाली मिलती है। पुजारी तथा भक्तगणों के अनुसार अक्सर इस स्थान पर नाग देवता की उपस्थिति का एहसास होता है। मन्दिर के पुजारी जी ने एक ओर विस्मयकारी बात की तरफ हमारी टीम का ध्यान आकृष्ट किया, मुख्यतया चीड़ के वृक्ष आकार में सीधे होते हैं परन्तु जिस चीड़ के वृक्ष के नीचे प्रस्तर शिला स्थापित है उसने ऊपर जाकर फन फैलाये हुये नाग का आकार लिया हुआ है।
नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल (Nagdev Temple Pauri Garhwal)
जून माह में इस स्थान पर दो दिवसीय भजन-कीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन होता है। वर्ष भर यहां श्रद्धालुगण, नव विवाहित युगल अपनी अपनी मनोकामनायें लेकर इस स्थान पर आते रहते हैं

कमल पिमोली/पौड़ी गढ़वाल. सनातन धर्म और आस्था के प्रतीक कई ऐसे पौराणिक मठ मंदिर हैं जिनका ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ स्थानीय मान्यताएं भी हैं. एक ऐसा ही मंदिर पौड़ी जिला मुख्यालय में मौजूद है. यह मंदिर नाग देवता को समर्पित है, यहां नाग देवता की पूजा की जाती है. इसलिए मंदिर का नाम भी “नागदेव मंदिर” पड़ा है. पौड़ी जिला मुख्यालय से महज तीन से साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित नागदेव मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु है, साथ ही मंदिर और डोभाल जाति के लोगों को लेकर कई कहानी भी है. वहीं यह मंदिर गढ़वाल क्षेत्र में नागवांसियो की मौजूदगी का भी प्रमाण देता है.
नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल (Nagdev Temple Pauri Garhwal)
पौड़ी जिले में कंडोलिया मैदान से बुवाखाल वाले रास्ते पर देवदार के घने जंगलों के बीच नागदेव मंदिर मोजूद है. मंदिर का इतिहास 200 साल पहले का बताया जाता है. देवदार, बांज, बुरांश के जंगल होने के कारण यहां वातावरण काफी ठंडा रहता है, जिस कारण यहां श्रद्धालु गर्मी से निजात पाने भी आते हैं.

नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल (Nagdev Temple Pauri Garhwal)



नागदेव मन्दिर पौड़ी गढ़वाल (Nagdev Temple Pauri Garhwal)

पौड़ी गढ़वाल मंदिर (उत्तराखंड / उत्तराँचल / जय देव भूमि )Pauri Garhwal Temple (Uttarakhand / Uttarachal / Jai Dev Bhoomi)

  1. प्राचीन श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार | हनुमान मंदिर | संकट मोचन
  2. श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर, गोरखनाथ और बजरंगबली की कहानी 
  3. माँ राज राजेश्वरी मन्दिर Gaura Devi Temple Uttarakhand Devalgarh Pauri
  4. श्री राजराजेश्वरी सिद्धपीठ पौड़ी गढ़वाल (देवलगढ़ का उत्तराखण्ड) 
  5. राहु मंदिर (दुनिया का एक मात्र राहु मंदिर ) पौड़ी गढ़वाल

 FAQ (Frequently Asked Questions) 

1. नागदेव मंदिर कहाँ स्थित है?

नागदेव मंदिर पौड़ी शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर कंडोलिया-बुबाखाल मार्ग पर स्थित है, जो घने देवदार, बांज और बुरांश के जंगलों के बीच स्थित है। मंदिर तक पहुँचने के लिए आप 1.5 किलोमीटर का ट्रेक भी कर सकते हैं।

2. नागदेव मंदिर की स्थापना के पीछे की कहानी क्या है?

नागदेव मंदिर की स्थापना डोभाल वंश के एक बालक द्वारा की गई थी, जो नाग रूप में उत्पन्न हुआ था। बालक ने अपनी स्थापना के लिए एक खास स्थान का चयन किया और वहां खुदाई करने पर एक शीतल जलधारा निकली, जिसे भक्तों ने पूजा अर्चना करके उस स्थान को नागदेव का मंदिर बना दिया।

3. क्या नागदेव मंदिर के बारे में कोई खास मान्यता है?

जी हां, नागदेव मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां नाग देवता की उपस्थिति महसूस होती है। यहां एक प्रस्तर शिला के पास एक छिद्र है, जिसमें एक कटोरी में दूध रखा जाता है, जो बाद में खाली मिलती है, जिससे यह संकेत मिलता है कि नाग देवता की उपस्थिति होती है।

4. क्या मंदिर में कोई विशेष उत्सव मनाए जाते हैं?

हां, जून माह में यहां दो दिवसीय भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह एक प्रमुख उत्सव है, जिसमें भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं। इसके अलावा, नवविवाहित जोड़े और अन्य श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर इस मंदिर में आते हैं।

5. नागदेव मंदिर का इतिहास क्या है?

नागदेव मंदिर का इतिहास लगभग 200 साल पुराना है। यह मंदिर नागवंशियों के प्रवास को सिद्ध करता है और डोभाल वंश के लोगों से जुड़ा हुआ है। मंदिर की स्थापना के समय के बाद से ही यह स्थान नागदेव का पवित्र स्थल बन गया।

6. नागदेव मंदिर का वातावरण कैसा है?

नागदेव मंदिर के पास का वातावरण बहुत शांति और ठंडा होता है, क्योंकि यह देवदार, बांज, और बुरांश के जंगलों से घिरा हुआ है। यहां की ठंडी हवा और प्राकृतिक सौंदर्य श्रद्धालुओं को शांति का अहसास कराता है।

7. मंदिर तक कैसे पहुंचा जा सकता है?

नागदेव मंदिर तक पौड़ी बस स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता तय करके पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा, यहां तक पहुँचने के लिए एक 1.5 किलोमीटर का ट्रेक भी किया जा सकता है, जो जंगलों के बीच से गुजरता है।

8. क्या इस मंदिर में कोई विशेष प्राकृतिक स्रोत है?

हां, मंदिर के पास एक प्राकृतिक जल स्रोत है, जो बालक के आदेश पर खुदाई करने से निकला था। यह शीतल जलधारा भक्तों के लिए संजीवनी के समान है।

9. नागदेव मंदिर के पास कौन-कौन सी आकर्षक जगहें हैं?

मंदिर के रास्ते में एक वेधशाला स्थित है, जहां से आप चौखंबा, गंगोत्री समूह, बंदर पूंछ, केदारनाथ आदि हिमालय पर्वतों का अद्भुत दृश्य देख सकते हैं।

10. क्या मंदिर में नाग देवता की मूर्ति है?

नागदेव मंदिर में एक प्रस्तर शिला स्थापित की गई है, जिसे नाग देवता का रूप माना जाता है। यह शिला मंदिर के मुख्य स्थल पर स्थित है और यहां पर भक्तगण पूजा अर्चना करते हैं।

टिप्पणियाँ