श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की 5 बेहतरीन शुभकामनाएं: अपनों के लिए विशेष संदेश - Send these 5 sacred messages for your loved ones on Janmashtami

जन्माष्टमी पर अपनों के लिए भेजें ये 5 पावन संदेश

    जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पावन पर्व, पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर, अपनों को शुभकामनाएं भेजकर उनके जीवन में खुशियों की बहार लाएं। यहां हमने आपके लिए 5 बेहतरीन शुभकामनाएं चुनी हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं। ये संदेश न केवल आपकी भावनाओं को व्यक्त करेंगे, बल्कि राधे-कृष्ण का आशीर्वाद भी दिलाएंगे।


कृष्ण के कदमों पर कदम बढ़ाते चलो,
 अब मुरली की धुन पे गुनगुनाते चलो। 
राधा की भक्ति में लीन हो जाओ, 
और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाते चलो।

राधा की चाहत है कृष्णा, 
उनके दिल की विरासत है कृष्णा, 
चाहे कितना भी रास रचा लें, 
फिर भी दुनिया कहे 'कृष्णा-कृष्णा'। 
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!


कृष्णा की महिमा, गोपियों का प्यार, 
माखन का स्वाद और मुरली की तान,
 ये है कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार। 
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएँ!


नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। 
हाँथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
 श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!


गोपियों के संग गोपाल, माखन चुराने आए नंदलाल, 
गोकुल में मची है धूम, कृष्णा जन्में ले आए खुशियों का पैगाम। 
हैप्पी जन्माष्टमी!


कन्हैया की महिमा, गोपियों का प्यार, मुरली की धुन और माखन की मिठास, 
जनम जनम से मनाएं हम सब, श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार। 
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


राधे-कृष्ण का संग, लगे प्यारा हर पल, 
जन्माष्टमी का ये पर्व, लाए खुशियों का पल। 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!


माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, 
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया। 
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, 
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। 
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!

गोकुल में जो करे निवास, गोकुल में जो करे निवास, वो है नंदलाल, 
मुरली जिसका मधुर संगीत, वही है मेरा कान्हा प्यारा। 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्माष्टमी पर उद्धरण और शायरी (हैशटैग्स के साथ)

1.
राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
.. राधे – राधे।
Happy Janmashtmi
#राधे #जन्माष्टमी #Bihari #HappyJanmashtami



2.
कान्हा!! ओ ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार…
ओ !! कान्हा।
… मोहे चाकर समझ निहार।
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार ….
#कान्हा #जन्माष्टमी #HappyJanmashtami

3.
टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
Happy Janmashtami
#माखन #राधा #मोहन #HappyJanmashtami

4.
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव…!!
Happy Janmashtami
#श्रीकृष्णा #गोविन्द #मुरारी #HappyJanmashtami

5.
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।
Happy Janmashtami
#मुरली #कृष्ण #जन्माष्टमी #HappyJanmashtami

6.
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई,
जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
#गिरधर #गोपाल #मोरमुकुट #HappyJanmashtami

7.
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा
 आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
Jai Shree Krishna.
#जन्माष्टमी #श्रीकृष्णा #JaiShreeKrishna

8.
मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल.
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोलकर जय श्रीकृष्णा बोल।
Happy Janmashtami!
#नंदलाल #जन्माष्टमी #HappyJanmashtami

यह भी पढ़े 

टिप्पणियाँ