कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami Wishes In Hindi)

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami Wishes In Hindi)

जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं और उपदेशों को याद करने का अवसर होता है। इस पावन अवसर पर, हम अपने दोस्तों और परिवार को भगवान कृष्ण की अद्भुत लीलाओं की याद दिलाने वाले इन खास शुभकामनाओं और कोट्स के माध्यम से जन्माष्टमी की बधाई देते हैं।


गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।


चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।


जन्माष्टमी कोट्स इन हिंदी (Quotes On Janmashtami In Hindi)

भगवान श्रीकृष्ण के अनमोल वचन हमारे जीवन को सही दिशा में प्रेरित करते हैं। उनके उपदेश हमें सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

श्री कृष्ण कहते हैं कि फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।


श्री कृष्ण कहते हैं कि जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।


श्री कृष्ण कहते हैं कि मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।


श्री कृष्ण कहते हैं कि मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।


शुभ जन्माष्टमी इन हिंदी (Shubh Janmashtami In Hindi)

खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो, जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ, मैं आपके साथ जन्माष्टमी पर्व के रंगों को चुनती हूँ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


आपके हौसले ही आपके सपनों की उड़ान बनें, सफलता आपके क़दमों के निशानों का पीछा करे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


सुकून से रह पाए आप भागदौड़ भरे जीवन में, आपकी कामयाबी के किस्से ज़माने को प्रेरित करें।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस हिंदी में (Krishna Janmashtami Status In Hindi)

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।


बाल रूप है सबको भाया, माखन चोर वो कहलाया
आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया
झूम उठे हैं सब खुशी से, देखो मुरली वाला आया।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार।
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार।


हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी इन हिंदी (Happy Krishna Janmashtami In Hindi)

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।


हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने
जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


यशोदा के घर लल्ला, माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी, गोकुल में खुशियां छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया, नंद फूले न समायो रे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर, वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला, वो मुरली मनोहर आने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


Janmashtami WhatsApp Status In Hindi

  1. माखन चोर नन्द किशोर,
    बांधी जिसने प्रीत की डोर,
    हरे कृष्ण हरे मुरारी,
    पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
    आओ उनके गुण गाएं
    सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं।

  2. माखन चुराकर जिसने खाया,
    बंसी बजाकर जिसने नचाया,
    ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
    श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Shri Krishna Janmashtami Wishes

  1. कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
    हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
    Happy Krishna Janmashtami

  2. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
    दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
    कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
    उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

  3. लोगों की रक्षा करने,
    एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
    उसी कन्हैया की याद दिलाने,
    जन्माष्टमी का पावन दिन आया।

यह भी पढ़े 

टिप्पणियाँ