श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दिल से भेजें ये खास शुभकामनाएं और संदेश- Send these special wishes and messages from the heart on Shri Krishna Janmashtami

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दिल से भेजें ये खास शुभकामनाएं और संदेश

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, एक महत्वपूर्ण और पावन दिन है। इस अवसर पर, भक्त अपने प्रियजनों के साथ प्रेम, भक्ति और आशीर्वाद बांटते हैं। यहां हमने आपके लिए कुछ सुंदर और अर्थपूर्ण शुभकामनाएं और संदेश चुने हैं, जिन्हें आप इस जन्माष्टमी पर साझा कर सकते हैं।


Happy Janmashtami Wishes:

  1. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
    मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
    राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
    मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

  2. राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
    क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।
    Happy Janmashtami

  3. पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे!
    ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे!!
    कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

  4. रंग बदलती दूनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार,
    दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
    Happy Janmashtami

  5. माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
    आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  6. हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
    एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले।
    Happy Janmashtami

  7. माखन चुराकर जिसने खाया,
    बंसी बजाकर जिसने नचाया,
    ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  8. कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
    जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े ही नहीं।
    Happy Janmashtami

  9. माखन -चोर नन्द -किशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर,
    हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
    आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  10. किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
    मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।
    Happy Janmashtami

  11. जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
    वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
    Happy Janmashtami

  12. मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
    मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है
    Happy Janmashtami

  13. जय हो मुरली धर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की।
    Happy Janmashtami

  14. श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
    हे नाथ नारायण वासुदेव…!!
    Happy Janmashtami

  15. हरे कृष्ण हरे मुरारी,
    पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
    आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!
    Happy Shree Krishna Janmashtami

  16. मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
    राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.।
    Happy Janmashtami

  17. कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
    हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।
    Happy Krishna Janmashtami

  18. एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
    जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
    Happy Janmashtami

  19. कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम है
    ऐसे श्री कृष्ण भगवन को हम सब का प्रणाम
    Happy Janmashtami

  20. प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
    प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
    Happy Krishna Janmashtami

  21. इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
    और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
    Krishna Janmashtami

  22. कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
    अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो।
    कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

  23. जानते हो कृष्ण, क्यूं तुम पर हमें गुरुर हैं,
    क्यूंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।
    Krishna Janmashtami

  24. वाह रे मेरे साँवरे,
    तू और तेरा इश्क,
    जो तुझे जान ले,
    तू उसी की जान ले।
    राधे राधे

Conclusion:

इन शुभकामनाओं और संदेशों के साथ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर, आप अपने प्रियजनों के साथ प्रेम और आनंद बांट सकते हैं। राधे-कृष्ण का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे। जय श्रीकृष्ण!

यह भी पढ़े 

टिप्पणियाँ